जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
बुरहानपुर/25
जनवरी 2014/- राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी
गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर नेहरू स्टेडियम पर प्रातः 9 बजे कलेक्टर
श्री आशुतोष अवस्थी राष्ट्रीय झंडा फहरायेगें और परेड की सलामी लेगें तथा
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय कार्यालय एवं संस्था प्रमुख प्रातः 7 बजे से 8 बजे के बीच ध्वजारोहण करेंगे। जिले के स्कूलों, कॉलेजों एवं पंचायत निकायों में ध्वजारोहण किया जायेगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर नेहरू स्टेडियम पर आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में जिले मुख्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य हैं। उक्त कार्यक्रम के लिये निमंत्रण पत्र वितरण करने और बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी आयुक्त नगर निगम, तहसीलदार बुरहानपुर और जिला आबकारी अधिकारी को सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ साहित्यकार, गणमान्य नागरिक, मीसाबंदी, न्यायाधीशगण, पत्रकारगण आदि को आमंत्रित किया गया है।
स्टेडियम ग्राउंड पर साज-सज्जा, माइक, शामियाना, पेयजल, लाइट की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। बैरिकेटिंग के लिये बास-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी द्वारा की जायेगी। आयुक्त नगर निगम द्वारा परेड ग्राउंड 100 रंगीन झंडे पाईप लगाये जायेंगे। इस अवसर पर प्रातः स्कूली विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड, एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा अपने स्कूल से स्टेडियम तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय महत्व के स्थानों, स्मारकों तथा शासकीय भवनों पर 25-26 जनवरी की रात्रि को रौशनी की व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा की जायेगी।
स्टेडियम ग्राउंड पर पुलिस बल, विशेष शस्त्र बल, वन विभाग, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट-गाइड द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा। पुलिस विभाग, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, जल संसाधन, जिला पंचायत, शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग सहित 16 विभागों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। स्टेडियम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।
क्र.79/2014/जनवरी/79/बी.एन.सिंह/9425781736
गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन
जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी
बुरहानपुर/25
जनवरी 2014/- गणतंत्र दिवस की संध्या को भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय
पर शासकीय सावित्रबाई फुले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाम 7 बजे
आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में देशभक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही
कला, संगीत, नृत्य, नाटक, कविता और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम शामिल
किये जायेंगे। जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी
स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा कलाकार दल चयनित कर भेजे जायेगें। समारोह स्थल पर मंच सज्जा, लाइट-साउंड, विद्युत, बैठक व्यवस्था नगर निगम, उद्योग विभाग और सचिव कृषि उपज मंडी द्वारा की जायेगी।
इस अवसर पर भारत पर्व में जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी।
क्र.80/2014/जनवरी/80/बी.एन.सिंह/9425781736
मुख्यमंत्री श्री चौहान का दौरा कार्यक्रम
बुरहानपुर/25
जनवरी 2014/- मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आगामी 29 जनवरी को दोपहर
12 बजे बुरहानपुर आयेंगे, तथा ‘‘आओ बनायें मध्य प्रदेश सम्मेलन‘‘ में भाग
लेंगे और उसके बाद अपरान्ह सवा दो बजे वापस भोपाल रवाना हो जायेंगे। क्र.81/2014/जनवरी/81/बी.एन.सिंह/9425781736
मतदाता दिवस समारोह संपन्न
कलेक्टर श्री अवस्थी ने निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता नारे और चित्रकला प्रतियोगियों को किया पुरस्कृत
बुरहानपुर/25
जनवरी 2014/- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने आज मतदाता दिवस समारोह का
शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें मुख्य निर्वाचन आयोग श्री व्ही.एस.संपत
का संदेश पढ़कर उपस्थित नागरिकों को सुनाया। श्री अवस्थी ने बताया कि हर साल
25 जनवरी को पूरे देश में मतदाता दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन ही निर्वाचन
आयोग की स्थापना की गई थी। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्र और
निष्पक्ष निर्वाचन के लिये निर्वाचन आयोग जरूरी हैं तथा मजबूत और सार्थक
लोकतंत्र के लिये यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया
में भाग लंे। जिला प्रशासन का प्रयास है जिले में अधिकाधिक पात्र नागरिक
पंजीकृत हो तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान करें तथा मतदान समझदारी
और नैतिकता के आधार पर करें। कलेक्टर श्री अवस्थी ने निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता नारे और चित्रकला प्रतियोगियों को किया पुरस्कृत
श्री अवस्थी ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई, जिसमें कहा गया कि हम सब मिलकर राष्ट्र की लोकतांत्रिक परम्परा को बनाये रखेेंगे तथा बिना किसी जाति-धर्म के मतदान करेंगे। श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में बुरहानपुर विधानसभा में कुल 2 लाख 68 हजार 127 मतदाता है और नेपानगर विधानसभा में कुल 2 लाख 20 हजार 404 मतदाता है। इस प्रकार जिले में कुल 4 लाख 88 हजार 531 मतदाता हैं। इन सभी मतदाताओं की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली बनकर तैयार है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कलेक्टर अवस्थी ने निबंध प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर कुमारी खुशबु को प्रथम, कुमारी सपना प्रजापति को द्वितीय और कुमारी स्वाति पाटिल को तृतीय पुरस्कार दिया। निबंध प्रतियोगिता में ही महाविद्यालय स्तर पर कुमारी अंजलि कौरव को प्रथम, हफीजा बानों को द्वितीय और रबिना को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर कुमारी दिव्या जैसवानी को प्रथम, चंचल महाजन को द्वितीय, अंजलि कौरव को तृतीय पुरस्कार दिया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर सुचित मिश्रा को प्रथम, विशाखा आमोदे को द्वितीय, लोकेश आलोने को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में फरहीन इब्राहिम को प्रथम, मुकेश निमाडे़ को द्वितीय, हफीजा बानों को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नव मतदाता और जागरूक मतदाता नागरिक उपस्थित थे। करीब 300 से अधिक नव मतदाताओं को हाथो-हाथ फोटोयुक्त मतदाता परिचय-पत्र वितरित किये गये।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र.82/2014/जनवरी/82/बी.एन.सिंह/9425781736
No comments:
Post a Comment