Saturday, 1 August 2015

JANSAMPARK NEWS 30-7-15

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा व उत्साह से मनाया जायेगा
राष्ट्रीय पर्व के मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक संपन्न
बुरहानपुर/30 जुलाई/ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस जिले में पूर्ण गरिमा और सम्मानपूर्वक उत्साह से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह 15 अगस्त 2015 को स्थानीय पं.जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे विधिवत रूप से राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। तत्पश्चात वे प्रदेश वासियों के नाम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेगें। 
यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने राष्ट्रीय पर्व के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। 
कलेक्टर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से सम्मानपूर्वक किया जायेगा। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आसमान को गुंजायमान कर आजादी का पर्व मनाया जावेगा। 
मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध में शहीदों के परिजनों एवं मीसाबंदियों का सम्मान करेगें। समारोह में मैधावी छात्र-छात्राओं, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों आदि को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की प्रस्तुति देेगें। 
मुख्य समारोह की व्यवस्था संबंधी अधिकारियों को दायित्व
कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई प्राथमिकता से की जावेगी। मुख्य समारोह आयोजन स्थल पर नगर निगम उक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये। इसके साथ ही प्रकाश, पेयजल, पंडाल, मंच, साज-सज्जा, रंग रोगन, विद्युत व बैठक व्यवस्था कराई जावे। इस दौरान 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सर्व राष्ट्रीय स्मारको, शासकीय भवनों आदि पर रोशनी की जावेगी। समस्त शासकीय/अर्धशासकीय, सहकारी विभागों एवं संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जायेगा। उक्त सभी संस्थाओं के प्रमुख प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण अनिवार्य रूप से करेगें।
स्टेडियम ग्राउंड में पार्किंग व सुरक्षा प्रबंध पुलिस द्वारा किया जायेगा। मुख्य समारोह में सभी विभाग अपने-अपने विभाग में संचालित शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी स्टॉल लगायेगें। विशेष रूप से जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिये है कि, भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना से संबंधित स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें। ताकि पात्र हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जा सके। 15 अगस्त को शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उपरोक्त कार्यक्रमों हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। 
---------
क्रमांक 79/636/2015                                                               सचिन/प्रशासन/फोटो 
समाचार 
बीमा व पेंशन योजना की लक्ष्यपूर्ति में तेजी लायें-श्रीमती सिंथिया 
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
बुरहानपुर/30 जुलाई/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना की गहनता से समीक्षा की। उक्त योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति में कमी पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने सभी विभागों से कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से करें। 
श्रीमती सिंथिया ने बैठक में उक्त योजनाओं का जायजा लेते हुए कहा कि लक्ष्यपूर्ति निर्धारित समयावधि में की जावे। प्रत्येक विभाग को 2 ग्राम पंचायत में जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजनान्तर्गत प्रकरण बनाना है। सभी अधिकारी/कर्मचारी पंचायत में जाकर रजिस्टर का अवलोकन करें। रजिस्टर में देखे कि किस परिवार के सदस्यों का बीमा, पेंशन आवेदन नहीं भरे गये है। उन्हें चिन्हित कर आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन/सचिव से समन्यक स्थापित कर हितग्राहियों के आवेदन शीघ्र भरवायेगें। ताकि योजना से अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके। सुरक्षा बीमा योजना में प्रत्येक खातेदार से 12 रूपये जमा करायें। जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रूपये बैंक में जमा करायें। जिनके बैंक में खाते नही है। उनके बैंक एकाउन्ट खुलवायें। अटल पेंशन योजना में मासिक पेंशन 1000 से 5000 रूपये तक की राशि जमा की गई प्रीमियम के अनुपात में हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा। इसमें भी आयकरदाता छोड़कर सभी को योजना से लाभान्वित किया जाना है। 
इस अवसर पर नगर निगम को कहा गया है कि उक्त कार्य में प्रत्येक वार्ड के तहत कर्मचारियों को दायित्व सौंपकर कार्य को प्राथमिकता से करवायें। साथ ही कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग, आदिम जाति कल्याण, श्रम, उद्योग, सहकारिता, खाद्य, उद्यानिकी, नापतौल, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों से योजनाओं की प्रगति पूछी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 
---------
क्रमांक 80/637/2015                                                             सचिन/प्रशासन/फोटो 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...