जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
तहसीलदार द्वारा बकायादारों की सूची जारी
बुरहानपुर-/ 15 मार्च 2016/- कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार परिवर्तित भू-राजस्व एवं प्रीमियम के बकायादारों से वसूली की जाना है। तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार ने बताया कि जिन बकायदारों की सूची जिनकी चल संपत्ति कुर्की हेतु आदेश जारी किये गये है। जिनमें एमागिर्द निवासी श्री मोहम्मद जाकीर पिता मोहम्मद युसुफ पर 1,73,300/-रूपये, मोहम्मद युनुस पिता मोहम्मद युसुफ पर 1,23,296/-, राशिदअली पिता साबीरअली 91,533/-, प्रशांत भास्कर चौधरी 1,28,647/-, सैयद तारिक पिता सैयद फरीद 1,42,521/-, मोहम्मद एजाज पिता मोहम्मद इसराक 37,130/-, मोहम्मद फहीम पिता मोहम्मद इस्माइल 31,325/-, अब्दुल रहमान पिता अब्दुल हलाल 27,798/-, सैयद रेहान पिता सैयद हनीफ 28,610/-, राधाकृषण डेवलपर्स एण्ड बिल्डर्स पवन कुमार बंजरगलाल लाड़ 2,61,838/-, राज पिता रामनिवास कापड़िया 63,090/- और शेख कलीम पिता शेख बिस्मिल्ला 3,28,194/-शामिल है।
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक 17 मार्च को
बुरहानपुर-/ 15 मार्च 2016/- अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा डी.एल.आर.सी. एवं जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक 17 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में संपन्न होगी। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। इस दौरान शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में विभाग द्वारा प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा की जावेगी। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री महेश कुमार मित्तल ने बताया कि बैठक में संबंधित अधिकारियों एवं बैंक शाखा प्रबंधकों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थिति रहने के निर्देष दिये है।
श्रम विभाग द्वारा वाहन निविदा दरें आमंत्रित
बुरहानपुर-/ 15 मार्च 2016/-श्रमपदाधिकारी कार्यालय में नियत शर्तो के अधीन मासिक किराये पर वाहन अनुबंध किया जाना है। इस हेतु सील बंद निविदाऐं 21 मार्च 2016 दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित की गई है। इच्छुक वाहन स्वामी अनुबंधित वाहन के लिए अपनी इंडिका विस्टा अथवा समकक्ष वाहन स्वामी निविदाएंे प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी श्रम पदाधिकारी कार्यालय बुरहानपुर से कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।
साक्षर भारत योजनान्तर्गत परीक्षा संबंधी बैठक आयोजित
बुरहानपुर-/ 15 मार्च 2016/- साक्षर भारत योजनान्तर्गत जिले में 20 मार्च 2016 को राष्ट्र स्तरीय साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव द्वारा विकासखण्ड समन्वयकों एवं नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक ली गई। उन्होनें नवसाक्षरों को अधिक से अधिक परीक्षा में सम्मिलित कराने की बात कही। ताकि नवसाक्षर आर्थिक रूप से सुदृढ होकर अपना परिवार में योगदान दे सके। बैठक में जिला प्रौढ़ षिक्षा अधिकारी श्री विवेक कुमार कोपरकर रहे। श्री कोपरकर ने बताया कि वर्तमान में साक्षर भारत योजनान्तर्गत चयनित प्रेरकों द्वारा घर-घर जाकर नवसाक्षरों का चिन्हांकन कर उन्हें 20 मार्च की परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। यह परीक्षा 3 घण्टे की होगी। नवसाक्षर अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केन्द्र पर आ सकते है। परीक्षा केन्द्र पर प्रष्न पत्र, बॉलपेन एवं नामांकन पत्रक प्रदाय किया जायेगा। इस हेतु समस्त केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू संचालन हो पर्यवेक्षक एवं मूल्यांकन दलों का गठन किया गया है।
No comments:
Post a Comment