जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टेªट में वंदेमातरम् गायन कर कार्य प्रारंभ
बुरहानपुर/1 अगस्त/ राज्य शासन के निर्देशानुसार माह की पहली तारीख 1 अगस्त 2015 को कलेक्ट्रेट में वंदेमातरम् तथा मध्य प्रदेश गीत का गायन हुआ।
इस प्रायोजित कार्यक्रम का नेतृृत्व कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने किया। तत्पश्चात कार्यालयीन कार्य प्रारंभ हुआ। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा़, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविंद शर्मा सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
---------
क्रमांक-01/643/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत अजमेर यात्रा हेतु 81 यात्री चयनित
बुरहानपुर/1 अगस्त/ राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत जिले से अजमेर यात्रा 6 अगस्त से 9 अगस्त तक जावेगी।
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने जानकारी दी। उन्होेनें बताया कि अजमेर यात्रा हेतु जिले से 81 पात्र हितग्राहियों को चयन किया गया है। साथ ही अजमेर यात्रा में दो अनुरक्षक भेजे जायेगें। नगर निगम आयुक्त और बुरहानपुर/खकनार सीईओ तथा सीएमओ नगर परिषद नेपानगर व शाहपुर को इसकी सूची भेजी जा चुकी है। सीईओ ने कहा कि अंतिम चयनित सूची में कोई यात्री ने पूर्व में इस योजना का लाभ लिया हो तो ऐसे तीर्थयात्री का टिकट तत्काल निरस्त किया जायेगा। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा परीक्षण उपरांत ही टिकट का वितरण करना सुनिश्चित करें।
---------
क्रमांक-02/644/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
मतदाताओं के आधार एवं मोबाईल नंबर जोडने का कार्य जारी
बुरहानपुर/1 अगस्त/ भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओं के आधार एवं मोबाईल नंबर जोड़ने का कार्य जारी है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि ऐसे मतदाता जिनके द्वारा पूर्व में आधार कार्ड बनवाये गये थे। किन्तु उन्हें आधार कार्ड प्राप्त नही हुऐ है। उनके पास यदि आधार कार्ड पंजीयन के समय वेण्डर द्वारा दी गई इनरोलमेंट पर्ची गुम हो गई हो तथा आधार नम्बर मालूम हो तो भी आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यदि आधार नम्बर एवं इनरोलमेंट पर्ची नही है तो। ऐसी स्थिति में मतदाता आधार पंजीयन के समय वेण्डर को दी गई जानकारी सही-सही प्रस्तुत करता है। तो वेण्डर द्वारा आधार कार्ड ढंूढने का प्रयास करेंगा।
आधार कार्ड हेतु इन सेंटरों से करे संपर्क:- आधार कार्ड हेतु अनुबंधित वेण्डरों से संपर्क किया जा सकता है। जिनमें-
- तहसील कार्यालय बुरहानपुर के सामने पदम श्याम पाईण्ट करण सिंघानिया मो.नं. 98262-54956।
- नेपानगर तहसील स्थित ओसियन ऑनलाईन जक्शन आर्युरत्न कॉम्पलेक्स प्रभात मेडिकल के पिछे मातापुर बाजार श्री मोसिन कुरैशी मो.नं. 99819-69309।
- और बुरहानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम इच्छापुर स्थित 541/1 मेन रोड़ चौक बाजार इच्छापुर श्री सचिन वाणी मो.नं. 99814-34943 पर कार्यलयीन समय में प्राप्त कर सकते है। वेण्डर से ब्लैक एण्ड व्हाईट आधार कार्ड शुल्क 10 रूपये भुगतान कर आनलाईन प्राप्त किया जा सकते है।
---------
क्रमांक-03/645/2015 सचिन/निर्वाचन
समाचार
दहीनाला में पौधारोपण और बीमा हेतु बदनापुर में ग्रामीणों को किया प्रेरित
बुरहानपुर/1 अगस्त/जिला मुख्यालय दूरस्त अंचल ग्राम दहीनाला में ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में पौधें रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन जन अभियान परिषद विकासखण्ड बुरहानपुर की ग्राम दहीनाला प्रस्फुटन समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
प्रखर वर्चस्वी शिक्षा समिति के श्री मोहन जोशी ने पौधों का महत्व बताया। उन्होनें कहा कि यही पौधें विशाल वृक्ष बनकर हमें फल और शुद्ध वायु देगें। इसलिये हर ग्रामीण अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने हेतु पौधे अवश्य लगाऐ। साथ ही उसका संरक्षण भी करें। उन्होनें ग्राम के सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधें लगाने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर पंडित दशरथ रावल, अशोज गोलकर, संतोष गोलकर, दिलीप कोरी, अरूण मोरे, रमेश मोरे, मनोज धोपे, राहुल गायकवाड़ और वन समिति अध्यक्ष ताराचंद गोलकर उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री बीमा व अटल पेंशन योजना हेतु ग्रामीणों किया प्रेरित
जन अभियान परिषद श्री महेश कुमार खराडे़ ने बदनापुर ग्राम में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवानेे। साथ ही प्रत्येक ग्रामीण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से जुडें। शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को प्राप्त हो। इसलिये अधिक से अधिक नागरिक बीमा और पेंशन के फार्म भरे। इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया। जिससें भविष्य में शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही को प्राप्त हो सके। उन्होनें ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि उक्त योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति बीमा और पेंशन प्रकरण अवश्य बनवायें।
---------
क्रमांक-04/646/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment