जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने जानी शासकीय योजनाओं की जानकारी
साथ ही विद्यार्थियो ने फील्ड वर्क का प्रेजेन्टेशन किया प्रस्तुत
बुरहानपुर - ( 24 दिसम्बर ) - जन अभियान परिषद विकासखण्ड बुरहानपुर द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में चलाया जा रहा है। इस दौरान आज गुरूवार को अतिरिक्त कक्षा संचालित की गई। जिसमें बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियो को श्री महेश कुमार खराडे़ ने म.प्र. जन अभियान परिषद के ब्रोसर, शासकीय योजनाओं के फोल्डर एवं आगे आओं लाभ उठायें की पुस्तकें वितरित की तथा उसके बारे में जानकारी भी दी। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा फील्ड में किये गये कार्य का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मेंटर्स श्रीमती सुनंदा चौबे द्वारा बाल संरक्षण विषय व श्री दिनेश शंखपाल ने नेतृत्व क्षमता के गुणों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्री मनोज राजपूत और मोहन जोशी व रविन्द्र देशमुख उपस्थित रहे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्र-1 शामिल है।
-------
क्रमांक-78/1085/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment