Friday, 17 June 2016

JANSAMPARK NEWS 16-6-16

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा 
जिला स्तरीय योग कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा - कलेक्टर श्रीमती सिंथिया, योगाभ्यास 19 और 20 जून को 
बुरहानपुर | 16-जून-2016
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिलेभर में 21 जून को मनाया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में होगा। इस दरम्यान जिले में ग्राम से लेकर खण्ड व जिला मुख्यालय स्तर तक योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।    
   कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप योग दिवस का निर्धारित समसामयिक कार्यक्रम सुनिश्चित किया है। उन्होनें बताया कि जिला मुख्यालय पर 21 जून को नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी प्रातः 6.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे। प्रातः 6.42 बजे मध्यप्रदेश गान तथा 6.45 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण होगा। प्रातः 7 से 8 बजे सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें व्यायाम-चालन क्रियाऐं, योगासन, कपालभाती, प्राणायाम और ध्यान, संकल्प व शांति पाठ किया जायेगा।
19 एवं 20 जून को योगाभ्यास होगा
   कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि योग दिवस के लिये दो दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह योगाभ्यास स्थानीय नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में 19 जून और 20 जून को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें जिले के मास्टर टेनर्स द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा। वहीं गणेश उ.मा.विद्यालय परिसर में 17 जून को प्रातः8 बजे जिला योग प्रभारी श्री भास्कर डोंगरे द्वारा मास्टर टेनर्सो को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगाये
    कलेक्टर ने बैठक में नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को निर्देश दिये है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संबंधी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, पोस्टर लगावाना सुनिश्चित करें। जिसमें तिथि व समय और स्थान का उल्लेख हो। ताकि योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आम नागरिक सहभागी हो सकें।
जिलेवासियों से योग कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जिलेवासियों से विश्व योग दिवस पर सहभागी बनने की अपील की है। उन्होनें जारी अपील में कहा है कि जिले में ग्राम से लेकर विकासखण्ड व सभी नगरीय निकाय मुख्यालय में योग कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित होगें। इसमें आमजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थाऐं, योग संस्थान, एन.एस.एस., एन.सी.सी. अन्य स्वैच्छिक संगठन, पुलिसकर्मियों के साथ ही तमाम शासकीय विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होवे। योग का अनुकरण कर स्वस्थ व समृद्ध बनें। नित्य योग से मन को शांति मिलती है। शरीर स्वस्थ रहने से कई रोग विकारों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। आओं योग करें और निरोगी रहे। स्वस्थ समाज ही समृद्धि की ओर अग्रसर होता है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक श्री अजीज डिप्टी, जनजागृति संस्था के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन, श्री राजेश भगत, श्रीमती सरिता भगत, पतंजलि, गायत्री परिवार सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...