Wednesday 29 June 2016

JANSAMPARK NEWS 25-6-16

कलेक्टर ने की जिले के मतदाताओं से अपील "शुद्धिकरण अभियान-2016" 
बुरहानपुर | 25-जून-2016
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण एवं मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण (एन.ई.आर.पी.) के विशेष अभियान की समयावधि 31 अगस्त 2016 तक निर्धारित की गई है। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि मतदाता सूची में यदि उनके नाम, रिश्ता, जन्म तिथि, निवास के पते अथवा अन्य कोई त्रुटि हो अथवा संशोधन करवाना हो या रंगीन डुप्लीकेट पहचान परिचय पत्र प्राप्त करना चाहते है तो प्रारूप 08, प्रारूप 02 के साथ हाल ही में खीचा हुआ पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो एवं 25/-रूपये का बैंक चालान भरकर अपने बीएलओ के पास प्रस्तुत कर सकतें है। अगर आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम अन्य जगह की मतदाता सूची में दर्ज है तो उस जगह से नाम हटवाने के लिये प्रारूप 07 में जानकारी प्रस्तुत कर नाम हटवायें। अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ.से संपर्क कर मतदाता सूची का अवलोकन करें।
    कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता प्रारूप 07, प्रारूप 08, प्रारूप 002, अपने बूथ लेवल अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर जमा कर सकते है। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के दूरभाष क्रमांक-1950 पर भी कॉल कर सकते है।
मतदाताओं में जारूकता लाने संबंधी निर्देश
    समस्त शासकीय कार्यालयों में मतदाता संबंधी आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध हो सके, इसके लिये सभी कार्यालय प्रमुखों को कार्यालय में जानकारी संबंधी पोस्टर लगाने के निर्देश दिये है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य ने समस्त अधिकारियों से कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को इस हेतु जागरूक किया जायें। यदि उनका नाम मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण हो तो उसे ठीक कराने फार्म नं-8 भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। यह कार्यवाही पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रेषित करें।  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...