Tuesday 22 March 2016

JANSAMPARK NEWS 21-3-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.

समाचार 

जिले में तीन रेत खदानों की ई-ऑक्शन से नीलामी 6 अप्रैल को 

बुरहानपुर-/ 21 मार्च 2016/ - जिले के अंतर्गत गौण खनिज रेत की 03 खदाने बसाड़, जैनाबाद-जैसिंगपुरा एवं बोरगांवखुर्द की ई-नीलामी के माध्यम से 6 अप्रैल 2016 को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक की जाना है। जिसकी ई.एम.डी. राशि जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2016 सायंकाल 5 बजे तक निर्धारित की गई है। 
खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे ने बताया कि इच्छुक बोलीकर्ता किसी भी समय में ऑनलाईन पोर्टल ूूूण्उचमचतवबण्हवअण्पद एवं ीजजचरूध्ध्म्.ाींदरउचण्हवअण्पद पर विस्तृत सूचना एवं खदानवार जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही संबंधित खदान का अवलोकन किसी भी कार्यदिवस में किया जा सकता हैं।

समाचार 

ग्राम चापोरा में विधायक कप प्रतियोगिता संपन्न 

बुरहानपुर-/ 21 मार्च 2016/ -राज्य शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिलें में ‘‘विधायक कप‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिनों सेक्टर लाल बहादुर शास्त्री ग्राम पंचायत चापोरा में शास.सुभाष उ.मा.वि. में संपन्न हुई। 
इस अवसर पर कबड्डी खेल प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के 48 खिलाडीयों ने भाग लिया। इस दौरान अड़गाव, चापोरा, धामनगांव एवं बोरसल की टीमो के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें अड़गांव टीम विजेता एवं चापोरा उपविजेता रही। सेक्टर टीम की विजेता टीम 7 और 8 अप्रैल 2016 को स्थानीय नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में फायनल होगा। इस मौके पर सरपंच डॉ.दीपक चापोरकर, श्री शान्ताराम गावंडे, श्री योगेश महाजन, श्री मनोहर बोदडे़, विशाल पुन्नासे एवं खेल विभाग के श्री उमेश कोष्टा, श्री कमलेश जैसवाल, श्री दिनेश सागरे, श्री कुलदीप कौरव, श्री गौरव बर्वे एवं श्री कपिल महाजन उपस्थित थे। इसी प्रकार विधायक कप का अगला मैच सेक्टर ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता आज 22 मार्च को सेक्टर महात्मागांधी इच्छापुर शासकीय उ.मा.विद्यालय में सांयकाल 4 बजे से आयोजित होगा। इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता स्थल पर अपना पंजीयन कराकर भाग ले सकते है। 

टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
समाचार 

समय सीमा बैठक संपन्न 

शिविर लगाकर पात्रता पर्ची उपलब्ध करायें -श्रीमती सिंथिया 

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को 

दिये निर्देश 

बुरहानपुर-/ 21 मार्च 2016/ - अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बीपीएल पात्र परिवारों को शिविर लगाकर पात्रता पर्ची वितरित कराये, ताकि हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सकें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समय सीमा बैठक में दोनों जनपद सीईओें को दिये। उन्होनें आदेश देते कहा कि शेड््यूल बनाकर प्रतिदिन कम से कम 6 गांवों में शिविर लगाये। जिसमें खकनार और धुलकोट के ग्रामों में कैम्प लगाये। जिसमें एडीओ और पीसीओ को सम्मिलित करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा व डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
लंबित जनसुनवाई प्रकरणों में नाराजगी 
कलेक्टर ने जनसुनवाई प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की। इस दौरान जिन विभागों में लंबे समय से प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया। उन विभागों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फरवरी माह तक जनसुनवाई प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जाता है तो संबंधित विभाग प्रमुखों का मार्च माह का वेतन जारी ना करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिये। 

आईएफएमआईसी साफ्टवेयर में अधिकारियों/कर्मचारियों की एन्ट्री 

अनिवार्य करायें 

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन विभाग में अभी तक आईएफएमआईसी साफ्टवेयर में अधिकारियों/कर्मचारियों की एन्ट्री अपडेट नहीं की है। वे शीघ्रता से अधिकारियों व कर्मचारियों की एन्ट्री अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। उक्त साफ्टवेयर में कर्मचारियों की जानकारी जैसें पेन नंबर, आधार और मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य है। 

आधार पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी एवं शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग को आधार कार्ड पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से करवायें। कोई भी बच्चा आधार पंजीयन से ना छूटे। उन्होनें ई गवर्नेस प्रबंधक को समन्वय स्थापित कर कार्य में गति लाने के निर्देशित किया। बैठक में उन्होनें सीएम हेल्पलाईन, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति की भी समीक्षा की। जिला आपूर्ति अधिकारी को पीडीएस दुकानों से हितग्राहियों के बैंक अकाउंट और आधार नंबर संग्रहण करने निर्देशित किया। 

बजट आवंटन का अनिवार्यतः करें उपयोग

कलेक्टर ने जिले में प्राप्त बजट आवंटन की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को शत-प्रतिशत बजट व्यय सुुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी वर्ष हेतु बजट सीमा की एन्ट्री भी आईएफएमआईसी साफ्टवेयर में 25 मार्च तक करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में सभी निकाय प्रमुखों को विभिन्न सामाजिक पेंशनो के पात्र हितग्राहियों के फोटो, आधार नंबर, मोबाईल, बैंक खाता नंबर समग्र पोर्टल अवश्य अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। 


टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 1 और 2 

समाचार 

शेष मदिरा दुकानों की नीलामी आज 

बुरहानपुर-/ 21 मार्च 2016/ - जिले में निष्पादन से शेष रही 12 समूहों में सम्मिलित देशी मदिरा की 24 व विदेशी मदिरा की 14 दुकानें की नीलामी टेंडर के माध्यम से आज 22 मार्च दिन मंगलवार को कलेक्टेªट सभागृह में की जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिये जिला आबकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...