जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
पीजीआर और जनसुनवाई प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में सभी विभागों को दिये निर्देश
बुरहानपुर/24 अगस्त/सर्व प्रथम समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने पीजीआर और जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी विभागों को उक्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने निर्देश दिये। जिन विभागों के मई और जून के पीजीआर प्रकरण लंबित है। उन विभागों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को नागझिरी स्थित उर्दू स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने निर्देश दिये। साथ ही प्रत्येक स्कूल में ई-अटेंडेस शत-प्रतिशत होना चाहिए। सभी स्कूलों में सप्ताह में एक बार विद्यार्थियों का टेस्ट अनिवार्य रूप से ले। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कहा है कि जहां भी नवीन पानी की टंकी निर्मित की गई है। उनकी सूची शीघ्र मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास, ऋण बीपीएल व एपीएल कार्ड, अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने सभी विभागों से कहा कि माननीय उच्च न्यायालय संबंधी प्रकरणों में जानकारी अविलंब भेजी जाये। ताकि प्रकरणों में समयबद्धता से न्यायालयीन प्रक्रिया संपन्न हो सकें। इस हेतु जिले में सभी विभाग प्रमुख उक्त जानकारी जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। उन्होनें न्यायालयीन प्रकरणों में जानकारी भेजने में लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। तत्संबंध में विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि आगामी रक्षा बंधन त्यौहार के मदद््ेनजर शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोगिता हेतु सभी ग्रामीणों को प्रेरित करें। कलेक्टर ने जिला पंचायत को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराये कि राशन कार्ड देते समय उपभोक्ताओं के आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य ले। खाद्य विभाग को निर्देश दिये कि पीडीएस की दुकानों पर आधार कार्ड की छायाप्रति लेने संबंधी कार्यवाही की जाये। आधार कार्ड मय सूची नगर निकाय एवं ग्रामीण निकाय को देवे।
छात्रवृत्ति की समीक्षा:- कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में शिक्षा, आदिवासी विभाग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग में वर्ष 2013-14 में लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होनें समीक्षा करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति का कार्य शत-प्रतिशत हो जाना चाहिए। यह कार्य एक सप्ताह में पूरा कर ले। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि कक्षा पहली में नवीन छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण हेतु आवेदन जल्द से जल्द जमा कराये। जो स्कूल व संकुल इस कार्य में लापरवाही बरते उसके प्रति नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
पेंशन प्रकरण बनाकर जल्द से जल्द भेजें:- जिन विभागों में अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये है। उनके प्रकरण तैयार कर अविलंब पेंशन कार्यालय भेजे जाये। ताकि उनके सेवानिवृत्त होने के बाद जीपीओ व पीपीओ सौपें जा सकें। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से कहा कि बैंकरों से समन्वय स्थापित कर बैंक खाते खुलवायें। ताकि उनके बीमा संबंधी प्रकरण बनाये जा सकें।
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों ऑनलाईन एन्ट्री की जाये:- कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में नगरीय व ग्रामीणों निकायों से कहा कि पिछले दो वर्षो का मेन्यूली रिकार्ड ऑनलाईन करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में तेजी लायें। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाईन जारी किया जाना है। श्रीमती सिंथिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग से पदोन्नती संबंधी मामलें में पूछताछ की। प्रभारी आयुक्त ने बताया कि इस हेतु दावे-आपत्तिया आमंत्रित कीे गई है। इस संबंध में विधिवत कार्यवाही कर ली जावेगी। उद्यानिकी विभाग फसल बीमा संगोष्ठी का आयोजन करें। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि संगोष्ठी की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एस.डी.एम. श्री के.आर.बड़ोले, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा व डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।
----------
क्रमांक/79/731/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
ग्राम डालमहू में मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जागरूकता रैली आयोजित
