जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जनसुनवाई कार्यक्रम खकनार विकासखण्ड में आज
बुरहानपुर/7 मार्च 2016/- राज्य शासन द्वारा प्रायोजित जनसुनवाई आज 8 मार्च को खकनार विकासखण्ड के तहत जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित की गई है। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की उपस्थिति में संपन्न होगी। जिसमें आवेदको की समस्या, मांग संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
इसी प्रकार प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक आज 8 मार्च को प्रातः 9.30 बजे कलेक्टेªट सभागृह में आयोजित की गई है। वहीं जिला स्तर पर जनसुनवाई प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागृह में संपन्न होगी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल आवेदकों की समस्याऐं सुनेंगे।
क्रमांकः 18/213/सचिन/प्रशासन
समाचार
वन अधिकार अधिनियम के तहत चरणबद्ध कार्यक्रम जारी
बुरहानपुर/7 मार्च 2016/- वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन भूमि पर कब्जा वन निवासियों को वन अधिकारों की मान्यता प्रदान करने की कार्यवाही वर्ष 2008 से की जा रही है। इस हेतु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाये गये है।
आदिवासी विकास विभाग प्रभारी सहायक आयुक्त श्री अरूण महाजन ने बताया कि इसी कड़ी में निरस्त दावों का पुनः 24 फरवरी 2016 शबरी माता जयंती से 30 जून 2016 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु शासन द्वारा चरणबद्ध कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसे ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा कर कोटवारों द्वारा मुनादी की जा रही है।
यह है चरणबद्ध कार्यक्रम
वन अधिकार के निरस्त दावों का पुनः परीक्षण एवं नवीन दावे प्राप्त करने विशेष अभियान के तहत चरणबद्ध कार्यक्रम में किये जाने वाले कार्य जिनमें -
ऽ 15 मार्च तक विभिन्न स्तरों से निरस्त हुए दावों की उपखण्डवार एवं कारणवार सूची तैयार करना।
ऽ 16 से 20 मार्च 2016 तक जिला स्तरीय छानबीन समिति द्वारा निरस्त दावों की उपखण्डवार एवं कारणवार सूची तथा निरस्त दावे उपखण्ड स्तरीय समिति को उपलब्ध कराना।
ऽ 21 से 31 मार्च तक उपखण्ड स्तरीय छानबीन समिति द्वारा निरस्त दावो की कारणवार सूची एवं निरस्त दावे ग्राम पंचायत स्तरीय छानबीन समिति को उपलब्ध कराना।
ऽ एक मार्च से 30 अप्रैल 2016 तक दावा प्रस्तुत करने से वंचित दावेदारों से नवीन दावे प्राप्त करना तथा दावों का स्थल सत्यापन कार्य पूर्ण करना।
ऽ एक मई से 10 मई तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन एवं निरस्त तथा नवीन दावें संबंधी संकल्प पारित करना।
ऽ 11 मई से 30 मई तक उपखण्ड स्तरीय समिति द्वारा संकल्प पारित करना।
ऽ एक जून से 10 जून 2016 तक जिला स्तरीय समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
ऽ और 11 जून से 30 जून 2016 तक निरस्त दावों के पुनःपरीक्षण में पात्र पाये गये तथा प्राप्त नवीन दावों के पात्र दावेदारों को प्रमाण पत्र वितरित करना।
क्रमांकः 19/214/सचिन/आ.वि.
समाचार
राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष श्री आर्य 10 को बुरहानपुर
आयेगें
बुरहानपुर/7 मार्च 2016/- म.प्र.राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र आर्य 10 मार्च को बुरहानपुर आयेगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री आर्य 10 मार्च को प्रातः 9 बजे से खण्डवा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बुरहानपुर पहुंचंेगे। वे दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागृह में समीक्षा बैठक लेंगे। साथ ही वे कार्यो का स्थल निरीक्षण करने के बाद रात्रि विश्राम कर 11 मार्च को प्रातः 10 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
क्रमांकः 20/215/सचिन/आ.वि.
No comments:
Post a Comment