जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
पशुपालन विभाग द्वारा मिश्रित खेती पर लगाई प्रदर्शनी
समाचार
पशुपालन विभाग द्वारा मिश्रित खेती पर लगाई प्रदर्शनी
प्रतिवर्ष उतनी ही जमीन पर 5 से 6 गुना ज्यादा लाभ कमायें। इस प्रदर्शनी में एक ही खेत के दृश्य में खेत तालाब के ऊपर मुर्गीपालन किया जाकर एवं तालाब में मछलीपालन साथ में डेयरी पालन एवं कृषि कार्य किया जाकर एक साथ से चार व्यवसाय लिये जाकर सामान्य खेती की तुलना में 5 से 6 गुना ज्यादा लाभ कमाया जा सकता हैं। यह विचार धारा डॉ.एम.के.शर्मा उपसंचालक पशुपालन विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई एवं उनके निर्देशन में विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से सजीव प्रस्तुति दी गई और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के करकमलों द्वारा गौशालाओं को अनुदान राशि एवं ग्रामीण बैकयार्ड योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मुर्गियों के चूजे प्रदाय कराये गये।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.95/2014/जनवरी/95
No comments:
Post a Comment