स्थापना दिवस के अवसर पर 2 को कुष्ती और 3 नवम्बर को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी
बुरहानपुर/29 अक्टूबर 2017/- जिलें में एक नवम्बर को स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा हैं। इस अवसर पर 2 नवम्बर को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन एवं 3 नवम्बर 2017 को कबड्डी (पुरूष-महिला वर्ग) के लिये खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। कुश्ती खेल में 14 से 19 वर्ष तक के बालक भाग ले सकेंगे। जिसमें वजन 40, 45, 50, 55, 60, 66, 74, 84 एवं 84 किग्रा से अधिक वजन के खिलाडी भाग ले सकेंगे। इनके वजन प्रातः 09 बजे आयोजन स्थल पर लिये जायेंगे। कुश्ती प्रतियोगता दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी। कबड्डी खेल प्रतियोगिता हेतु (पुरूष-महिला वर्ग) में आयु सीमा 31 दिसम्बर 2017 को 25 वर्ष से अधिक नहीं रहेगी। कबड्डी प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे से प्रांरभ की जावेगी।
31 अक्टूबर तक सूची एवं आवष्यक दस्तावेज जमा करें
विस्तृत जानकारी जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने दी। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाडीयों को नगद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र एवं ट्राफी मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी संस्था प्रमुख के माध्यम से सूची सत्यापित कर एवं अंकसूची/आधार कार्ड के साथ संलग्न कर 31 अक्टूबर 2017 तक कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग कक्ष क्रमांक 67 बहादरपुर रोड कार्यालयीन समय में जमा कराना अनिवार्य होगी। सभी संबंधित को निर्देशित किया जाता है कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी जिम्मेदार कर्मचारी के साथ भेजना सुनिश्चित करें।