जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
प्रतिभा पर्व - शालाओं का मूल्यांकन आज से होगा प्रारंभ
बुरहानपुर - ( 13 दिसम्बर ) - प्रतिभा पर्व के अंतर्गत जिले की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आज 14, 15 एवं 16 दिसम्बर 2015 को मूल्यांकन किया जाएगा। इस दौरान शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा। ताकि गुणवत्ता सुधार के लिए प्रयास किए जा सकें।
जिला परियोजना समन्वयक श्री जे.एल.रघुवंशी ने बताया कि प्रतिभा पर्व मूल्यांकन के पहले व दूसरे दिन शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा। तीसरे दिन बाल सभा के रूप में आयोजित किया जाएगा। बाल सभा की गतिविधियों का संचालन शाला में गठित बाल कैबिनेट द्वारा किया जाएगा। इस दिन गतिविधियों का अवलोकन करने और परिणाम को साझा करने के लिए पालकों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधियों आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
------
क्रमांक-41/1048/2015 सचिन/शिक्षा
समाचार
स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में मीठा दूध पावडर वितरण संबंधी निर्देश
बुरहानपुर - ( 13 दिसम्बर ) - जनपद पंचायत बुरहानपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश शर्मा ने समस्त जनशिक्षकों एवं परियोजना अधिकारियों को स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में समय सीमा में मीठा दूध वितरण करवाने के निर्देश दिये है। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी स्कूलों के प्रधान पाठकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से दूध पाउडर वितरण संबंधी प्रमाण-पत्र लेकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री विनायक पाटील ने दी।
------
क्रमांक-42/1049/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
15 दिसम्बर तक नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएँ
बुरहानपुर - ( 13 दिसम्बर ) - फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2016 के दौरान 1 जनवरी 2016 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण होने वाले समस्त पात्र एवं नवीन युवा मतदाता फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने के लिए निःशुल्क आवेदन फॉर्म 6 में 15 दिसम्बर 2015 तक निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर उपस्थित बी. एल. ओ. के पास जमा कर सकते है। इसके साथ ही अन्य आवश्यक दस्तावेज एक रंगीन फोटोग्राफ पासफोर्ट साइज, आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ जमा करना आवश्यक है। आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदन पावती रसीद एवं बी.एल.ओ.का नाम एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाये। इसके अतिरिक्त नामावली की आवश्यकता अनुसार मतदाता की फोटो अथवा प्रविष्टि में संशोधन के लिए आवेदन (निर्धारित फॉर्म 08) तथा मृत्यु एवं स्थानांतरित मतदाताओं की प्रविष्टि हटाने के लिए आवेदन (निर्धारित फॉर्म 07) में प्रस्तुत कर सकते है।
------
क्रमांक-43/1050/2015 सचिन/निर्वा.
|
Sunday, 13 December 2015
JANSAMPARK NEWS 13-12-15
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
सुशासन की नई पहल ‘मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2010’ नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। यह कानू...
No comments:
Post a Comment