जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
तीन दिवसीय बुरहानपुर उत्सव का हुआ समापन
सागर सहित अन्य स्थानों से आये कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी
बुरहानपुर 22 दिसम्बर ,2015 - बुरहानपुर के शाही महल में तीन दिवसीय बुरहानपुर उत्सव का समापन सोमवार को हुआ। इस दौरान बुरहानपुर जिले की ऐतिहासिक धरोहरो व कला और संस्कृति को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन सभी लोगों ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली विद्यार्थियों इस अवसर पर आकर्षक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया व नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला सहित जिला पुरातत्व समिति के सम्मानीय सदस्यगण तथा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उषा अग्रवाल और संजय गुप्ता ने किया।
‘‘बुरहानपुर उत्सव‘‘ के तीसरे एवं अंतिम दिन 21 दिसम्बर को विवेक लोककला दर्पण रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य के कलाकार कर्मा, ददरिया, राउत नाचा नृत्य की प्रस्तुती दी। बुंदेली लोक नृत्य नाट्य कला परिसर कनेरा देव सागर के कलाकारों द्वारा राई, बधाई देवी नृत्य की शानदार प्रस्तुती दी। वहीं अखण्ड सुदर्पण जनकल्याण समिति खण्डवा के कलाकार द्वारा गम्मत और हरदा व होशंगाबाद के कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किये। साथ ही विभिन्न शालाओं एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा कथक, भरत नाट्यम, आदिवासी नृत्य व लोकगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी।
नोटः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1 और 2 शामिल है।
-------------
क्रमांक-69/1076/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
बुरहानपुर उत्सव में विकास प्रदर्षनी को दर्शकों ने अवलोकन किया
बुरहानपुर 22 दिसम्बर ,2015 - बुरहानपुर के शाही महल में आयोजित तीन दिवसीय ‘‘बुरहानपुर उत्सव‘‘ में जिला जनसम्पर्क कार्यालय बुरहानपुर द्वारा गत 10 वर्षो के विकास कार्यो पर केन्द्रित विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का अवलोकन नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला ने किया। विकास प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 10 वर्षीय कार्यकाल के दौरान प्रदेश के साथ साथ बुरहानपुर जिले में हुए विकास कार्यो को रंगीन छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन बुरहानपुर उत्सव मंे आये बड़ी संख्या में दर्शकों ने भी किया।
नोटः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-3, 4 व 5 शामिल है।
-------------
क्रमांक-70/1077/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
बीज क्रय-विक्रय, भण्डारण व परिवहन हेतु प्रतिबंध आदेश जारी
बुरहानपुर/22 दिसम्बर/ कृषि विभाग द्वारा गत दिवस शिवसमर्थ एग्रो बुरहानपुर से सोयाबीन बीज के नमूने लिये गये थे। कृषि विभाग की ग्वालियर स्थित प्रयोग शाला में इन बीजों के अंकुरण का प्रतिशत अमानक स्तर का पाया गया।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने संबंधित फर्म के विरूद्ध बीज अधिनियम की धारा 6 (ए) तथा 7 (बी) का उल्लघंन करने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 11 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए खण्डेलवाल सीड्स खण्डवा के सोयाबीन बीज की किस्म-जे.एस.-335 व लाट एवं बैच नंबर अक्टूबर 14-12-683-173396 को जिले में क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।
-------------
क्रमांक-71/1078/2015 सचिन/कृषि समाचार
सिंहस्थ 2016 के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाऐं उपलब्ध कराने निर्देश जारी
बुरहानपुर 22 दिसम्बर ,2015 - आगामी सिंहस्थ 2016 में अन्य राज्यों से अनेक श्रद्धालुगण जिले से लगे मार्गों से होकर आंेकारेश्वर, महेश्वर व उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण करेगें। इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई या परेशानी का सामना ना करना पडे़, इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत सीईओं श्री बसंत कुर्रे ने बुरहानपुर व खकनार मुख्य कार्यपालन अधिकारी को श्रद्धालुओं को सुविधाऐं उपलब्ध कराने निर्देश दिये है। उन्होनें ओंकारेष्वर की ओर जाने वाले मार्गो के रख-रखाव व्यवस्थित रूप से करने के निर्देष लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए है। जारी निर्देषों मंे कहा गया है कि मार्ग पर दोनों और साफ-सफाई हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। सड़कों पर टूटी हुई नालियों को दुरूस्त करवाये। सड़क मार्गाे के ग्रामों में पेयजल व्यवस्था का विशेषरूप से ध्यान रखा जाये। यदि संभव हो तो सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं के लिये रात्रि विश्राम की व्यवस्था करवाई जाये। सड़क मार्गो पर प्रत्येक ग्राम में अतिक्रमण हो तो राजस्व अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ताकि आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई एवं रूकावट ना आये।
-------------
क्रमांक-72/1079/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
भण्डारण विकास एवं विनियमन विषय परएक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बुरहानपुर 22 दिसम्बर ,2015 - गत दिवस सेन्ट्रल वेयर हाउस बुरहानपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में किसानों को भण्डारण विकास एवं विनियमन-2007 के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। इसमें प्रशिक्षक क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के डॉ.के.राम, सहायक महाप्रबंधक तकनीकि जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज श्री के.सी.उपाध्याय, कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डॉ.भूपेन्द्र सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी श्री विलास पाटील, आई.डी.बी.आई.बैंक सहायक प्रबंधक श्री रंजीतसिंह सिसोदिया द्वारा किसानों को व्याख्यान दिये गये। अंत में वेयर हाउस प्रबंधक श्री एन.के.मेहरा ने भण्डारण प्रणाली, सुरक्षित अन्न भण्डारण जैसें विषयो पर कृषकों को जानकारी दी।
नोटः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-6
-------------
क्रमांक-73/1080/2015 सचिन/कृषि .
समाचार
पी.एच.ई. विभाग द्वारा हेण्डपंप संबंधित शिकायत निवारण हेतु
आई.वी.आर.एस. प्रणाली व मोबाईल एप्स जारी
ग्रामीण हेण्डपंप संबंधी शिकायत मो.नं. 92000-67890 पर दर्ज कराये
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) -लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु हेण्डपंप स्थापित किये गये है। हैण्डपंपों से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु विभाग द्वारा इंन्ट्राएक्टिव वायस रिस्पांस प्रणाली (आई.वी.आर.एस.) व मोबाईल एप्स जारी किया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री ने बताया कि इसके माध्यम से ग्रामीणजन आसानी से हैण्डपंप संबंधी शिकायत आसानी से मो. नं 92000-67890 पर डायल कर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए 1 से क्र. 8 तक शिकायतों का प्रकार सुनकर दर्ज करा सकते है। इसी प्रकार विभाग द्वारा हैण्डपंपों की शिकायत का निवारण तत्परता से करने के लिये एम.पी.जल नामक मोबाईल एप्स मध्य प्रदेश शासन के पोर्टल पर उपलब्ध है। शिकायतकर्ता इस एप्स को अपने एन्ड्राइड मोबाईल से डाउनलोड कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
-------------
क्रमांक-74/1081/2015 सचिन/पीएचई
No comments:
Post a Comment