बुरहानपुर/24 अगस्त/म.प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव के मार्गदर्षन में खकनार विकासखण्ड समन्वयक श्री अमजद खान द्वारा मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दरम्यान ग्राम डालमूह में विकास प्रस्फुटन समिति एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रमें में अध्ययनरत छात्रों ने मौसमी बीमारियों से बचाव तथा शुद्ध पेयजल, मच्छरदानी का प्रयोग, शौचालय निर्माण इत्यादि विषयों पर ग्रामीणों को संदेश दिया। ताकि ग्रामवासी जागरूक होकर होने वाली बीमारियों से अपना बचाव कर सकें। इस मौके पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव मनीष सरदार, बीएसडब्लू के छात्र बसंत गावस्कर, कु. रीना , प्रमिला, ऊषा, हर्षल, जागृति, आरती आदि छात्रों ने भाग लिया।
----------
क्रमांक/80/732/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
समाचार
शासकीय महाविद्यालय में समितियो का गठन
बुरहानपुर/24 अगस्त/ शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी एवं सभी सहायक प्राध्यापकों की मौजूदगी में शैक्षणिक सत्र् 2015-16 हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। उक्त समितियों में विषेष कर एन्ट्री रैगिंग समिति तथा महिला उत्पीडन निवारण समिति का गठन किया गया।
यह जानकारी श्री सोमवंशी ने बताया कि दोनो समिति के गठन का मुख्य उद्देष्य महाविद्यालय में किसी भी दषा में रैगिंग संबंधी गतिविधियों को रोकना और छात्राओं में महिला उत्पीडन से सुरक्षा प्रदान करना है। उक्त निर्णय में सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवारएक मत हुआ। महाविद्यालय में इसके अतिरिक्त साहित्यिक एवं सास्कृतिक, युवा उत्सव, खेल-कूद विकास, अनुषासन, स्वच्छता अभियान आदि समितियो का विधिवत् गठन किया गया। इस मौके पर डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. संगीता सोमवंषी, डॉ. प्रमोद चौधरी, प्रो. रफीक अंसारी, ग्रंथपाल सोनल विवरेकर, श्री सुरेन्द्र पाराषर, श्री कैलाष नागर, श्री महेन्द्र राणे, श्री अंकित चौहान और श्री दुर्गेष सराठे आदि उपस्थित रहे।
----------
क्रमांक/81/733/2015 सचिन/उ.शिक्षा
समाचार
राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न
बुरहानपुर/24 अगस्त/ जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव संबंध में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तहसीलदार बुरहानपुर श्री जी.एस.गहरवार, श्रीमती हेमलता सोलंकी व तहसीलदार खकनार श्री अनिल सपकाले, कलेक्टोरेट अधीक्षक श्री सुधीर अत्रे तथा राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधि श्री अजय उदासीन उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्त करण संबंध में आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। आयोग द्वारा शहरी क्षेत्रों में स्थापित मतदान केन्द्रों में अधिकतम 1400 मतदाता तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मतदान केन्द्रों में अधिकतम 1200 मतदाता से अधिक होने पर नये मतदान केन्द्र बनाये जाने हेतु प्रस्ताव आयोग को भेजा जाना है। विधानसभा क्षेत्र 179 नेपानगर में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 9 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र 180 बुरहानपुर ग्रामीण क्षेत्र में 2 मतदान केन्द्र बनाया जाना प्रस्तावित है। इन मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी सहमति के आधार पर अब प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भेजा जाना है। आयोग से स्वीकृति उपरांत विधानसभा क्षेत्र 179 नेपानगर में 303 मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र 180 बुरहानपुर में 339 मतदान केन्द्र इस प्रकार जिले में कुल मतदान केन्द्र 642 मतदान केन्द्र होगें।
----------
क्रमांक/82/734/2015 सचिन/निर्वाचन
समाचार
शालेय फुटबॉल खेलकुद प्रतियोगिता संपन्न
ऑक्सफोर्ड स्कूल विजेता रही
बुरहानपुर/24 अगस्त/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज 24 अगस्त 2015 को जिला स्तरीय शालेय खेलकुद प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें नेहरू मोन्टेसरी की 4 टीमे, जेम्स स्टोन फुटबॉल क्लब की 2 टीम, सिटीजन उ.मा.विद्या. नेपानगर की 2 टीम एवं शास.उच्च.माध्य.विद्या. दापोरा की एक टीम ने भाग लिया। मैच प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें लगभग 160 बालक खिलाडीयों ने भाग लिया।
इस दौरान फुटबॉल मैच का फायनल ऑक्सफोर्ड स्कूल एवं सिटीज़न उ.मा.विद्यालय नेपानगर के बीच खेला गया। ऑक्सफोर्ड स्कूल विजेता एवं सिटीजन उच्च.माध्य.विद्या. उपविजेता रही। विजेता-उपविजेता टीमों को महापौर श्री अनिल भौंसले द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी आर.जी.बांगरिया, सहायक ग्रेड-3 कमलेश जैस्वाल व अनुया जोशी, खेल प्रशिक्षक उमेश कोष्टा, ममता देव धर्मेन्द्र शर्मा, जगन्नाथ पाटील एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
----------
क्रमांक/83/735/2015 सचिन/खेल/फोटो
No comments:
Post a Comment