जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये पंजीयन की अंतिम तिथी 15
जिले की 6 संस्थाओं में पंजीयन का कार्य जारी
बुरहानपुर
- (9 जनवरी 2014) - जिले कृषक समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन मौसम 2014-15
के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये जिले के 6 संस्थाओं में
पंजीयन का कार्य जारी हैं। जिन कृषकों को समर्थन मूल्य पर गेहँू की बिक्री
करना हैं वह अपने क्षेत्र के खरीदी केन्द्र पर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
पंजीयन के लिये शासन द्वारा 15 जनवरी 2014 निर्धारित की गई हैं। समाचार
समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये पंजीयन की अंतिम तिथी 15
जिले की 6 संस्थाओं में पंजीयन का कार्य जारी
जिसकी अधिक जानकारी देेते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कूजूर ने बताया कि निर्धारित तिथी में सभी कृषक अपना पंजीयन अनिवार्यतः करवा ले। जिनके द्वारा गत वर्ष अपना पंजीयन करवाया गया था और इस वर्ष भी अपनी कृषि उपज समर्थन मूल्य पर बिक्री करना चाहते हैं तथा उनके द्वारा बोया गया गेहूँ का रकबा, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर में कोई परिवर्तन हुआ हो तो वह इसकी जानकारी अपने खरीदी केन्द्र पर दर्ज करवाएं व पंजीयन को सुरक्षित करवा लें। पूर्व तथा नवीन पंजीयन के बारे में संबंधित गेहूँ खरीदी केन्द्र से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। कृषकों द्वारा बिना पंजीयन के समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री नही की जा सकेगी।
कृषक इन केन्द्रों पर कर सकते हैं पंजीयन:- समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये 6 केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें -
ऽ वृहत्ताकार सहकारी संस्था लोनी।
ऽ वृहत्तकार सहकारी संस्था शाहपुर।
ऽ सेवा सहकारी संस्था एमागिर्द।
ऽ आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सिवल।
ऽ आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तुकईथड़।
ऽ और सहकारी विपणन संस्था बुरहानपुर पर कृृषक अपना पंजीयन कर सकते हैं।
क्र-31/जनवरी/2014/31/वर्मा
मुख्यमंत्री जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट स्वयंसेवी संगठन पुरूस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित
आवेदन पत्र की अंतिम तिथी 15
बुरहानपुर
- (9 जनवरी 2014) - मुख्यमंत्री जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ठ
स्वयंसेवी संगठन पुरुस्कार हेतु इच्छुक स्वयंसेवी संस्था/संगठन
www.mpjap.org से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं अथवा मध्य प्रदेश जन
अभियान परिषद् जिला कार्यालय बुरहानपुर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन पत्र की अंतिम तिथी 15
अधिक जानकारी हेतु www.mpjap.org वेबसाइड पर पुरुस्कार की विस्तृत जानकारी, नियम एवं आवेदन प्रपत्र उपलब्ध हैं। इच्छुक स्वयंसेवी संस्था/संगठन आवेदन पत्र 15 जनवरी 2014 शाम 5ः30 बजे तक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् जिला कार्यालय बुरहानुपर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
क्र-32/जनवरी/2014/32/वर्मा
No comments:
Post a Comment