Saturday 19 March 2016

JANSAMPARK NEWS 19-3-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.

समाचार 

डी.एल.आर.सी./डी.एल.सी.सी. की बैठक संपन्न 

हितग्राही व रोजगारमूलक योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें 

बुरहानपुर-/ 19 मार्च 2016/- अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा डी.एल.आर.सी. एवं जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में गत दिनों आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा की गई। इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक सहायक महाप्रबंधक श्री एस.के.चौहान, नाबार्ड खण्डवा एजीएम श्री मनोज व्ही. पाटील, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री महेश कुमार मित्तल सहित जिले के बैंकर्स व समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्रीमती सिंिथया ने एलबीआर डाटा अपडेशन की गहनता से समीक्षा की। जिसमें कुछ बैंकों के डाटा अपडेशन नही होने के कारण उन्होनें नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें बैंकर्स को हितग्राही व रोजगारमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश दिये। वहीं श्री चौहान ने सीडी रेसो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन बैंको की सीडी रेसो 60 प्रतिशत से कम है। वे मार्च तिमाही में निर्धारित मापदण्ड तक पूर्ण कर ले। वहीं कृषि ऋण की समीक्षा करते हुए श्री चौहान ने कहा कि कृषि वित्त पोषण शाखा के कुल अग्रिम 18 प्रतिशत न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड के स्तर पर लाना सुनिश्चित करें। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 1 

स्कूली विद्यार्थी बनाये महापुरूषों के जीवन को अपना आदर्श 

ग्राम हतनूर में महापुरूषों के जीवन की दी जानकारी 

बुरहानपुर-/ 19 मार्च 2016/-  मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित समाजकार्य में स्नातक पाठ्यक्रम के तहत विद्यार्थी श्री राजू माझी को प्रदत्त ग्राम प्रयोगशाला ग्राम हतनूर में विकासखण्ड समन्वयक एवं मेंटर्स श्री महेश कुमार खराडे़ के निर्देशानुसार पूरे माह मार्च में महापुरूषों के जीवन एवं राष्ट्र के लिये दिये गये योगदान एवं उनके महत्व के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। श्री माझी द्वारा बताया कि स्वामी विवेकानंद जी वो महापुरूष है जिनका नाम आते ही मन में श्रद्धा और स्फूर्ति दोनों का संचार होता है। श्रद्धा इसलिये, क्योंकि उन्होंने भारत के नैतिक एवं जीवन मूल्यों को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाया और स्फूर्ति इसलिये क्योंकि इन मूल्यों से जीवन को एक नई दिशा मिलती है। 12 जनवरी को पूरे भारत में स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद जी चाहते थे कि शिक्षा ऐसी हो जिससे बालक का शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक विकास हो सके। बालक के चरित्र का निर्माण हो, मन का विकास हो, बुद्धि विकसित हो तथा बालक आत्मनिर्भन बने। बालक एवं बालिकाओं दोनों को समान शिक्षा देनी चाहिए। धार्मिक शिक्षा, पुस्तकों द्वारा न देकर आचरण एवं संस्कारों द्वारा देनी चाहिए। शिक्षा, गुरू गृह में प्राप्त की जा सकती है। शिक्षक एवं छात्र का सम्बन्ध अधिक से अधिक निकट का होना चाहिए। श्री माझी ने छात्र/छात्राओं को बताया कि हमें अपने जीवन में योग व ध्यान के लिये प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए। जिससे कि हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके। इसी प्रकार ग्राम मोहम्मदपुरा में तिलोत्तमा महाजन ने भी महापुरूषों के बारे स्कूली विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानपाठक श्री चुन्नीलाल उपाध्याय, श्री कैलाश कोटवे एवं श्रीमती सुरेखा सरोदे, बीएसडब्ल्यू के अन्य छात्र कु. ऐश्विनी वानखेड़े, रजनी ज्ञानी सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राऐं मौजूद उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 2

समाचार

खकनार में ग्राम बाल संरक्षण समिति सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न

बुरहानपुर-/ 19  मार्च 2016/- कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत खकनार सभागृह में समेकित बाल संरक्षण योजना अंर्तगत गठित ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में बाल संरक्षण अधिकारी श्री आशु पटेल ने प्रतिभागियों को किशोर न्याय अधिनियम, समेकित बाल संरक्षण योजना एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए समिति सदस्यों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने विधि विवादित तथा देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के लिये शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होनें शासन की अनमोल वेबसाईट के संबंध में भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में खकनार के विभिन्न ग्रामों के बाल संरक्षण समिति के सदस्य, शौर्यादल तथा आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 3 ओर 4 


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...