Thursday, 23 June 2016

JANSAMPARK NEWS 22-6-16

पट्टों का नवीनीकरण हेतु शिविरों का आयोजन 
शहरी क्षेत्र में 8 स्थानों पर लगेंगे कैम्प 
बुरहानपुर | 22-जून-2016
बुरहानपुर शहरी क्षेत्रों में पूर्व वर्षो में 30 वर्षों की अवधि के लिये स्थायी नजूल भूमि के भूखण्ड आवासीय एवं व्यवसायिक प्रयोजन के लिये पट्टे पर दिये गये थे। जिनमें से अधिकांश पट्टों की समयावधि वर्ष 1994 में समाप्त हो चुकी है। शासन के निर्देशानुसार ऐसे पट्टों के नवीनीकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 
इन स्थलों पर लगाये जायेंगे शिविर
    नजूल अधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी (डावर) ने बताया कि स्थायी पट्टा नवीनीकरण के लिये कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शिविर 23 जून को शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गा मैदान सिंधीपुरा प्रातः 11 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संचालित होगा। इसमें 1 से 8 तक ब्लॉक शामिल है। वहीं 30 जून को प्रतापपुरा में ब्लॉक 41 से 48 तक, लोहारमण्डी में 7 जुलाई को ब्लॉक 9 से 16 तक, 14 जुलाई को शिकारपुरा 49 से 64 तक, 21 जुलाई को दाउदपुरा में 17 से 24 तक, 28 जुलाई को गांधीचौक ब्लॉक 25 से 32 तक, 4 अगस्त को दौलतपुरा में ब्लॉक 33 से 40 तक और 11 अगस्त को लालबाग में ब्लॉक 65 से 80 के लिये कैम्प आयोजित किये गये है। पट्टाधारी शिविर में निर्धारित समय में मूल पट्टा एवं अंतरण संबंधी दस्तावेज सहित उपस्थित होकर पट्टा नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। लीज धारक भी उक्त कैम्पों में पट्टों के नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। 
 
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया की अध्यक्षता में 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न 

बुरहानपुर | 22-जून-2016
जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्रीमती जे. पी. आयरिंन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं संबंधी प्रगति का समीक्षात्मक जायजा लिया। उन्होने जिले में अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास कार्यक्रम एमएसडीपी योजनान्तर्गत निर्माणाधीन 16 आंगनवाडीयों के निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश नगर निगम को दिये। अल्पसंख्यक बहुल्य विकास कार्यक्रम अन्तर्गत स्वीकृत योजनाओं की राशि समायोजन पश्चात शेष राशि से की जाने वाली विकास योजना हेतु प्रस्ताव क्रियान्वयन समिति को 10 दिवस के भीतर प्रस्ताव देने की बात कही गई। कलेक्टर ने अल्पसंख्यक वर्ग हितार्थ चलाई जा रही रोजगार मूलक योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश नेपानगर एवं शाहपुर सीएमओ को दिये। उन्होनें कहा कि रोजगारमूलक योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों को भेजें। ताकि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को उर्दू हाई शालाओं में उर्दू भाषी पुस्तकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सहायक संचालक के.एल.निगम द्वारा विभाग की सम्पूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की तथा जिले में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की जानकारी दी गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, महिला बाल विकास अधिकारी श्री रतनसिंह गुण्डिया, परियोजना अधिकारी श्री गणेश दुबे, विधायक प्रतिनिधि श्री अजहर उल्ल हक, श्री गफ्फार मंसुरी, रोजगार अधिकारी रावत, सहायक परियोजना अधिकारी श्री प्रवीण पटेल, श्री नगर निगम इंजीनियर सगीर एहमद खान उपस्थित रहे।

जिला उपभोक्ता फोरम भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास आज 

बुरहानपुर | 22-जून-2016
जिला उपभोक्ता फोरम के प्रस्तावित भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास आज 23 जून को दोपहर 1.30 बजे न्यायमूर्ति श्री राकेश सक्सेना द्वारा किया जायेगा। यह भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम मोहम्मदपुरा स्थित जिला पंचायत कार्यालय के समीप होगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता आयोग के रजिस्ट्रार श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जोगेन्द्र कुमार वर्मा एवं कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया उपस्थित रहेंगी। उक्त जानकारी जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रा सिंह ने दी।  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...