Friday, 3 January 2014

JANSAMPARK NEWS 3-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
अजा/अजजा किसानों को अब 30 हजार रुपये के बैल जोड़ी एवं पंप सेट
बुरहानपुर -(3 जनवरी 2014) - आदिम-जाति, अनुसूचित-जनजाति मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने कहा कि अब आदिवासी किसानों को 30 हजार रुपये तक की बैल जोड़ी तथा सिंचाई पम्प सेट प्रदाय किया जायेगा। श्री सिंह ने यह बात उमरिया जिले में 18 लाख 83 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर कही। श्री ज्ञान सिंह ने कहा कि वन भूमि में रहने वाले सभी लोगों को जो वर्ष 2005 से पूर्व रह रहे हैं और वन भूमि का पट्टा लेने से वंचित हो गये हैं, उनका सर्वे सेटेलाइट द्वारा किया जायेगा। इस सुविधा से कोई भी पात्र व्यक्ति छूट नहीं पायेगा।
मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने बताया कि आदिवासी छात्र-छात्राओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के साथ ही विदेश में पढ़ने का मौका मिलेगा। प्रदेश के 10 आदिवासी बच्चंे जो मेरिट लिस्ट में आयेंगे, उन्हें विदेश पढ़ने के लिये भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये सुदूर ग्राम सम्पर्क योजना के तहत आवागमन के साधन सुलभ होंगे तथा जिन लोगों का श्रम कल्याण मण्डल से पंजीयन हुआ है और जॉब-कार्डधारी हैं, उन्हें एक रुपये किलो गेहूँ एवं चावल प्रदाय किया जायेगा।
क्र-8/जनवरी/2014/8/वर्मा

भोपाल हाट में 8 से 20 जनवरी तक रीजनल सरस मेले का आयोजन
200 स्टॉल पर मिलेगें विभिन्न प्रांतों के विशिष्ट उत्पाद
बुरहानपुर -(3 जनवरी 2014) - अरेरा हिल्स स्थित भोपाल हाट में 8 से 20 जनवरी 2014 तक रीजनल सरस मेले का आयोजन होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस तेरह दिवसीय मेले में विभिन्न राज्यों के 500 स्व-रोजगारियों के स्टॉल्स प्रदर्शित होंगे। मेले में लगने वाले करीब 200 स्टॉल्स पर विभिन्न राज्यों के विशिष्ट उत्पाद विक्रय के लिये प्रदर्शित किये जायेंगे। इनमें हस्तशिल्प, हस्थकरघा वस़्त्र, चमड़े के खिलौने व गृह सज्जा सामग्री, और आकर्षक कलाकृतियॉ शामिल रहेंगी। सरस मेले में इस बार दर्शकों के मनोरंजन के लिये परम्परागत लोक-संगीत और लोक-नृत्यों के साथ ही युवा वर्ग के लिये रॉक बैंड खास आकर्षण होंगे। मेले में विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यजंन भी सभी के आकर्षण का केन्द्र होंगे।
सरस मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू क्रियान्वयन के मकसद से अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इनमें मेले की विशिष्ट साज-सज्जा, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा एवं स्वच्छता तथा पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन, विद्युत एवं यातायात, चिकित्सा व्यवस्था आदि शामिल हैं। मेले में इस बार आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इनमें आर्मी बैंड, सेन्ट्रल जेल आर्केस्ट्रा, डी.जे. नाइट, गजल नाइट और रॉक बैंड की प्रस्तुति शामिल है।
क्र-9/जनवरी/2014/9/वर्मा

टी.बी. नोटिफिकेशन के लिये नोडल अधिकारी तय
बुरहानपुर- (03 जनवरी 2014) - क्षय रोग के उचित निदान, उपचार तथा इसके संक्रमण को कम करने एवं एम.डी.आर. क्षय रोगियों की पहचान एवं प्रसार के प्रबंधन के लिये जिले के जिला क्षय अधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी को टी.बी. नोटिफिकेशन का नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रदेश के सभी हेल्थ प्रोवाइडर को क्षय रोगियों के नोटिफिकेशन की सूचना देना अनिवार्य किया गया है।
प्रदेश में क्षय रोग के संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोगियों के उचित उपचार के लिये शासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2012 से सभी हेल्थ केयर प्रोवाइडर जैसे शासकीय चिकित्सा संस्थाएँ, स्वयंसेवी संस्थाएँ, निजी चिकित्सा संस्थाएँ, प्राइवेट प्रेक्टिशनर द्वारा निदान किये गये क्षय रोगियों की सूचना प्रतिमाह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी जाना अनिवार्य किया गया है।
कुल क्षय रोगियों के अनुमानित 30 प्रतिशत रोगी निजी क्षेत्रों से उपचार ले रहे हैं। सभी तरह के क्षय रोगियों को शासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क निदान एवं उपचार की सेवा का अधिकाधिक लाभ पहुँचाने के लिये शासन द्वारा यह व्यवस्था की गई है। प्रदेश के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला-स्तर पर जिला क्षय अधिकारी एवं ब्लॉक-स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी को टी.बी. नोटिफिकेशन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निजी चिकित्सा संस्थाएँ, निजी पैथालॉजी लेब एवं निजी चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से क्षय रोगियों के रोग निदान एवं उपचार की जानकारी का नोटिफिकेशन अनिवार्य रूप से संबंधित नोडल अधिकारी को करवाने के निर्देश दिये गये हैं। नोटिफिकेशन नहीं करवाने वाली हेल्थ केयर प्रोवाइडर संस्थाओं, व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
क्र-10/जनवरी/2014/10/वर्मा

एक से अधिक संस्थान एवं पाठ्यक्रम में अनाधिकृत प्रवेशित अभ्यर्थियों को अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर
बुरहानपुर- (03 जनवरी 2014) - एक से अधिक तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं संस्था में अनधिकृत रूप से प्रवेशित विद्यार्थियों को अपना पक्ष रखने के लिये 4 जनवरी तक का समय दिया गया है। संबंधित विद्यार्थी सुबह 10.30 बजे संचालनालय तकनीकी शिक्षा सतपुड़ा भवन भोपाल में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
यह उन संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिये है, जहाँ समस्त परीक्षाएँ प्रारंभ नहीं हुई हैं। संचालनालय द्वारा पूर्व में ऐसे अभ्यर्थियों को 4 अवसर अपना पक्ष रखने के लिये दिये जा चुके हैं। यह अंतिम अवसर है। विद्यार्थी पक्ष रखने के दौरान समस्त दस्तावेज जैसे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि जरूर लायें।
क्र-11/जनवरी/2014/11/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...