जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टेªट में वंदेमातरम् गायन कर कार्य प्रारंभ
बुरहानपुर (1 दिसम्बर) - राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय में वंदेमातरम् तथा मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। तत्पश्चात कार्यालयीन कार्य प्रारंभ हुआ।
इस प्रायोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया उपस्थित रही। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा व डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
टीपः-फोटोग्राम संलग्न क्र. -1 शामिल है।
------
क्रमांक-1/1009/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
विष्व एड्स दिवस अवसर पर एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न
बुरहानपुर (1 दिसम्बर) - शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में आज एक दिसम्बर 2015 विष्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर डॉ. चंदन गुप्ता ने एड्स की बिमारी के मूलभूत कारण जैसे असुरक्षित तरिके से एच.आई.वी. वायरस से ग्रसित व्यक्ति का खून स्वस्थ्य व्यक्ति को चडाने से, असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, एच.आई.वी. वायरस से ग्रसित माता से नवजात षिषु में आदि मुख्य कारणो पर विस्तार से प्रकाष डाला। उन्होनें बताया कि किडनी, हार्ट, लीवर ट्रान्सप्लान्ट में भी मरीज के एच.आई.वी. पॉजीटेव होने की संभावना हो सकती है। कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में समय मंे हमारा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेष में एड्स पीढ़ितों की संख्या की दृष्टि से 12 वे से 8 वे पायदान पर आ गया है। यहा पर विभिन्न समय-समय पर चिकित्सा षिविरो में एच.आई.वी. आयरस की जॉच होने से लोगो में एड्स के प्रति जागरूक्ता बडी है। यही सावधानी एवं जागरूक्ता का परिणाम है कि जहॉ पिछले वर्ष जिले मंे पिडितो की संख्या 118 थी। वही इस वर्ष यह घटकर 55 हो गयी। अतः हमारे नौ जवान युवक युवतियॉ सावधानी रखकर ही एड्स की भयावह बिमारी से बच सकते है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रफीक अंसारी ने किया एवं आभार कु. सोनल विवरेकर ने माना। इस मौके पर प्रो. भरत कुमार मीणा, डॉ. प्रमोद चौधरी, डॉ. रफीक अंसारी, डॉ. प्रमोद गुप्ता, श्री त्रिदीप कुलकर्णी, दुर्गेष सराठे, अंकीत चौहान एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-2
------
क्रमांक-2/1010/2015 सचिन/उच्च शिक्षा/फोटो
समाचार
नेशनल लोक अदालत पूर्व तैयारी संबंधी बैठक 3 को
कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के दिये निर्देश
बुरहानपुर (1 दिसम्बर) - आगामी 12 दिसम्बर 2015 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। यह राष्ट्र स्तरीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुरहानपुर जिला व तहसील मुख्यालय पर आयोजित की गई है। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणो का निराकरण करने आवश्यक तैयारी हेतु 3 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
------
क्रमांक-3/1011/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को
बुरहानपुर (1 दिसम्बर) - म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर श्री मोहम्मद युसुफ मंसूरी द्वारा 12 दिसम्बर 2015 को संूपर्ण जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आपराधिक, सिविल, विद्युत, दूरसंचार, बैंक प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण किया जायेगा। उन्होनें बुरहानपुर जिले के पक्षकारों से आपसी समझौते के आधार पर अपने प्रकरणों का निराकरण कराये जाने की अपील की है।
------
क्रमांक-4/1012/2015 सचिन/न्यायालय
समाचार
‘‘बुरहानपुर उत्सव‘‘ संबंधी जिला पुरातत्व समिति की बैठक 3 को
बुरहानपुर -(1 दिसम्बर)- ‘‘बुरहानपुर उत्सव‘‘ मनाये जाने हेतु जिला पुरातत्व समिति की बैठक 3 दिसम्बर 2015 को सांयकाल 4 बजे आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में संपन्न होगी। जिसमें आगामी दिवसों में बुरहानपुर उत्सव मनाये जाने संबंधी चर्चा की जायेगी।
------
क्रमांक-5/1013/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 4 दिसम्बर को
बुरहानपुर - (1 दिसम्बर) - शहरी एवं ग्रामीण खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से जिलें में महिला खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खो-खो, कबड्डी, व्हालीबॉल, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर, शॉटपुट, डिस्कस, जैबलिन एवं लॉन्गजम्प खेलों का आयोजन किया जाना है।
जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी. बांगरिया ने बताया कि महिला खेल प्रतियोगिता हेतु निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है। (आयु की गणना 31 दिसम्बर 2015 की स्थिति में की जायेगी।) जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर 2015 को प्रातः 10 बजे से नेहरू स्टेडियम, बुरहानपुर में किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिताओं में ग्रामीण एवं शहरी महिला खिलाडी भाग ले सकते है। पंजीयन फॉर्म के साथ अंकसूची/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। पंजीयन फॉर्म 4 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में जमा करें। साथ ही संभाग स्तरीय प्रतियोगिता जिला इन्दौर में 6 दिसम्बर को होना है।
------
क्रमांक-6/1014/2015 सचिन/खेल
समाचार
बीएसडब्लयू के विद्यार्थियों को दी मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी
बुरहानपुर - (1 दिसम्बर) - म.प्र. जन अभियान परिषद जिला बुरहानपुर द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत विकासखण्ड खकनार में उत्कृष्ठ विद्यालय में संचालित कक्षाऐं संचालित की जा रही है। इसी तारतम्य में रविवार को विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, जैविक कृषि, जैविक पंजीयन आदि विषयों पर वरिष्ठ कृषि अधिकारी आर.के.पवार खकनार द्वारा विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। यही जानकारी विद्यार्थियों द्वारा ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जायेगी। वहीं जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव ने छात्र/छात्राओं को साधिकार अभियान की जानकारी भी दी। विकासखण्ड समन्वयक अमजद खॉन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
------
क्रमांक-7/1015/2015 सचिन/ज.अ.प.
|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
सुशासन की नई पहल ‘मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2010’ नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। यह कानू...
No comments:
Post a Comment