Tuesday, 7 June 2016

JANSAMPARK NEWS 6-6-16

जिले के व्यवसाईयों के लिये डीम्ड असेसमेन्ट सुविधा उपलब्ध 
 
बुरहानपुर | 06-जून-2016
राज्य शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 की अवधि के म.प्र. वेट अधिनियम, केन्द्रीय विक्रय कर अधिनियम एवं प्रवेशकर अधिनियम के लंबित कर निर्धारण के निवर्तन हेतु अधिसूचना जारी की गई है। वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत्त बुरहानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2014-15 की अवधि के लिये व्यवसाईयों को डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे व्यवसाई को निर्धारित प्रारूप क, ख, ग में आवेदन पत्र संबंधित कर-निर्धारण अधिकारी के समक्ष प्रकाशन होने के 60 दिवस के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिनका कर निर्धारण प्रकरण लंबित है। वे अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र http//govtpressmp.nic.in/pdf/extra/2016-05-30-227 वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।
कृषि उत्पादकता में मधुमक्खी पालन का विशेष योगदान - श्री चतुर्वेदी 
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के लिये केन्द्र स्थापित 
बुरहानपुर | 06-जून-2016
मधुमक्खी पालन से कृषि की उत्पादकता में 25-30 प्रतिशत वृद्धि होती है। साथ ही शहद एवं मोम के रूप में उत्पाद प्राप्त होते है। इससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त होती है। इन उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के ग्राम धामनगांव में मधुमक्खी पालन के लिये जिला स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है। 
    आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि इच्छुक कृषक समूह बनाकर मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण के लिये कार्यालय आत्मा परियोजना संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में पंजीयन करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। मधुमक्खी पालन के लिये प्रशिक्षण माह जून से प्रारंभ किया जायेगा। प्रत्येक समूह को पृथक-पृथक प्रशिक्षण दिया जाना है। विस्तृत जानकारी के लिये सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री विशाल पाटीदार, मो.नं. 9753067556 एवं कृषक मित्र अध्यक्ष श्री संजय चौकसे, मो.नं. 9926703738 से संपर्क किया जा सकता है। 
सप्ताह में एक दिवस शालाओं में अनिवार्य रूप से बच्चों को शिक्षा दे - कलेक्टर श्रीमती सिंथिया 
कलेक्टर ने बैठक में विद्यादान योजनान्तर्गत समस्त अधिकारियों को दिये निर्देश, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु आवश्यक तैयारियां करें 
बुरहानपुर | 06-जून-2016
विद्यादान योजनान्तर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में सप्ताह में एक दिवस 2 घंटे विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से पढ़ायें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित समय सीमा बैठक में सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिये। उन्होनें कहा कि शासकीय स्कूलों में निःशुल्क पढ़ाने के लिये अपनी रुचि प्रदर्शित कर विद्यादान योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन करवायें। इसके लिये www.vidhyadaan.com वेबसाइट बनायी गयी है। इस दौरान सभी अधिकारियों को पंजीयन प्रक्रिया की बारीकियां भी समझाई गई। कलेक्टर ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इसके लिये प्रेरित करें। 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां करें
   समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। इसके लिये शिक्षा विभाग अभी से तैयारियां पूर्ण कर ले। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे स्वयंसेवी संस्थाओं और प्रेरकों की बैठक आयोजित करवायें। वहीं उन्होनें ग्राम उदय से भारत उदय, लंबित पेंशन प्रकरण, समय-सीमा पत्रों की समीक्षा, सीएम हेल्पलाईन, पीजीआर, जनसनुवाई एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त पत्रों की विभागवार गहनता से समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, श्री के.आर.बडोले, श्री शंकरलाल सिंगाडे़, श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, श्रीमती हेमलता सोलंकी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी दे
   कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बाढ़ आपदा हेतु कम्यूनिकेशन प्लॉन तैयार किया जाना है। इसके लिये सभी अधिकारी बाढ़ आपदा में लगाये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाईल नंबर एवं अन्य जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होनें जिले के जलमग्न होने वाली पुल-पुलियो और नालों पर पीडब्ल्यूडी विभाग को चेतावनी बोर्ड लगवाने के निर्देश भी दिये। पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग को बारिश के पूर्व सड़कों को दुरस्त करवाना सुनिश्चित करें। ताकि वर्षा के दौरान परेशानियों का सामना ना करना पडे़।
   बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होनें समस्त तहसीदारों को भूदान, सीमांकन, ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त बीपीएल के आवेदनों का निराकरण करने। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित मार्गो को खसरे एवं नक्शे में एन्ट्री करवाना सुनिश्चित करें। लंबित सोलेशियम फण्ड संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये।
यह भी दिये निर्देश
  • सभी निकायों को समग्र पर आधार सीडिंग करवाने।
  • शिक्षा, आदिवासी विकास, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग को छात्रवृत्ति की जानकारी प्रस्तुत करने।
  • दोनों जनपद सीईओ को खेत तालाब कार्य को बारिश के पहले प्राथमिकता से पूर्ण करने।
  • पीएचई विभाग को पेयजल संबंधी समस्याओं का निराकरण करने।
  • उद्यानिकी विभाग को शिविर लगाकर प्याज भण्डारण हेतु आवेदन प्राप्त करने।


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...