जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
विकेन्द्रीकृत वर्ष 2016-17 हेतु एक दिवसीय जनपद स्तरीय
कार्यशाला संपन्न
साथ ही तकनीकि सहायक दलों ने आनलाईन जन्म-मृत्यु पंजीयन
संबंधी बारीकियां सीखी
बुरहानपुर/19 अगस्त/विकासखण्ड बुरहानपुर के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में ऑनलाईन जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं विकेन्द्रीकृत वर्ष 2016-17 हेतु एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में जनपद पंचायत बुरहानपुर सीईओ श्री राकेश शर्मा, जिला योजना अधिकारी श्री बी.एस.वसुनिया, समस्त ग्राम पंचायत के सचिव, सहायक रोजगार तथा उपयंत्रियो ने भाग लिया।
इस मौके पर अधिकारी द्वय ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में जन्म-मृत्यु पंजीयन को ऑनलाईन किया जाना अनिवार्य है। जनपद स्तरीय व ग्रामीण क्ष़्ोत्र हेतु ऑनलाईन जन्म-मृत्यु पंजीयन से संबंधित सी.आर.एस.साफ्टवेयर का विस्तृत से प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2016-17 के क्षेत्रीय कार्य हेतु तकनीकि सहायता दलों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें तकनीकि सहायता दलों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत होने वाले प्रस्तावित कार्यो का हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों से आवश्यक चर्चा की जायेगी। साथ ही प्रस्तावित कार्यो को ग्राम पंचायत स्तर पर अनुमोदित करने उपरांत कार्ययोजना तैयार की जाना है। विकेन्द्रीकृत योजना वर्ष 2016-17 हेतु जनपद स्तर पर विकास कार्यो की ऑनलाईन डाटा एन्ट्री की जावेगी।
--------
क्रमांक/63/715/2015
सचिन/ज.पं.बु./फोटो
No comments:
Post a Comment