जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
साधारण सभा की बैठक 5 जनवरी को
बुरहानपुर - ( 26 दिसम्बर ) - जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आगामी 5 जनवरी 2016 को दोपहर 2 बजे सभागृह में आयोजित की गई है। उक्त बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि बैठक में 30 अक्टूबर 2015 की कार्यवाही पर चर्चा होगी। साथ ही स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक, पशु चिकित्सा व शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा होगी।
-------
क्रमांक-80/1088/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
बुरहानपुर - ( 26 दिसम्बर ) - कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार श्री सुनिल करवरे की पदस्थापना धुलकोट क्षेत्र में की गई है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने बताया कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के मध्य कार्य विभाजन किया गया हैं। जिसके तहत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नेपानगर श्रीमती हेमलता सोलंकी राजस्व निरीक्षक मण्डल नेपानगर के समस्त राजस्व प्रकरण एवं तहसीलदार नेपानगर के कार्य तथा समय-समय पर सौंपे गये कार्य एवं जांच संबंधी कार्य दायित्व दिया गया है। वहीं थाना नेपानगर के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी होगें। नायब तहसीलदार श्री करवरे राजस्व निरीक्षक मण्डल असीर के समस्त राजस्व प्रकरण एवं तहसीलदार असीर के कार्य तथा समय-समय पर सौंपे गये कार्यो का निर्वहन करेगें। थाना निम्बोला के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी रहेेंगे।
-------
क्रमांक-81/1089/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
सेना में तकनीकी पदों पर भर्ती 17 जनवरी को
बुरहानपुर - ( 26 दिसम्बर ) - सैनिक भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा आगामी 17 जनवरी, 2016 को छतरपुर स्टेडियम में सैनिक तकनीकी पदों के लिये भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। भर्ती रैली में बुरहानपुर, इंदौर, देवास, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, खरगोन, उज्जैन, आगर मालवा, रतलाम, धार, खण्डवा, अलीराजपुर, बड़वानी, और शाजापुर के इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को सुबह 3 बजे रैली स्थल में अपने साथ शिक्षा प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र तथा हाल ही में खींची गयी 15 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (बिना टोपी तथा चश्मे के) दो प्रतियों में लाना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता शारीरिक मापदण्डों एवं मेडिकल में सफल पाये गये उम्मीदवारों कि लिखित परीक्षा 28 फरवरी, 2016 को होगी। इस रैली में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण किया है और उनके पास ऑनलाइन एडमिट कार्ड है। पंजीकरण के लिये ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद में लॉगिन करें।
-------
क्रमांक-82/1090/2015 सचिन/सेना
समाचार
सुशासन के मापदण्डों को स्थापित करने की दिलाई शपथ
बुरहानपुर - ( 26 दिसम्बर ) - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के दूसरे दिन आज 26 दिसम्बर 2015 को कलेक्टोरेट परिसर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को अपने जीवन में उतारने की शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने अधिकारियों/कर्मचारियों को सामुहिक रूप से शपथ दिलाई। इस अवसर पर लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
-------
क्रमांक-83/1091/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment