Tuesday, 15 March 2016

JANSAMPARK NEWS 14-3-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.

समाचार 

समय सीमा बैठक संपन्न 

जिले में राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाये-श्रीमती सिंथिया  

कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिये निर्देश 

बुरहानपुर - ( 14 मार्च 2016 ) - जिले में लंबित पडे़ पीजीआर और जनसुनवाई प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से पूर्ण करें। यह निर्देश समय सीमा बैठक में उक्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि पीजीआर प्रकरणों तीन दिवस में निराकरण कर रिर्पोट प्रस्तुत करें। वहीं सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई संबंधी प्रकरणों निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, एसडीएम नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
कलेक्टर ने बैठक में सभी निकायो से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत क्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि सभी निकाय डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करवाकर चिन्हित स्थान पर डाले। उन्होनें नेपानगर सीएमओ से 10 दिवस में कार्ययोजना बनाकर घर-घर जाकर एवं दुकानदारों से कचरा संग्रहण करवाने की कार्यवाही कर सभी आमजन समुदाय को स्वच्छता हेतु प्रेरित भी करे। 
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों से कहा कि वे जब भी भ्रमण पर जाये तो पेयजल संबंधी व्यवस्था जरूर देखे। जहां पेयजल संबंधी समस्या आती है तो तत्काल संबंधित एसडीएम व जनपद सीईओ को अवगत कराये। जिससे समय पर पेयजल की समस्या का निराकरण किया जा सकें। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति और जनसंख्या रजिस्टर की समीक्षा की।  
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने बताया कि आबादी क्षेत्र में पट्टे संबंधी सर्वे कार्य किया जाना है। उन्होनें समस्त तहसीलदारों को इस कार्य के लिये टीम गठित करने के निर्देश दिये। जिसमें क्षेत्र के पटवारी, एडीओ व पीसीओ सम्मिलित रहेगे। उक्त कार्य की मॉनीटरिंग संबंधित एसडीएम करेंगें। तहसीलदारों से इसकी निर्धारित प्रारूप में साप्ताहिक रिपोर्ट सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्राप्त करेगें। कलेक्टर ने दोनो जनपद सीईओ को एस.सी./एस.टी बीपीएल परिवारो को पात्रता पर्ची उपलब्ध कराने हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिये। वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी को पीडीएस दुकानों से हितग्राहियों के बैंक अकाउंट और आधार नंबर संग्रहण करने निर्देशित किया। समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश दिये कि प्लानिंग कर शिविर लगाना सुनिश्चित करें। शिविर एक दिन पूर्व कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवायें।   
क्र-34/225/सचिन/प्रशासन

समाचार 

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज 

बुरहानपुर - ( 14 मार्च 2016 ) - सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज 15 मार्च को सांयकाल 5 बजे आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टोरेट सभागार में संपन्न होगी। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
क्र-35/226/सचिन/प्रशासन

समाचार 

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न 

बुरहानपुर - ( 14 मार्च 2016 ) - जिले में स्थित अचल संपत्तियों के गाइडलाईन मूल्य निर्धारित करने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, नेपानगर विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 
       जिला पंजीयक डॉ.अमरेश नायडु ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आगामी वर्ष 2016-17 के लिये संपत्ति की गाइडलाईन मूल्य निर्धारित किये गये। इस वर्ष पंजीयन विभाग द्वारा संपत्ति मूल्यों में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर संपूर्ण जिले की संपत्ति के मूल्यों को यथावत रखा गया है। इसमें लालबाग माल तथा एमागिर्द के कुछ क्षेत्रो के मूल्यों में 6 से 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। 
क्र-36/227/सचिन/पंजीयन

समाचार 

दलहन, तिलहन एवं फलों की खेती करके लाभ कमायें किसान भाई

ग्राम लोनी में किसान सभा संपन्न 

बुरहानपुर - ( 14 मार्च 2016 ) - राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम लोनी में किसानों को कृृषि से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर बारीकी से समझाया गया। यह किसान सभा पूर्व शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 
किसान सभा में श्रीमती चिटनीस ने कृषकों को खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसाय अपनाने की बात कही। उन्होनें कहा कि किसानो को अपने खेतों में मधुमक्खी पालन, बकरी पालन हेतु बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित किया जायें। श्रीमती चिटनीस ने किसानों धारवाड़ विधि से अरहर बोने के लिये आव्हान किया। अरहर की धारवाड़ विधि में दो बीजो को कागज के कप में मिट्टी भरकर डाले। लगभग एक माह बाद 5 बाई 3 फीट पर रोपण करके 25 दिन बाद ऊपर वाले शेेंडे तोड़कर एक माह बाद शाखाओं के शेंडे तोड़ दिया जाना चाहिए। जिससे पौधें में अधिक से अधिक शाखायें निकल जायें। आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मनरेगा में मेरा खेत-मेरी माटी, फसल चक्र परिवर्तन सहित अन्य विषयों पर किसानों को जानकारी दी। उद्यानिकी सहायक संचालक श्री आर.एन.तोमर ने किसानों से पॉली हाऊस, प्याज भण्डारण गृह पर चर्चा की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री गुलचंदसिंह बर्ने, आत्मा अध्यक्ष श्री रामदास पाटील, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष श्री संतोष महाजन, तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार, जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना योगेश महाजन, जनपद सदस्य श्री निवृत्तिगना व श्री प्रकाश लश्करें, सरपंच श्रीमती वंदना गोपाल चौधरी, पूर्व सरपंच श्री विठठल नारायण, उपसरपंच श्री संजय महाजन व बड़ी संख्या में किसान भाई सम्मिलित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज श्रीराम ने किया। 



क्र-37/228/सचिन/कृषि/फोटो 

समाचार 

बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियो ने स्कूली बच्चों को दी महापुरूषो की 

जानकारी 

बुरहानपुर - ( 14 मार्च 2016 ) - विकासखण्ड बुरहानपुर में समग्र स्वच्छता मिशन के तहत  ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में ग्रामीणों में जन-जागरूकता फैलाने के उद््देश्य से कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 
ग्राम सिरसोदा में मेंटर्स श्री दिनेश शंखपाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने स्थानीय विद्यालय में बच्चों को देश के महापुरूषों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर जाकर शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिये ग्रामीणों में जागरूकता फैलाई। विद्यार्थियों ने बताया कि खुले में शौच करने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों हो सकती है। इसलिये हमें खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने हेतु पहल करना होगी। इसके लिये अपने पड़ोसियों और परिजनों को भी बतायें। जिससे वे भी खुले में शौच करना बंद करें। वहीं स्कूली विद्यार्थियों को मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं उसके बचाव के उपाय भी बताये। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्रीमती मंगला दुबे, बीएसडब्ल्यू के विद्याथी सुश्री पूजा रायकवार, मोनीका महाजन, सुनंदा गावंडे सहित ग्रामीणजन और स्कूली छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहीं। 



क्र-38/229/सचिन/ज.अ.प./फोटो 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...