जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम
बुरहानपुर - ( 16 दिसम्बर ) - जन अभियान परिषद विकासखण्ड बुरहानपुर द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में संचालित है। रविवार को बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियो को जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक इंदौर श्री अमित शाह के द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया गया। उन्होनें विद्यार्थियों को सामुदायिक नेतृत्व विकास पर संवाद, प्रेरणा व कहानियों आदि के उदाहरण भी दिये।
कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू के विद्यर्थियो ने फील्डवर्क के अंतर्गत किये गये प्रयासो के बारे में बताया। इस दौरान जिला समन्वयक डॉ.सुप्रिती यादव एवं श्री महेश कुमार खराडे़ सहित सामाजिक संस्था कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र प्रजापति, मेंटर्स श्री दिनेश शंखपाल, श्री मनोज राजपूत, श्री मोहन जोशी और श्रीमती सुनंदा चौबे उपस्थित रहे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्र-1 और 2 शामिल है।
------
क्रमांक-49/1056/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
समाचार
बेरोजगार युवकों के लिये रोजगार मेला का आयोजन 18 को
बुरहानपुर - ( 16 दिसम्बर ) - जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्रान्तर्गत प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोजसिंह रावत ने बताया कि उक्त मेला जिला रोजगार कार्यालय मीरा हॉस्टल अमरावती रोड़ बुरहानपुर में 18 दिसम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। जिसमें 18 से 30 वर्ष के युवाओं एवं जो 8 वी कक्षा से स्नातक योग्यताधारी युवा भाग ले सकते है। ईच्छुक उम्मीद््वार अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र व छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो आदि अवश्य लाये। कंपनियों द्वारा चयनित युवकों को उनकी योग्यतानुसार पदों हेतु चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जैसें टैªनीकर्मी, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, टेªनी, मशीन ऑपरेटर, बीमा अभिकर्ता/बीमा एजेन्ट और मार्केटिंग एक्जीक्योटिव ऐरिया मेनेजर व सेल्समैन इत्यादि पदों पर अवसर दिया जाना है।
------
क्रमांक-50/1057/2015 सचिन/रोजगार
समाचार
डी.एल.आर.सी. एवं डी.एल.सी.सी की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने नाबार्ड पीएलवी पुस्तक का किया विमोचन
बुरहानपुर - ( 16 दिसम्बर ) - जिले में डी.एल.आर.सी. एवं डी.एल.सी.सी की बैठक मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
कलेक्टर ने प्राथमिकता एवं प्राप्त क्षेत्र में दिया गया ऋण/कृृषि अग्रिमों/एस.सी.एवं एस.टी. महिला/अल्पसंख्यक एवं विकलांग को प्रदत्त ऋणों पर (बैंकवार) समीक्षा की। उन्होनें सभी बैंकों को जल्द से जल्द शासकीय योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत कर वितरण करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में नाबार्ड ने वर्ष 2016-17 के लिए बुरहानपुर जिले के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण वितरण के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार कृषि, अधोसंरचना, कृषि सहायक गतिविधियों, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों, शिक्षा, आवास, नवकरणीय उर्जा आदि के लिये 1533 करोड़ रूपये की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पीएलवी) तैयार की है। इस जिला ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन कलेक्टर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के अनुसार ऋण वितरण करने का आव्हान सभी बैंक अधिकारियों से किया।
इस अवसर पर नाबार्ड सहायक महाप्रबंधक (जिला विकास) श्री मनोज वि पाटील ने ऋण योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होनें बताया कि जिले के 66 प्रतिशत किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है। ऐसे सीमान्त व लघु किसानों को फसल ऋण के साथ-साथ डेयरी, बकरी पालन, मुर्गी पालन, शूकर पालन आदि हेतु दीर्घावधि ऋण देने की अत्यन्त आवश्यकता है। ताकि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी खेती से हुए नुकसान की भरपाई हो सके। इससे होने वाली आमदनी से किसान अपने घरेलू खर्चो के साथ बैंक की किश्त का भुगतान कर पायेगें। श्रीमती सिंथिया ने बैंकों को निर्देश दिए कि कृषि क्षेत्र के सर्वागीण विकास हेतु वे अधिक मात्रा में दीर्घावधि ऋण का वितरण करें।
श्री पाटील ने बताया कि नाबार्ड द्वारा 1988-89 वर्ष से प्रति वर्ष प्रत्येक जिले के लिए संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पी.एल.वी.) तैयार की जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार पीएलवी के आधार पर अग्रणी बैंक जिले की वार्षिक साख योजना तैयार करता है तथा योजनानुसार प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत ऋण वितरण का लक्ष्य जिले के समस्त बैंको को दिया जाता है। उन्होनें बताया कि वर्ष 2015-16 में 1300 करोड़ की योजना के विरूद्ध आगामी वर्ष 2016-17 में 1532 करोड़ अर्थात लगभग 18 प्रतिशत अधिक ऋण वितरण की संभावना हैं। इसमें कृषि ऋ़ण हेतु 1105 करोड़, कृषि अधोसंरचना हेतु 72 करोड़, कृषि सहायक गतिविधियों में 134 करोड़, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों हेतु 159 करोड़, शिक्षा व आवास के लिये 31 करोड़, नवकरणीय उर्जा, स्व सहायता समूह व प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिये 18 करोड़ आवंटित किये गये है। साथ ही सामाजिक अधोसंरचना के अंतर्गत माध्यमिक शाला, अस्पताल, स्वच्छता, पेयजल के लिये 13 करोड़ की राशि इस वर्ष सम्मिलित की गई है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, भारतीय रिजर्व बैंक एलडीओ व एलडीएम श्री महेश कुमार मित्तल सहित समस्त बैंको के जिला समन्वयक व समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र-3 और 4 शामिल है।
