जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
कलेक्टेªट में वंदेमातरम् गायन कर कार्य की शुरूआत
बुरहानपुर -/01 मार्च 2016/- कलेक्ट्रेट कार्यालय में माह के पहले दिन 01 मार्च 2016 को वंदेमातरम् तथा मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। तत्पश्चात कार्यालयीन कार्य की शुरूवात हुई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, महाप्रबंधक श्री आर.एस.ठाकुर, जिला खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 01/196/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
आज धामनगांव, ईच्छापुर, आमगांव, नागझिरी और परेठा में
आयोजित होगी किसान सभा
बुरहानपुर/1 मार्च 2016/ राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभाओं का आयोजन प्रारंभ हो गया है। इसी कड़ी में आज बुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड के तहत 05 ग्राम पंचायतों में किसान सभाऐं होगी। इसमें कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण मसलों पर किसानों के साथ चर्चा की जाएगी। किसान सभा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मनरेगा में मेरा खेत-मेरी माटी, फसल चक्र परिवर्तन, कृषि वानिकी एवं कृषि उद्यानिकी को बढ़ावा आदि विषय शामिल हैं।
कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत किसान सभा आज 2 मार्च को धामनगांव में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी। वहीं दोपहर 3.30 बजे से ग्राम इच्छापुर में आयोजित की गई है। इसी कड़ी में खकनार विकासखण्ड के ग्राम आमगांव में प्रातः 8 बजे से, नागझिरी में दोपहर 2 बजे से और परेठा में दोपहर 2 बजे से किसान सभा आयोजित होगी।
क्रमांकः 02/197/सचिन/प्रशासन
No comments:
Post a Comment