जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
‘‘बुरहानपुर उत्सव‘‘ कार्यक्रम 19 से 21 तक होगा
तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति
बुरहानपुर - ( 18 दिसम्बर ) - ‘‘बुरहानपुर उत्सव‘‘ शाही किला में आज 19 से 21 दिसम्बर 2015 तक भव्यता के साथ मनाया जायेगा। इस दौरान खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 बजे से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कंुवर विजय शाह होगें। वही विशेष अतिथि के रूप में बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार और महापौर श्री अनिल भोंसले उपस्थित रहेगे। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समस्त आमजन नागरिकों से कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने की विनम्र अपील की है।
बुरहानपुर उत्सव समारोह में प्रथम दिवस 19 दिसम्बर को प्रदर्शनी, आनंदमेला एवं पारंपरिक आदिवासी नृत्य की प्रस्तृति दी जायेगी। वहीं नेपानगर जागृति कला केन्द के कलाकारों द्वारा भगोरिया नृत्य की शानदार प्रस्तुती दी जायेगी। अखण्ड सुदर्पण जनकल्याण समिति खण्डवा के कलाकार गणगौर, मयूर नृत्य करेगें। हरदा के मंसाराम एवं कलाकार द्वारा सामूहिक कोरकु नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी।
समारोह के दूसरे दिन 20 दिसम्बर को अर्थव वेद परंपरा कलामंच रत्नागिरी महाराष्ट्र राज्य के कलाकारों द्वारा लावनी, कोळी, गोंडी, गोधळ, काटखेळा, राठवा, ढोल नृत्य प्रस्तुती होगी। छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा पंथी, पंडवाणी नृत्य की प्रस्तुती। साथ ही विभिन्न शालाओं एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा कथक, भरत नाट्यम, आदिवासी नृत्य व लोकगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम से समारोह रोशन होगा।
समारोह के तीसरे दिन 21 दिसम्बर को विवेक लोककला दर्पण रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य के कलाकार कर्मा, ददरिया, राउत नाचा नृत्य की प्रस्तुती देगें। बुंदेली लोक नृत्य नाट्य कला परिसर कनेरा देव सागर के कलाकारों द्वारा राई, बधाई देवी नृत्य की प्रस्तुती दी जायेगी। अखण्ड सुदर्पण जनकल्याण समिति खण्डवा के कलाकार द्वारा गम्मत और हरदा व होशंगाबाद के लोक नृत्य होेगें। साथ ही विभिन्न शालाओं एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा कथक, भरत नाट्यम, आदिवासी नृत्य व लोकगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम से समारोह रोशन होगा।
यह रहेगी विशेष झलकियां
तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम में आनंद मेला, पुरातत्व वस्तुओं की प्रदर्शनी, पारंपरिक व्यवसाय प्रदर्शनी, फोटोग्राफ प्रदर्शनी, विविध राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों के मेले में दुकानें, 400 वर्ष के उपलक्ष्य में प्राचीन धरोहर कूंडी भंडारा की जीवन प्रतिकृति। रांगोली प्रतियोगिता, बुरहानपुर धरोहर पर निर्माता आसीफ खान द्वारा निर्मित बुरहानपुर दर्शन फिल्म का प्रदर्शन। शालाओं और महाविद्यालयों के बच्चों के लिये चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।
------
क्रमांक-59/1066/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
कलेक्टर और सीईओ ने ‘‘बुरहानपुर उत्सव‘‘ की तैयारियों का लिया जायजा
बुरहानपुर - ( 18 दिसम्बर ) - ‘‘बुरहानपुर उत्सव‘‘ शाही किला में आज 19 से 21 दिसम्बर 2015 तक मनाया जायेगा। इसकी पूर्व तैयारियों का जायजा लेने आज 18 दिसम्बर को दोपहर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने शाही किला पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी स्थल, कूंडी भंडारा की प्रदर्शनी, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संरक्षण सहायक श्री राकेश शेंडे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक- 1 से 7 तक शामिल है।
------
क्रमांक-60/1067/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
शाह आज बुरहानपुर प्रवास पर रहेंगे
बुरहानपुर - ( 18 दिसम्बर ) - प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री कुंवर श्री विजय शाह 19 दिसम्बर को बुरहानपुर जायेंगे तथा वहां जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खाद्य मंत्री श्री शाह 19 दिसम्बर को खण्डवा से रेल द्वारा बुरहानपुर के लिए कर्नाटक एक्सप्रेस से प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री शाह बुरहानपुर सर्किट हाउस में दोपहर 12ः30 बजे से पार्टी कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे तथा दोपहर 2ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। रात्रि 7 बजे मंत्री श्री शाह बुरहानपुर से प्रस्थान कर रात्रि 8ः30 बजे खण्डवा आयेंगे।
------
क्रमांक-61/1068/2015 सचिन/जि.यो.
समाचार
जिला योजना समिति की बैठक आज
बुरहानपुर - ( 18 दिसम्बर ) - जिला योजना समिति की बैठक आज 19 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टोरेट सभागृह में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर श्री विजय शाह की अध्यक्षता में संपन्न होगी। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, वन, जल संसाधन, लोक निर्माण, पीआईयू, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, आदिवासी, उद्योग, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगर निगम/नगर पालिका परिषद््/नगर पंचायत परिषद सहित अन्य विभागों की समीक्षा होगी। साथ ही विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो से संबंधित प्रस्तावों का अनुमोदन किया जायेगा।
------
क्रमांक-62/1069/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
हेण्डपंप संबंधित शिकायत निवारण हेतु आई.वी.आर.एस. प्रणाली व मोबाईल एप्स जारी
ग्रामीण हेण्डपंप संबंधी शिकायत मो.नं. 92000-67890 पर दर्ज कराये
बुरहानपुर - ( 18 दिसम्बर ) -लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु हेण्डपंप स्थापित किये गये है। हैण्डपंपों से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु विभाग द्वारा इंन्ट्राएक्टिव वायस रिस्पांस प्रणाली (आई.वी.आर.एस.) व मोबाईल एप्स जारी किया गया हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री ने बताया कि इसके माध्यम से ग्रामीणजन आसानी से हैण्डपंप संबंधी शिकायत आसानी से मो. नं 92000-67890 पर डायल कर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए 1 से क्र. 8 तक शिकायतों का प्रकार सुनकर दर्ज करा सकते है। इसी प्रकार विभाग द्वारा हैण्डपंपों की शिकायत का निवारण तत्परता से करने के लिये एम.पी.जल नामक मोबाईल एप्स मध्य प्रदेश शासन के पोर्टल पर उपलब्ध है। शिकायतकर्ता इस एप्स को अपने एन्ड्राइड मोबाईल से डाउनलोड कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
------
क्रमांक-63/1070/2015 सचिन/पी.एच.ई.
No comments:
Post a Comment