Wednesday, 15 June 2016

JANSAMPARK NEWS 14-6-16

15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक अब 17 को होगी 

बुरहानपुर | 14-जून-2016
 राज्य शासन द्वारा जिले में अल्पसंख्यक कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की प्रगति सम्बध में जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक अब 17 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में होगी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व यह बैठक 15 जून को आयोजित होना थी। किन्तु बैठक अपरिहार्य कारण स्थगित कर 17 जून को आहूत की गई है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने सभी विभाग प्रमुखों से अनुरोध किया है कि विभाग से सम्बधित योजनाओं के तहत किये गये कार्यो की जानकारी उक्त बैठक में निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित हो। 
किसानों को खेतों या मेड़ों पर वन पौधें लगाने पर अनुदान मिलेगा 

बुरहानपुर | 14-जून-2016
 जलवायु परिवर्तन एवं बदलते मौसम में खाद्यान्न, ईधन, फल, पशुचारा व इमारती लकड़ी की बढ़ती हुई आवश्यकता एवं प्राकृतिक संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुये जिले में कृषि वानिकी को प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि कृषि वानिकी पद्धति से पर्यावरणीय संतुलन बनाते हुये ज्यादा से ज्यादा उत्पादन लेकर कृषकों को आर्थिक एवं सामाजिक दशा में सुधार लाना है। 
यह है उद्देश्य एवं जानकारी
  • निजी भूमि पर वृक्षारोपण कर खेती को लाभ का धंधा बनाना है एवं वृक्षारोपण के माध्यम से भूजल संरक्षण को प्रोत्साहित करना है।
  • किसानों को कम से कम 0.2 हैक्टेयर एवं अधिकतम 5 हेक्टेयर तक पौधें लगाने पर अनुदान प्राप्त होगा।
  • पौधे जीवित होने की दशा में लगभग 3 माह पश्चात प्रति पौधा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
  • एक कृषक को कम से कम 100 पौधा एवं अधिकतम 1500 पौधें लगा सकेगा। जीवित होने पर ही अनुदान खाते में दिया जायेगा।
  • कृषक भाई शासकीय या निजी नर्सरी से भी पौधा खरीद सकते है तथा किसान को पौधों को स्वयं लगाना होगा।
  • कृषकों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
  • विभाग द्वारा खमैर, बांस, नीम, महुआ, सागौन, करंज, खैर, अर्जुन, सीताफल पौधें पर अनुदान देने का प्रावधान है।
  • किसानों द्वारा पौध रोपण का कार्य माह जुलाई एवं अगस्त में करें।
 
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को 
जिले में जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम होंगे आयोजित 
बुरहानपुर | 14-जून-2016
राज्य शासन संचालनालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मनाया जायेगा। उक्त दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खासकर छात्र-छात्राओं एवं जनसाधारण में बढ़ती हुई मादक पदार्थ एवं मादक द्रव्य सेवन से होने वाली हानियों से सचेत करना है। इस अवसर पर विविध जनजागरूक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसमें सेमिनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्नमंच, चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य आदि का आयोजन कर जनचेतना विस्तारित की जायेगी। 
   जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिशा में वातावरण एवं जनचेतना  का निर्माण किया जायेगा। इस हेतु विभिन्न संस्थाओं को उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्देश जारी कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से नशीले व्यसनों के दुष्परिणामों से आमजन को अवगत कराया जायेगा। जिससे सभी लोग सुरक्षित व सजग रहे। मादक पदार्थ एवं मादक द्रव्य सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से खासकर युवा पीढ़ी को प्रभावित होने से रोकना है। इन्हें सचेत करना अतिआवश्यक है। ताकि नई पीढ़ी को कैंसर, टीबी, हृदयघात की बीमारियों से बचाया जा सके। उक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने नेहरू युवा केन्द्र, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं सामाजिक संस्थाओं को निर्देश जारी किये गये है।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...