जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आपदा एवं आपात कालीन स्थिती के समय राहत एवं बचाव कार्य में क्षमता वृद्धि कौशल उन्नयन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 एवं 17 को
बुरहानपुर
(15 जनवरी 2014) - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार आपदा
प्रबंधन हेतु प्रत्येक जिला स्तर पर नागरिकों को आपदा एवं आपात कालीन
स्थिती के समय राहत एवं बचाव कार्य में क्षमता वृद्धि कौशल उन्नयन
प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। जिसकी अधिक
जानकारी देते हुए जिला कमांडेण्ट श्री भलावी ने बताया कि इसका मुख्य
उद्देश्य भुकंप, आगजनी, बाढ़ प्रकोप तथा अन्य अप्राकृतिक आपदाओं के समय
सहायता एवं सुरक्षा के प्रति सचेत करना एवं शासन से उपलब्ध सहायक उपकरणों
का उपयोग कर हादसों से बचाना हैं। समाचार
आपदा एवं आपात कालीन स्थिती के समय राहत एवं बचाव कार्य में क्षमता वृद्धि कौशल उन्नयन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 एवं 17 को
यह कार्यशाला संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में 16 एवं 17 जनवरी 2014 तक आयोजित की जा रही हैं जिसका समय प्रात 11 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक रहेगा। जिला आपात कालीन संचालन केन्द्र ¼eoc½ कार्यशाला का शुभारंभ 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न होगा।
क्र-40/जनवरी/2014/40/वर्मा
खाद्य लायसेंस/पंजीयन के लिये शिविर 16 एवं 17 को
बुरहानपुर
(15 जनवरी 2014) - अभिहित अधिकारी श्री अवस्या ने जानकारी देते हुए बताया
कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत खाद्य एवं
लायसेंस एवं पंजीयन प्राप्त करने की अंतिम तिथी 4 फरवरी 2014 हैं। जिले में
कार्यरत्् सभी खाद्य कारोबार व्यवसायियों को अपना लायसेंस/पंजीयन 4 फरवरी
तक प्राप्त करना अनिवार्य हैं। इस सुविधा का लाभ जिले में कार्यरत सभी खाद्य कारोबार व्यवसायियों को देने के लिये खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग द्वारा पंजीयन के लिये शिविर 16 जनवरी से 17 जनवरी 2014 तक वन विभाग मंडी गन्ना बाजार में आयोजन किया जा रहा हैं। इस शिविर का सभी खाद्य कारोबार व्यवसायी अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।
क्र-41/जनवरी/2014/41/वर्मा
9वीं, 11वीं कक्षा की मान्यता की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
बुरहानपुर
(15 जनवरी 2014) - मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 9वीं एवं 11वीं कक्षा
की मान्यता की प्रक्रिया ऑनलाइन करने जा रहा है। यह जानकारी स्कूल शिक्षा
मंत्री श्री पारस जैन ने आज यहाँ दी। श्री जैन ने बताया कि उन्होंने इस
संबंध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सचिव श्रीमती पुष्पलता सिंह को तत्काल
कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। श्री जैन के अनुसार निजी शिक्षण
संस्थाओं को 9वीं एवं 11वीं कक्षा के संचालन के लिये मान्यता ऑनलाइन देने
का निर्णय लिया गया है।क्र-42/जनवरी/2014/42/वर्मा
झील महोत्सव फोटो प्रतियोगिता के लिये आवेदन आमंत्रित
भोपाल में 14 से 16 फरवरी तक होगा झील महोत्सव
बुरहानपुर
(15 जनवरी 2014) - भोपाल में 14 से 16 फरवरी तक झील महोत्सव के दौरान
लगायी जाने वाली फोटो प्रदर्शनी के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं।
प्रदर्शनी के संबंध में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एम.एम. उपाध्याय की
अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम
श्री सुरेश तिवारी एवं प्रसिद्ध फोटोग्राफर मौजूद थे।भोपाल में 14 से 16 फरवरी तक होगा झील महोत्सव
बैठक में तय किया गया कि भोपाल में फोटोग्राफी से जुड़े इच्छुक व्यक्तियों की एक सोसायटी गठित की जाये। सोसायटी गठन की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश माध्यम के उप महाप्रबंधक (ग्राफिक्स) श्री हेमंत वायंगणकर को सौंपी गई है। बैठक में यह भी तय हुआ कि झील महोत्सव एवं फोटो प्रतियोगिता के पोस्टर पर्यटन स्थल, विभिन्न होटल एवं सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित किये जायें। इसकी जानकारी प्रदेश के विभिन्न कॉलेज में भी भेजी जायेगी। झील महोत्सव प्रतियोगिता के प्रविष्टि फार्म मध्यप्रदेश माध्यम की वेबसाइट www.mpmadhyam.in एवं जनसंपर्क की वेबसाइट www.mpinfo.org पर भी अपलोड की जायेगी।
क्र-43/जनवरी/2014/43/वर्मा
यूनियन पार्टी ऑफ इंडिया को ‘‘बोतल’’ और पेट्रियोट को ‘‘बल्ला’’ चुनाव चिन्ह
बुरहानपुर
(15 जनवरी 2014) -यूनियन पार्टी ऑफ इंडिया को सभी संसदीय निर्वाचन
क्षेत्रों के लिये ‘‘बोतल’’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसी तरह
राजनैतिक दल पेट्रियोट को ‘‘बल्ला’’ चुनाव चिन्ह दिया गया है। भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के
पैरा 10-बी के अंतर्गत यह चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। आगामी लोकसभा
निर्वाचन के दौरान उक्त पंजीकृत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के
अभ्यर्थियों को यह चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। क्र-44/जनवरी/2014/44/वर्मा
No comments:
Post a Comment