जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
बुरहानपुर/15 अगस्त/ जिले में आज 15 अगस्त 2015 को स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया ने बतौर मुख्य अतिथि विधिवत राष्ट्रध्वज फहराया व परेड की सलामी ली। इस अनुक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईया व शुभकामनाएंे दी। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश गान का भी गायन किया गया। देश की आजादी में बलिदान देने वाले शहीदों का स्मरण व नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस राष्ट्रीय पर्व में महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम काशीराम बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति व शैक्षणिक संस्थाओं के स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में जनसमुदाय की भागीदारी रही।
कार्यक्रम की झलकिंया
इस दरम्यान मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया ने अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आजादी का पर्व उत्साह से मनाया गया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध शहीदों के परिजनों एवं मीसाबंदियों का पुष्पमाला अर्पित शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए नमन किया गया। समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों आदि को पुरूस्कार वितरित किये गये। मुख्य अतिथि को संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर विधिवत सलामी दी गई। संयुक्त परेड में ए.एस.एफ., पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग, एन.सी.सी., स्काउड गाइड द्वारा मुख्य अतिथि को विधिवत सलामी देने आदि दल सम्मिलित रहे।
इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की हृदय स्पर्शी प्रस्तुति देकर समाज को नैतिक संदेश दिया। इसमें नेहरू मांटेसरी स्कूल ने देश की अनेकता और एकता को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु गीत व नृत्य की पेशकश से एकता की आवाज दी। सावित्रीबाई फुले शा.उ.मा.कन्या विद्यालय ने देशभक्ति पर शानदार प्रस्तुति दी। एम.के.मेमोरियल स्कूल द्वारा नृत्य के माध्यम से बेटी बचाओं का पूरजोर संदेश दिया। इसी प्रकार संेट टेरेसा शैक्षणिक संस्थान ने छत्तीसगढ़ी लोकनृृत्य उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरूस्कार एम.के.मेमोरियल स्कूल, द्वितीय सेंट टेरेसा उ.मा.विद्यालय, तृतीय नेहरू मांटेसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और सांत्वना पुरस्कार सावित्री बाई फुले शा.कन्या उ.मा.विद्यालय को दिया गया।
मुख्य अतिथि ने दिल्ली में जिले से परेड में भाग लेने गये एनसीसी कैडेटो को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान की। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को अच्छी कर्तव्य निष्ठ सेवा के लिये शील्ड व प्रशस्ति पत्र वितरित किये। मार्चपास्ट में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल को व द्वितीय पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। इसी प्रकार से एन.सी.सी. सीनियर विंग प्रथम व जूनियर डिवीजन द्वितीय स्थान अर्जित करने पर शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं स्काउट प्रथम और द्वितीय स्थान गाइड ने प्राप्त किया। इसी प्रकार मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों-कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित विकासीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम संचालन मधुरवाणी में लेखापाल श्री हितेष शाह और सहायक शिक्षक श्री संजय गुप्ता द्वारा किया गया है।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 हैं।
--------
क्रमांक/53/705/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
पढ़-लिखकर उच्च अधिकारी बनें- कलेक्टर श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने विद्यार्थियों के साथ बैठक कर किया भोजन
बुरहानपुर/15 अगस्त/ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिले में इच्छापुर ग्राम की मराठी माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों के लिए विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कर्रे, एएसपी श्री.बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री काशीराम बडोले, ने विद्यार्थियों के साथ बैठक कर मध्याहन भोजन किया।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया ने स्कूली विद्यार्थियों को तीन संकल्प दिलायें। जिसमें प्रथम हर विद्यार्थी अपनी स्कूल, घर आंगन व रिक्त पड़ी भूमि पर पौधा रोपण करेगें। साथ ही उसकी देखभाल भी करेगें। दूसरा संकल्प छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य सिर्फ पढ़ाई की ओर रखें। हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान व आदर्शाें का अनुकरण करें। इसके साथ उच्च अधिकारी बनकर देश की समृद्धि में योगदान देवे। बच्चों को स्कूल नित्य आने की समझाईश दी। उन्होनें खूब पढ़ने-लिखने की सीख देते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। तीसरा संकल्प हमेशा स्वच्छ रहे। स्कूल हो या सड़क कही पर भी कचरा ने फेंके।
टीपः- मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम फोटो क्रमांक - 14, 15 और 16 है।
--------
क्रमांक/54/706/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
समाचार
कलेक्टर ने पौधारोपण किया, चौपाल लगाकर बीमा हेतु ग्रामीणों को किया प्रेरित
बुरहानपुर/15 अगस्त/कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने ग्राम इच्छापुर स्थित शा.उ.मा.विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बीमा प्रकरण बनवानें की सीख दी। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्ति की उम्र 18 से 70 वर्ष में होना चाहिए। जिसकी वार्षिक प्रीमियम मात्र 12 रूपये प्रतिवर्ष है। इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित को 2 लाख रूपये दिये जायेंगे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत पात्र बीमित व्यक्ति की आयु 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिये यक्ति को वार्षिक प्रीमियम 330 रूपये प्रतिवर्ष देना होगा। योजना में बीमित व्यक्ति की सामान्य मृत्यु की दशा में नामांकित व्यक्ति को 2 लाख रूपये की राशि प्राप्त होगी। इन दोनों योजनाओं का लाभ लेने के लिये बैंक खातें में 342 होना आवश्यक है। इस दौरान उन्होनें स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई व व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न चौपाल फोटो क्रमांक 10 और 11 है।
--------
क्रमांक/55/707/2015 सचिन/शिक्षा/फोटो
समाचार
कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ
बुरहानपुर/15 अगस्त/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय निगम, मंडलो, स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में प्रातः 7.30 बजे जनप्रतिनिधि/कार्यालय विभाग प्रमुख द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया।
संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टेªट कार्यालय) में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित कलेक्टेªट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न 13 है।
--------
क्रमांक/56/708/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment