Monday, 27 January 2014

JANSAMPARK NEWS 27-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार







हर्षोल्सास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया ध्वजारोहण
उत्कृृष्ट कार्य के लिये कर्मचारी पुरस्कृृत
बुरहानपुर/27 जनवरी 2014/- जिला मुख्यालय पर गत दिवस स्थानीय नेहरू स्टेडियम परिसर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली व मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, वन विभाग, सशस्त्र बल, नगर सेना, स्काउट और गाइड के जवानों ने परेड की सलामी दी।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अवस्थी द्वारा हर्ष के प्रतीक बहुरंगी गुब्बारें आसमान में छोड़े गये। कार्यक्रम में सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, भारतीय हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, हकीमिया हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, सेंटटेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, सेवा सदन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, वैदिक विद्यापीठ हॉयर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पी.टी., योगासन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
    समारोह में वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, जिला पंचायत, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर जनता का मन मोह लिया। महिला बाल विकास विभाग की झांकी को प्रथम, स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय और कृषि विभाग की झांकी को तृृतीय पुरस्कार दिया गया।
    कार्यक्रम में स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों, मीसाबंदिया, कारगिल युद्ध में शहीदों के परिजनों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
    उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिये गये। आदर्श ग्राम पंचायत अड़गांव को छुआंछूत मिटाने के लिये 1 लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया।
    कार्यक्रम में श्रीमती सुरेखा जगदीश, कैलाश सार्जन, यादवेन्द्रसिंह चौहान, उपयंत्री जनपद पंचायत, रवीन्द्र पाटिल पंचायत समन्वयक जनपद बुरहानपुर योगेश महाजन सचिव ग्राम पंचायत एमागिर्द, संतोष महाजन ग्राम रोजगार सहायक गाम पंचायत विरोद, श्री प्रतापसिंह चौहान, श्री सुनिल महाजन, श्री अजय चौकसे, श्रीमती गिरिजा कुशवाह, श्रीमती रत्ना भोले, श्रीमती मंगला भोपले, श्रीमती रमन बैरागी, श्री वी.टी.पाटिल, श्री एस आर मण्डलोई, श्री श्यामसिंह, श्री मनोज शंखपाल, श्रीमती गंगा गोयल, श्रीमती सुनिता, श्रीमती रेखा राय, श्रीमती रेखा ब्रम्हवंशी, श्रीमती मीनाक्षी बाई, श्रीमती लक्ष्मीबाई, श्रीमती शारदा रमेश, श्रीमती तारा तायडे़, श्रीमती अनिता राठौर, श्रीमती बबिता रानी, श्रीमती प्रभावती पोले, रंजना नांदोडे़, शाहजदा गौरी, रौशनी सोलंकी, साजिदा, तुलसी बारी, संगीता शिवलाल को उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशंसा-पत्र दिया गया। इसी प्रकार कुमारी विधि सिंघानिया, राधा मुरलीधर, सलेहा फरहत, आकाश संजय, दर्शना महेन्द्र, आशीष रमेश को भी पुरस्कृत किया गया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.83/2014/जनवरी/83

कलाकारों ने रसिकजनों को कर दिया मंत्रमुग्ध
भारत पर्व में भोपाली कलाकारों का जलवा



बुरहानपुर/27 जनवरी 2014/- गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय पर शासकीय सावित्रबाई फुले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया गया। भारत पर्व में भोपाल के कव्वालों और दमोह के ढिमरयाई नृत्य प्रस्तुत किया गया। भोपाल के कव्वालों में श्री कपूर नागर, श्रीमती आशा भारती, श्री रहमत अली ताज कव्वाल, श्री सागर वेन और श्री सूरज वेन और ढिमरयाई नृत्य में श्री रमेश यादव, श्री लखन यादव, श्री प्यारेलाल, श्री गोविंद यादव, श्री मोहनसिंह ठाकुर, श्री सुखलाल ठाकुर, श्री कल्लू ठाकुर, श्री लालसिंह ठाकुर शामिल थे।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल और अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश्वरसिंह थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे। श्रोतागण कार्यक््रम में कव्वाली, गजल और लोक नृत्य ढिमरयाई का भरपूर लुत्फ उठाया और दाद दी तथा बार-बार ताली बजाकर कलाकारों का हौंसला हफजाई किया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.84/2014/जनवरी/84

जनसंपर्क विभाग ने लगाई आकर्षक फोटो प्रदर्शनी
बुरहानपुर/27 जनवरी 2014/- गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व महोत्सव में राज्य शासन के निर्देशानुसार जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में कृषि कर्मण अवार्ड, लोक सेवा गांरटी पुरस्कार, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास, जल संरक्षण, स्कूल डेªस, लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, अन्नपूर्णा योजना, अटल ज्योति अभियान से संबंधित फोटो फलैक्स लगाये गये, जिसे जनता ने बड़ी संख्या में देखा और सराहा।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
 क्र.85/2014/जनवरी/85

29 जनवरी को आओ बनाएं मध्य प्रदेश सम्मेलन
कई विभागों द्वारा लगाई जायेगी प्रदर्शनी
सम्मेलन में आयेंगे हजारों हितग्राही  

 
बुरहानपुर/27 जनवरी 2014/- आगामी 29 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में आओ बनाएं मध्य प्रदेश विशाल सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान हांेगे। इस अवसर पर प्रमुख विभागों द्वारा परिसर में आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। तकनीकि विभागों द्वारा प्रदर्शनी में लाइव मॉडल प्रस्तुत किये जायेंगे। जलसंसाधन, कृृषि, महिला एवं बाल विकास, श्रम, हाथकरघा, आदिम जाति कल्याण, पशुपालन, शिक्षा, जनअभियान परिषद््, स्वास्थ्य, आयुष विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी के जरिये संबंधित विभाग अपनी वार्षिक उपलब्धियां, तथ्य, आकडे़ और फलैक्स फोटो के जरिये प्रदर्शित करेंगे।
    सम्मेलन में अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंच, सचिव, धार्मिक पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों अर्थात समाज के सभी वर्गो को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर करोड़ों रूपयों का निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शिलान्यास किया जायेगा। आज इस संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक में सभी अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं तथा लोक निर्माण विभाग को मंच सज्जा और बैरिकेटिंग का कार्य सौंपा गया हैं।
    सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं से जुडे़ हुए हितग्राहियों को सभा स्थल पर लाने के लिये कहा गया हैं। सभा स्थल पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रतीकात्मक स्वरूप में प्रत्येक योजनाओं के 4-4 हितग्राहियों को आदान सामग्री वितरित की जायेगी। शेष हितग्राहियों को विभागवार स्टॉल लगाकर आदान सामग्री वितरित की जायेगी। राजस्व अधिकारियों को सभी विभागों के समन्वयक और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्र.86/2014/जनवरी/86



   

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...