Friday, 3 June 2016

JANSAMPARK NEWS 2-6-16

मुख्यमंत्री स्वरोजगार, युवा उद्यमी और आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित 

बुरहानपुर | 02-जून-2016
मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा बुरहानपुर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना हेतु आदिवासी युवक/ युवतियों हेतु वित्तीय वर्ष के लिये आदिवासी हितग्राहियों को योजना के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत हितग्राही को 5 वी कक्षा उतीर्ण होना चाहिए। जिसकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिये 10 वी कक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो। वहीं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत शैक्षणिक योग्यता में कोई बंधन नही है। इसमें आवेदनकर्ता की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य होना चाहिए। 
यह दस्तावेज प्रस्तुत करना होगें 
   आवेदनकर्ता को जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, अंक सूची (जिसमें जन्मतिथि हो), शपथ पत्र (कोई बैंक ऋण बाकी नहीं बाबत्), कोटेशन (मशीन/ उपकरण आदि), प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस (वाहन प्रकरणों हेतु) समस्त दस्तावेज प्रमाणित हो तथा 2 प्रतियों में आवेदन पत्र के साथ कार्यालय में प्रस्तुत करना होगें। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन मोहम्मदपुरा रोड़ स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
पेंशन संबंधी आवेदन सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा कराये 

बुरहानपुर | 02-जून-2016
 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन एवं बड़वानी जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को सूचित किया जाता है कि वे पेंशन संबंधित समस्या के निराकरण हेतु अपने आवेदन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खण्डवा में अतिशीघ्र प्रस्तुत करें ताकि समस्या का निराकरण पेंशन अदालत के माध्यम से किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0733-2228311 एवं मोबाइल नम्बर 9479523959, 9669660126 882181441 पर सम्पर्क कर सकते है।
सूखाग्रस्त तहसीलों में शालाओं के लिये मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न आवंटित 

बुरहानपुर | 02-जून-2016
 जिले में सूखाग्रस्त घोषित तहसील खकनार एवं नेपानगर अंतर्गत लक्षित प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न आवंटित किया गया है। प्राथमिक शालाओं के लिये 370.51 क्विंटल गेहूं और 72.30 चांवल और माध्यमिक शालाओं हेतु गेहूं 264.94 व चांवल 51.70 क्विंटल का आवंटन शासकीय उचित मूल्य की दुकानवार/शालावार किया गया है। सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने अच्छे किस्म खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को दिये है। ताकि संबंधित दुकान द्वारा शाला प्रबंधन समिति/स्व सहायता समूह को खाद्यान्न प्रदाय किया जा सकें। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...