Thursday 2 June 2016

JANSAMPARK NEWS 28-5-16

मुख्यमंत्री श्री चौहान 31 मई को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा करेंगे

बुरहानपुर | 28-मई-2016
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 मई को ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। सुबह 10 बजे से मंत्रालय के कक्ष क्रमांक-68 और 117 में यह वीडियो कांफ्रेंसिंग होगी। कक्ष क्रमांक-68 में सभी मंत्री, राज्य मंत्री और कक्ष क्रमांक-117 में अधिकारी मौजूद रहेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संयुक्त रूप से अपने जिले में अभियान से संबंधित विशेष कार्यवाही, उपलब्धि और मुख्य मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत करवायेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधितों को दिशा-निर्देश भेजे हैं। वीडिया कांफ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव/ कृषि उत्पादन आयुक्त/प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, जल-संसाधन, राजस्व, सामाजिक न्याय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता, महिला-बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, ऊर्जा, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अनुसूचित-जाति कल्याण, अनुसूचित-जनजाति कल्याण, सामान्य प्रशासन, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, खेल एवं युवा कल्याण सहित सभी संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित रहेंगे। 
अतिवर्षा एवं बाढ़ नियंत्रण पूर्व तैयारी संबंधी बैठक 30 मई को 
 
बुरहानपुर | 28-मई-2016
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि नियंत्रण की पूर्व तैयारी की जाना है। इस सिलसिले में आगामी 30 मई को समय सीमा बैठक पश्चात दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है। यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री एन.पी.नामदेव ने दी। उन्होनें बताया कि बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की जावेगी। इस अवसर पर सर्व संबंधित कार्यालय प्रमुखों को उपस्थिति अनिवार्य की गई है। 
अल्पसंख्यक महाविद्यालयों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से छूट 
 
बुरहानपुर | 28-मई-2016
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अल्पसंख्यक महाविद्यालयों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 2016-17 से मुक्त रखा गया है। कुल 56 अल्पसंख्यक महाविद्यालय हैं। इन महाविद्यालय में डॉ. जाकिर हुसैन एकेडमी, बुरहानपुर, मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, बुरहानपुर, डॉ. विजय लाल स्मृति महाविद्यालय, दमोह, द भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस, ऑल सेंट कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड कॉमर्स भोपाल, सेन्ट पॉल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, इंदौर, गाँधी पी.आर. कॉलेज होशंगाबाद रोड, भोपाल, सिलिकोबाइट कटनी डिग्री कॉलेज कटनी, इन्दिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज, भोपाल, एस.ए.एम. कन्या महाविद्यालय, अशोका गार्डन, भोपाल, जवाहर लाल नेहरू पी.जी. महाविद्यालय, भोपाल, बोनीफाई कॉलेज नरेलाशंकरी, भोपाल, रेनेसा लॉ कॉलेज, इंदौर, इंदौर इन्दिरा स्कूल ऑफ केरियर स्टडीज, इंदौर, रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड मेनेजमेंट, इंदौर, क्रिश्चियन ऐनीमेन्ट एकेडमी ऑफ मेनेजमेंट प्रोफेशनल, इंदौर, सेंट आलिशियस कॉलेज, जबलपुर, प्रियदर्शिनी अंजुमन इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज, जबलपुर, पायनियर इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, इंदौर, सेंट नारबर्टस कॉलेज, जबलपुर, श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज, जबलपुर, वर्धमान महाविद्यालय, सूरजगंज जिला होशंगाबाद, आयडिजिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट, इंदौर, इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, इंदौर, सेंट मेरी पी.जी. कॉलेज, विदिशा, श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, गंजबासोदा, डेनियलशन महाविद्यालय, छिन्दवाड़ा, श्री गणेश प्रसाद वर्णी स्नातक महाविद्यालय घुवारा जिला छतरपुर, कुसुम बाई जैन कन्या महाविद्यालय भिण्ड, विद्या सागर संस्थान, अवधपुरी, भोपाल शामिल हैं।
    अन्य महाविद्यालय हैं प.म.ब. गुजराती विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर, मातुश्री कंकुबेन हीराचन्द संघवी गुजराती कन्या महाविद्यालय, इंदौर, जमुनालाल रामलाल कीमती कन्या महाविद्यालय रामपुर जिला नीमच, इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क ओल्ड सीहोर रोड, इंदौर, सॉफ्ट विजन कॉलेज स्कीम-54 इंदौर, कोठारी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, इंदौर, इस्लामिया करीमिया कॉलेज, इंदौर, स्वाति जैन महाविद्यालय, 33 हार्वर्ड स्ट्रीट, इंदौर, माता गुजरी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, इंदौर, प. म. ब. गुजराती कला एवं विधि महाविद्यालय, इंदौर, महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, इंदौर, जैन महाविद्यालय, भिण्ड, एम.बी. खालसा महाविद्यालय, इंदौर, इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज, इंदौर, जैन कॉलेज जैन केम्पस, लश्कर, ग्वालियर, श्री जैन श्वेताम्बर प्रोफेशनल एकेडमी, इंदौर, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड रिसर्च, इंदौर, रेडिएन्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड साइंस, इंदौर, आल्टीयस इंस्टीट्यूट ऑफ यूनिवर्सल स्टडीज, इंदौर, विशिष्ट स्कूल ऑफ मेनेजमेंट, इंदौर, माता गूजरी महिला महाविद्यालय, जबलपुर, श्री जयंतीलाल हीराचन्द संघवी गुजराती इनोवेटिव कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड साइंस इंदौर, श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय, इंदौर, एसडीपीएस वूमन्स कॉलेज, इंदौर, सैफिया विज्ञान महाविद्यालय, भोपाल और सैफिया आर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज, भोपाल।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...