Monday, 20 January 2014

JANSAMAPARK NEWS 20-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
जनगणना संबंधी प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर/20 जनवरी 2014/  - शासन के निर्देशानुसार जनगणना-2011 के आकड़ों के संबंध में प्रशिक्षण आज जिला स्तरीय कार्यशाला में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स श्री एस.के. सेन, भोपाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
    उक्त प्रशिक्षण में निर्देशानुसार जिला योजना अधिकारी, श्री बी.एस. वसुनिया एवं एन.जी.ओ., रिसर्च स्कॉलर्स तथा लोक सेवा प्रबंधक, श्री मनोज शंखपाल एवं श्री महेश खराडे, जिला सम्न्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षण में उपस्थित थे।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न

क्र.59/2014/59/बी.एन.सिंह/9425781736
मतदाता दिवस 25 जनवरी को
बुरहानपुर/20 जनवरी 2014/  - निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे स्थानीय शासकीय सुभाष उत्कृृष्ट विद्यालय परिसर में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी होगें।
क्र.60/2014/60/बी.एन.सिंह/9425781736

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न आवंटित
बुरहानपुर/20 जनवरी 2014/- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत माह जनवरी के लिये 1150.90 क्विंटल खाद्यान्न जारी किया हैं। जारी आदेशानुसार जिले की 447 प्राथमिक शालाओं के 56 हजार 825 विधार्थियों के लिये यह खाद्यान्न जारी किया गया हैं।
    श्री सिंह ने नगर पंचायत शाहपुर के लिये 21.51 क्विंटल, जनपद पंचायत बुरहानपुर के लिये 601.83 क्विंटल, नगर परिषद नेपानगर के लिये 28.50 क्विंटल और जनपद पंचायत खकनार के लिये 499.06 क्विंटल खाद्यान्न जारी किया हैं।
क्र.61/2014/61/बी.एन.सिंह/9425781736

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...