जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
जनसंपर्क विभाग ने लगाई आकर्षक फोटो प्रदर्शनी
समाचार
जनसंपर्क विभाग ने लगाई आकर्षक फोटो प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में कृषि कर्मण अवार्ड, लोक सेवा गांरटी पुरस्कार, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास, जल संरक्षण, स्कूल डेªस, लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, अन्नपूर्णा योजना, अटल ज्योति अभियान से संबंधित फोटो फ्लैक्स लगाये गये, जिसे जनता ने बड़ी संख्या में देखा और सराहा।
इस महासम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृृषि, जलसंसाधन, उद्यानिकी, आयुष विभाग, लोक सेवा प्रबंधन आदि विभागों द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू और कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने किया।
ये प्रदर्शनियां कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के मागदर्शन में लगाई गई।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.92/2014/जनवरी/92
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित
बुरहानपुर/30
जनवरी 2014/- आज कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों और
कर्मचारियों द्वारा प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण करके राष्ट्रपिता
महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उन्हें
याद किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री
प्रकाश चन्द्र रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव मौजूद थे। इस अवसर पर कृृषि, सहकारिता, आबकारी, लोक सेवा प्रबंधन, राजस्व, उद्यानिकी, अंत्यवसायी निगम, जनसंपर्क विभाग, श्रम विभाग, जन अभियान परिषद््, खाद्य विभाग आदि विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
आज जिला पंचायत में भी अधिकारी और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्र.93/2014/जनवरी/93
बाकड़ी के ग्रामीणों द्वारा नशामुक्ति का संकल्प
बुरहानपुर/30 जनवरी 2014/- अन्तर्राष्ट्रीय मद्य निषेद्य दिवस के अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद् विकासखण्ड खकनार के प्रस्फुटन ग्राम बाकड़ी में प्रस्फुटन समिति के माध्यम से ग्राम चौपाल बैठक एवं नषामुक्ति रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया। चौपाल में विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान द्वारा शराब के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में एम.एम. संगीता कटारे, षिक्षिका आईलिन फ्रान्सिस, षिक्षक गोपाल पाटिल, शारदा तायडे़, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष देवीसिंह, सचिव प्रकाष, सहसचिव मयाराम, ग्राम सरपंच रोमासिंह, उपसरपंच नवलसिंह, कलाबाई, खयाली बाई, श्यामा बाई आदि सम्मिलित थे। इस अवसर पर सम्पूर्ण ग्रामीणों ने ग्राम को नषामुक्त करने हेतु संकल्प लिया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.94/2014/जनवरी/94
No comments:
Post a Comment