ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का प्रशिक्षण |
बुरहानपुर | 16-मार्च-2016 |
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना शाहपुर के शिवमंगल परिसर भवन में समेकित बाल संरक्षण योजना अंर्तगत गठित ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी श्री आशु पटेल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को किशोर न्याय अधिनियम, समेकित बाल संरक्षण योजना एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की। समेकित बाल संरक्षण योजनार्तगत 0-18 वर्ष तक आयु के विधि विरोधी एवं देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों हेतु संरक्षण पुर्नवास की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत इन बालकों के कल्याण हेतु गैर संस्थागत देखभाल जिसमें दत्तक ग्रहण, फोस्टर केयर, स्पोंशरशिप, योजनाओं एवं संस्थागत देखभाल में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों हेतु शिशु ग्रह बाल गृह, आश्रय गृह खुला आश्रय गृह एवं विधि विरोधी बालकों हेतु संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह कि स्थापना की गई है। इन बालकों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर समाज की मुख्य धारा से जोडने हेतु पश्चातर्वति गृह की स्थापना भी की गई है। जिला स्तर पर देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के मामलों के सुनवाई हेतु बाल कल्याण समिति एवं विधि विवादित बालको के मामलों की सुनवाई हेतु किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है। साथ ही जो अभिभावक कोई बच्चा दत्तक ग्रहण पर प्राप्त करने चाहते है तो वह केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण (कारा) पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। साथ ही विशेष किशोर पुलिस इकाई के कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 पोक्सों एक्ट की जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि इस अधिनियम के अंर्तगत बालक एवं बालिका को दोनो को संरक्षण प्रदान किया गया है। इस अधिनियम के अंर्तगत बच्चों को लैंगिक हमला, लैंगिक उत्पीडन, एवं अश्लील साहित्य, से सुरक्षा प्रदान की गई है। इस तरह के मामलों की रिर्पोट विशेष किशोर पुलिस इकाई, स्थानीय पुलिस थाना में कि जा सकती हैं। इन मामलो की सुनवाई हेतु विशेष न्यायलय के स्थापना का प्रवधान है। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी श्रीमति मंगला दुबे, परियोजना समन्वयक सुश्री विनीता नागपुनिया, संरक्षण अधिकारी श्री विष्णुकांत दुबे एवं आंगनवाडी कार्यककर्ता एवं शौर्यादल के सदस्य उपस्थित थे।
|
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता एवं स्वच्छता सप्ताह 16 से 22 तक मनाया जायेगा |
प्रचार एवं जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना |
बुरहानपुर | 16-मार्च-2016 |
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय पेयजल जागरूकता एवं स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 16 से 22 मार्च 2016 तक मनाया जायेगा। कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला ने प्रचार एवं जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सप्ताह के दौरान यह रथ दोनो विकासखण्डों के ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणों को पेयजल शुद्धता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा।
कार्यक्रम में श्री तारवाला ने पूर्व वर्ष में आयोजित राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की। साथ ही उन्होनें शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया तथा जिले के ग्रामवासियों को पेयजल शुद्धता एवं स्वच्छता हेतु जागरूक करने के लिये प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व बताया। कार्यक्रम में नेपानगर सहायक यंत्री श्री संजय दवे ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों को कार्यक्रम में रूचि लेकर सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु आव्हान किया। वही बुरहानपुर सहायक यंत्री श्री गंगासिंह रावत ने राष्ट्रीय जागरूकता सप्ताह ग्रामीण क्षेत्र के लिये जागरूक करने हेतु सफलत माध्यम बताया। आईईसी जिला सलाहकार श्री राजेश कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को विस्तारपूर्वक बताते हुए सभी अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न ग्रामों से पधारे जनप्रतिनिधियों को आवश्यक सामग्री जैसे पेम्पलेट, पोस्टर, लिफलेट आदि वितरित कर जागरूकता रथ द्वारा सप्ताह भर के कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मानव संसाधन विकास जिला सलाहकार श्री विजय कुमार गोरे द्वारा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में ध्यान देने योग्य प्रमुख बातों का उल्लेख करते हुए उक्त कार्यक्रम के महत्व, उपयोगिता व भ्रमण दौरान पूर्ण ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से जिले के प्रत्येक ग्राम तक पेयजल शुद्धता व स्वच्छता का संदेश पहुंचाने की अपील की। उन्होनें बताया कि विभाग जागरूकता सप्ताह के दौरान अन्य विभागों से सहयोग व समन्वय स्थापित करें। इस अवसर पर उपयंत्री श्री हमीद खान, श्री जोगीलाल बिल्लोरे, बलराम सिंह पनरे, श्री विष्णु मुजाल्दा, बुरहानपुर विकासखण्ड समन्वयक श्री जितेन्द्र ठाकरे, नेपानगर श्री निलेश बोर्डे, श्री योगेश पातरीकर, श्री रमेश महाजन, श्री दिनेश तिवारी, श्री खिलेन्द्र राणा व अन्य हैण्डपंप तकनीशियन एवं खामनी सरपंच श्री लक्ष्मण सीताराम एवं सचिव श्री शैलेन्द्र पाटील सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
|
कृषि उपकरण एवं सिंचाई यंत्रों के लिये ऑनलाइन पंजीयन 30 तक स्वीकार | ||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 16-मार्च-2016 | ||||||||||||||||||
राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा ऑनलाइन पंजीयन की तिथि में संशोधन किया गया है। इस दौरान अब 30 मार्च 2016 तक किसान भाई विभाग की वेबसाइट osclkbZM www.mpfts@mp.gov.in पर अपना पंजीयन करा सकते है।
उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन के व्दारा कृषक भाई स्प्रिंक्लर, स्प्रिंक्लर रेनगन, पाईप लाईन, कृषि यंत्र, रोटावेटर, पावर टिलर, ड्रिप, रीपर, रीपर कम बाइन्डर, ट्रेक्टर, डिजल/ विद्युत पंप आदि उपकरण विभाग से प्राप्त कर सकते है। इसके लिये उन्हें उक्त वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन के लिये किसानों को अपने साथ आवष्यक दस्तावेज पासपोर्ट साईज का फोटो, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड, वोटरकार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति बैक खाता नंबर एवं आय.एफ.एस.सी. कोड सहित, खसरा दस्तावेज व जाति प्रमाण पत्र (अजजा/ अजा किसानों के लिए जाति प्रमाणपत्र) अनिवार्य है तथा शक्तिचलित यंत्र के लिए ट्रेक्टर के पंजीयन पत्र भी साथ में प्रस्तुत करना होगा। इच्छुक कृषक ऑनलाइन आवेदन एवं पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर निर्धारित शुल्क जमा कर अथवा एम.पी. फारमर्स सब्सिडी ट्रेकिंग सिस्टम पोर्टल पर स्वयं के द्वारा निःशुल्क भी किया जा सकता है। आवेदन के समय हितग्राहियों को स्वयं का अथवा परिवार का मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिया जाना अनिवार्य है। जिससे की मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से किसानों को पंजीयन व अन्य सूचना भेजी जा सकें। पंजीयन होने के पश्चात किसान को एक युनिक आई.डी. नंबर दिया जायेगा। आवेदन पत्र लक्ष्य से अधिक संख्या में प्राप्त होने पर राज्य स्तर पर लॉटरी (कम्प्युटरीकृत प्रणाली) द्वारा चयन किया जायेगा।
|
No comments:
Post a Comment