------
क्रमांक-51/1058/2015 सचिन/बैंक
समाचार
जप्तशुदा रेत की नीलामी 22 को
बुरहानपुर - ( 16 दिसम्बर ) - ग्राम नसीराबाद में लगभग 12 घनमीटर जप्तशुदा भण्डारित रेत की लोक नीलामी 22 दिसम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे होगी।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार उक्त रेत की नीलामी म.प्र.गौण खनिज नियम 1996 के प्रावधानों के अंतर्गत यथास्थिति में नेपानगर तहसील ग्राम नसीराबाद श्री संतोष पिता दामोदास के घर समीप में नीलाम की जायेगी। सहायक खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे ने बताया कि नीलामी में इच्छुक बोलीकर्ता शासकीय बोली 10 हजार रूपये का अग्रिम राशि मौके पर जमा कर भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कलेक्टेªट स्थित खनिज कार्यालय से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
------
क्रमांक-52/1059/2015 सचिन/खनिज
समाचार
शासन द्वारा किसानों के हितार्थ राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना संचालित
कलेक्टर ने जिले के अऋणी कृषकों से की अपील
बुरहानपुर - ( 16 दिसम्बर ) - प्रदेश में किसानों के हितार्थ शासन द्वारा राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। रबी मौसम 2015-16 हेतु शासन द्वारा अधिसूचित फसलों एवं अधिसूचित क्षेत्रों की सूची हेतु 17 नवम्बर 2015 को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। उक्त योजना का लाभ अऋणी किसानों को दिलाने हेतु समस्त बैंक शाखाओं द्वारा अऋणी किसानों से राजस्व अभिलेख एवं बोनी प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रीमियम जमा कराने और योजना से जोडने की कार्यवाही की जावेगी। अऋणी किसानों के लिये प्रीमियम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2015 है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समस्त अऋणी किसान बंधुओं से अपील कि है उक्त कार्यवाही कर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का लाभ अवश्य लेवें।
------
क्रमांक-53/1060/2015 सचिन/कृषि
समाचार
उद्यानिकी मिशन योजनांतर्गत छोटे ट्रेक्टर हेतु अनुदान उपलब्ध
बुरहानपुर - ( 16 दिसम्बर ) - मिशन फॉर इन्ट्रिग्रेटेड डेव्हलपमेन्ट ऑफ हार्टिकल्चर (उद्यानिकी मिशन) योजनान्तर्गत 20 पी.टी.ओ. एच.पी. ट्रेक्टर पर अनुदान दिया जाना है।
उद्यान उपसंचालक सुश्री शानू मेश्राम ने बताया कि 20 पी.टी.ओ. एच.पी. ट्रेक्टर खरीदी करने पर अधिकतम रूपये 75 हजार का अनुदान दिया जावेगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यानिकी कृषक शीघ्र ही अपने क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से अथवा कार्यालय उप संचालक उद्यान, संयुक्त जिला कार्यालय भवन बुरहानपुर से सम्पर्क करें।
------
क्रमांक-54/1061/2015 सचिन/उद्यान
समाचार
श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता 2016
आवेदन पत्र 31 दिसम्बर तक स्वीकार
बुरहानपुर - ( 16 दिसम्बर ) - मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा जैवविविधता संरक्षण को बढ़ावा देने के उद््देश्य से व्यक्तियों, शासकीय/अशासकीय संस्थाओं के द्वारा निर्मित/विकसित श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यानों को पुरूस्कृत किया जाना है। प्रदेश स्तर पर जिलेवार ‘‘श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता 2016‘‘ का आयोजन किया जा रहा है।
उद्यान उपसंचालक सुश्री शानू मेश्राम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले को निम्न दो श्रेणियों में पुरूस्कार प्रदान किया जाना हैं। निजी व्यक्ति अथवा निजी संस्थान द्वारा विकसित उद्यान, शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थान एवं स्थानीय निकाय द्वारा विकसित उद्यान। प्रविष्टिी में उद्यान से संबंधित जानकारी अधिकतम 15 मिनिट की सी.डी. रिकार्डिंग और 10 छायाचित्र एवं उद्यान विशिष्टयों सहित सादे कागज पर आवेदन पत्र के साथ कार्यालय उप संचालक उद्यान, संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर को 31 दिसम्बर 2015 अपरान्ह 3.00 बजे तक व्यक्तिगत या डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रविष्टि की एक प्रति मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड को भी सूचनार्थ प्रेषित की जावे। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान, संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर व फोन नम्बर 07325-241985 से सम्पर्क कर सकते हैं।
------
क्रमांक-55/1062/2015 सचिन/उद्यान
No comments:
Post a Comment