Friday, 18 March 2016

JANSAMPARK NEWS 17-3-16

कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता हेतु परिसर दूत किये नियुक्त 
निर्वाचन प्रक्रिया में शिक्षित करने एवं प्रेरणा देने में सक्रिय भूमिका निभायेगें 
बुरहानपुर | 17-मार्च-2016
 राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकाय एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत् पुनरीक्षण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने मतदाता जागरूकता के लिए परिसर दूतो को नियुक्त किया है। जो कि मतदाताओं को जागरूक करने सक्रिय सहभागिता निभायेगें। 
    इस दौरान कलेक्टर ने पं.जवाहरलाल नेहरू शा.महाविद्यालय नेपानगर के श्री दिगम्बर काटे मो.नं. 97134-08909, पं.जवाहरलाल नेहरू शा.महाविद्यालय नेपानगर कु.पूर्णिमा अडकमोल मो.नं.88716-18018, शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय श्री दीपक गढ़वाल मो.नं.99268-26116, शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कु. चांदनी कुशवाह मो.नं.83492-53586, शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर के श्री अजय तरूण कुमार मो.नं. 78287-35368 और शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर की कु.संगीता पाटील मो.नं. 74152-65057 को नियुक्त किया है। यह परिसर दूत विद्यार्थियों, शिक्षकों, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा उनके परिवारों के सदस्यों, जो कि पंजीकृत मतदाता नहीं हैं। उन्हें चिन्हित करेगा एवं उनकी पंजीकरण करवाएगें। मतदाता पंजीकरण हेतु समस्त अपंजीकृत नागरिको को पंजीकरण का फार्म भरने एवं प्रक्रिया से अवगत कराने में समन्वयक एवं सुविधाप्रदाता की भूमिका निभायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे विशेष पंजीकरण अभियान में उनका सहयोग भी करेंगे। साथ ही महाविद्यालय परिसर में विभिन्न अपंजीकृत मतदाताओं को पंजीकरण, संसोधन, निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराएगें। कम मतदान एवं मतदाता पंजीकरण वाले क्षेत्रों को चिन्हित करना एवं स्वयं तथा प्राधिकृत कर्मचारियों के माध्यम से पंजीकरण योजना बनाना। संस्थान परिसर में स्लोगन, पोस्टर, मेकिंग, वाद-विवाद, निबंध, जिंगल लेखन, गीत लेखन, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगे। मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों के संचालन हेतु सक्रिय सदस्यों का एक दल बनायेंगे। स्कॉउड एवं गाईड, राष्ट्रीय सेवा योजना (छै) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) आदि संगठनों के साथ समन्वय कर मतदाता पंजीकरण में उनका सहयोग प्राप्त करेगें। संस्था परिवार, स्थानीय स्तर पर मतदाता पंजीकरण फार्म को भरवाने एवं उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में शिक्षित करने एवं प्रेरणा देने में पूर्ण भूमिका निभायेगें।
कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आज

बुरहानपुर | 17-मार्च-2016
आगामी दिवसों में होली एवं धूलेण्डी का त्यौहार मनाया जायेगा। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक आज सायंकाल 4.30 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। उक्त जानकारी अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर श्री के.आर..बड़ोले ने दी।
एसिड विक्रय हेतु विक्रेता को अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य 

बुरहानपुर | 17-मार्च-2016
 राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में एसिड विक्रय हेतु विक्रेताओं को लायसेंस लेना अनिवार्य है। शासन ने जिले में एसिड से हमले की घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने विष (मध्य प्रदेश) नियम 1960 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति प्रदाय के लिए जिला दण्डाधिकारी को अधिकृत किया है। 
    इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने लायसेंसधारी को परमिट जारी करने के लिये संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को दायित्व सौंपा है। बिना अनुज्ञप्ति के विषों/एसिड विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने बुरहानपुर और नेपानगर एसडीएम को अधिकृत अधिकृत किया गया है। एसिड लायसेंस प्राप्त करने हेतु एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। कलेक्टर ने समस्त जिलेवासियों से अवैध विक्रेताओं से एसिड क्रय ना करने की अपील की है। उन्होनें कहा कि यदि कोई अवैध एसिड का विक्रय करता है तो उसकी सूचना तत्काल अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर दूरभाष क्रमांक 07325-254321 और अनुविभागीय दण्डाधिकारी नेपानगर के दूरभाष नंबर 07325-223397 एवं कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुरहानपुर के दूरभाष नंबर 07325-242042 पर दे सकते है। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...