जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
गणतंत्र दिवस के लिये फाइनल रिहर्सल संपन्न
बुरहानपुर/24
जनवरी 2014/- आज स्थानीय नेहरू स्टेडियम में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश
चन्द्र रेवाल की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस फाइनल रिहर्सल (पूर्वाभ्यास)किया
गया। इस अवसर पर पुलिस बल, विशेष शस्त्रबल, वन विभाग, स्काउट और गाइड
द्वारा परेड की गई। कार्यक्रम में सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, भारतीय हॉयर
सेकेण्डरी स्कूल, हकीमिया हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, सेंटटेरेसा हॉयर
सेकेण्डरी स्कूल, सेवा सदन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, वैदिक विद्यापीठ हॉयर
सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पी.टी., योगासन और सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समाचार
गणतंत्र दिवस के लिये फाइनल रिहर्सल संपन्न
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने शिक्षकों से कहा कि इन विद्यार्थियों को आज और कल और अधिक रिहर्सल की जरूरत है। इनके ऐक्शन में तालमेल जरूरी हैं। इनका ऐक्शन एक लय और ताल में एक साथ होना चाहिए।
इस अवसर पर आयुक्त नगर पालिक निगर श्री संदीप श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदेे, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.परिहार, तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
क्र.76/2014/जनवरी/76/बी.एन.सिंह/9425781736
30 जनवरी को जिले में मनेगा मद्य निषेध संकल्प दिवस
बुरहानपुर/24
जनवरी 2014/- राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 30 जनवरी को महात्मा
गाँधी की पुण्यतिथि पर ‘‘मद्यनिषेध संकल्प दिवस‘‘ मनाया जायेगा। जिले की
स्कूलों, कॉलेजों और नगरीय निकायों और पंचायतों में निबंध प्रतियोगिता,
भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने आयुक्त नगर
निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक
आयुक्त आदिवासी विकास, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर और शाहपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद
बुरहानपुर और खकनार, प्राचार्य समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय
बुरहानपुर को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाने के निर्देश दिये गये हैं तथा
नवयुवकों से मद्यपान न करने के लिये शपथ पत्र और संकल्प पत्र भरवाने के
निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम का उद््देश्य समाज में सभी वर्गो में बढ़ती हुई मदिरापान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना हमारा नैतिक दायित्व हैं, ताकि भयावह बीमारियों जैसेः-हृृदय रोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवावर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके तथा स्वेच्छा से मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जाना, इस दिवस का मुख्य उद््देश्य हैं। इस कार्यक्रम के लिये सामाजिक न्याय विभाग को नोडल एजेन्सी बनाया गया हैं।
क्र.77/2014/जनवरी/77/बी.एन.सिंह/9425781736
मतदाता दिवस समारोह आज
निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता नारे और चित्रकला प्रतियोगिता के विद्यार्थी होगें पुरस्कृत
समारोह में जिन पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में नहीं हैं, अथवा जिन युवाओं ने अपनी आयु 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष की पूर्ण कर ली हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने हेतु प्रारूप 6 में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी हांेगे। मुख्य अतिथि द्वारा चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर श्री वी.एस.संपत मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश का वाचन एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिये उपस्थित सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर आयोजित निबंध लेखन, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल एवं कॉलेज के प्रथम आने वाले प्रतियोगिता एवं उत्कृष्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रथम को 1000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 500 रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगितों को 250 रूपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र बुरहानुपर के मतदान केन्द्र क्रमांक 192 से 212 तक में आने वाले सभी मतदाताओं हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम नेहरू मान्टेसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लालबाग में तहसीलदार बुरहानपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र शाहपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 218 से 233 तक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल शाहपुर में गणेश दुबे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाहपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया जायेगा।
नेपानगर में भी कार्यक्रम
विधानसभा क्षेत्र 179 नेपानगर के अंतर्गत मतदान केन्द्र 49 से 73 तक शहरी क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह क्लब (आडीटोरियम) नेपानगर में श्री सूरज नागर अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर के मुख्य आतिथ्य में तथा तहसील खकनार के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 231 से 235 तक आम नागरिकों के लिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम श्री के.एस.गौतम तहसीलदार खकनार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। शेष ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले निर्धारित मतदान केन्दों के अंतर्गत स्थानीय शालाओं के प्रधान पाठकों के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
क्र.78/2014/जनवरी/78/बी.एन.सिंह/9425781736
No comments:
Post a Comment