जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
निर्वाचक नामावली सम्बधी निर्देश
बुरहानपुर - ( 29 दिसम्बर ) - अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है, कि अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों अथवा उनके परिवार के सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावाली में सम्मिलित किये गये है। इस संबंध में प्रमाण-पत्र तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय बुरहानपुर में प्रस्तुत करें। ताकि आयोग को अवगत कराया जा सके।
--------
क्रमांक-86/1093/2015 सचिन/निर्वाचन
समाचार
अमानक बीज तत्काल प्रतिबंधित
बुरहानपुर - ( 29 दिसम्बर ) - कृषि विभाग द्वारा गत दिवस बीज विक्रेता प्रतिष्ठानों से मक्का और गेहूँ बीज के नमूने लिये गये थे। जिन्हें ग्वालियर स्थित प्रयोग शाला में भेजा गया। परीक्षण उपरांत बीज अंकुरण प्रतिशम मानक स्तर से कम पाये गये।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक एवं अनुज्ञप्ति प्राधिकारी श्री एम.एस.देवके ने संबंधित फर्म के विरूद्ध बीज अधिनियम का उल्लघंन करने पर बीज नियंत्रण आदेश के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राशि सीड्स प्रायवेट लि. का मक्का बीज की किस्म त्डभ्-3022 व लाट एवं बैच नंबर 15-02-36-93-689681 और अंकुर सीड्स इंदौर का गेहूँ की किस्म स्व्ज्ञ.1 व लाट एवं बैच नंबर ।च्त्-15-12-64146102 को जिले में क्रय-विक्रय, भण्डार तथा परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।
--------
क्रमांक-87/1094/2015 सचिन/कृषि
No comments:
Post a Comment