जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
रोजगार मेला का आयोजन आज
साथ ही 6 निजी क्षेत्र की कपंनियां होगी शामिल
बुरहानपुर - ( 17 दिसम्बर ) - जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्रान्तर्गत प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। यह मेला जिला रोजगार कार्यालय मीरा हॉस्टल अमरावती रोड़ बुरहानपुर में 18 दिसम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा।
रोजगार मेला में यह कंपनियां भाग लेगी। जिसमें प्रतिभा सिंटेक्स प्रा.लिमिटेड पीथमपुर, जी.4 एस सिक्योर साल्युशन इण्डिया प्रा.लि. इन्दौर, शिवशक्ति बायोटेक प्लान लि.इन्दौर, भारतीय जीवन बीमा निगम बुरहानपुर, रिलायन्स लाईफ इंश्यारेंस बुरहानपुर और मेजिकग्रो/बायोटेक प्रा.लि. भोपाल/इन्दौर शामिल है। कंपनियों द्वारा चयनित युवकों को उनकी योग्यतानुसार पदों हेतु चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जैसें टैªनीकर्मी, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, टेªनी, मशीन ऑपरेटर, बीमा अभिकर्ता/बीमा एजेन्ट और मार्केटिंग एक्जीक्योटिव ऐरिया मेनेजर व सेल्समैन इत्यादि पदों पर अवसर दिया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोजसिंह रावत ने बताया कि इसमें 18 से 30 वर्ष के युवाओं एवं जो 8 वी कक्षा से स्नातक योग्यताधारी युवा भाग ले सकते है। ईच्छुक उम्मीद््वार अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र व छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो आदि अवश्य लाये।
------
क्रमांक-56/1063/2015 सचिन/रोजगार
समाचार
फसल नुकसानी वाले कृृषक उपभोक्ताओं से बिल वसूली मार्च तक
स्थगित
बुरहानपुर - ( 17 दिसम्बर ) - किसान भाईयों के लिये राहत भरी खबर यह है कि मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ऐसे कृषक जिनकी 50 प्रतिशत से अधिक फसलों का नुकसान हुआ है। ऐसे उपभोक्ताओं से विद्युत बिल वसूली मार्च 2016 तक स्थगित कर दी गई है। अधीक्षक यंत्री बुरहानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त उपभोक्ताओं की तहसील कार्यालयों से सूची प्राप्त की जायेगी। जिससे कृषकों को राहत मिल सकेगी।
------
क्रमांक-57/1064/2015 सचिन/विद्युत
समाचार
जिला स्तरीय युवा उत्सव 20 को
भारतीय उ.मा.विद्यालय में होगा कार्यक्रम
19 दिसम्बर तक पंजीयन कराना अनिवार्य
बुरहानपुर - ( 17 दिसम्बर ) - जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग योजनान्तर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के उद््देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है। यह युवा उत्सव कार्यक्रम 20 दिसम्बर 2015 को प्रातः 10 बजे भारतीय उ.मा.विद्यालय परिसर में संचालित होगा।
प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्री जोसफ बक्सला ने बताया कि कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 15 से 35 वर्ष तक के बालक/बालिका/महिला/पुरूष प्रतिभागी कलाकार भाग ले सकते हैं। जो भी कलाकार प्रतिभागी/संस्था/सांस्कृतिक युवा मण्डल के समूह इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे अपना पंजीयन 19 दिसम्बर 2015 तक कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 67 बहादरपुर रोड बुरहानपुर में 11.00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं। उक्त आयोजन में चयनित प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय आयोजन जो कि जिला इन्दौर में होना है सम्मिलित किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता स्व गायन शैली पर आधारित होगी। इसमें किसी प्रकार के विद्युतीय यंत्रों का उपयोग नहीं किया जायेंगा।
यह विधाएं रहेगी:- जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत (सामुहिक), एकल नाटक, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी, शास्त्रीय संगीत कर्नाटक, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंग, हारमोनियम लाईट, गिटार, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम, कथक नृत्य, कुचिपूडी, वक्तत्व कलां (तत्कालिक) मुर्तिकलां, चित्रकलां एवं मिमिक्री शामिल है। जिसमें प्रत्येक विधाओं की समय सीमा निर्धारित है।
------
क्रमांक-58/1065/2015 सचिन/खेल
No comments:
Post a Comment