जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर ने तीन डिप्टी कलेक्टरों के मध्य किया कार्य विभाजन
बुरहानपुर/4 अगस्त/ जिले में कार्य सुविधा एवं प्रशासकीय दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय में पदस्थ तीन डिप्टी कलेक्टरो के मध्य कार्य विभाजन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री एम.एल.आर्य एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव को कार्य दायित्व सौंपे है।
इन डिप्टी कलेक्टरों के मध्य किया कार्य विभाजन:- डिप्टी कलेक्टर श्री आर्य स्थापना प्रभारी अधिकारी होगें। साथ ही वे वित्त, जिला नाजिर, स्टेशनरी, लायब्रेरी, कम्प्युटर, लायसेंस शाखा, वाचक व स्टेनो शाखा, टूरिज्म, जिला पर्यटन संवर्धन समिति, हेड कॉपिस्ट और रिकार्ड रूम कार्य दायित्व का निर्वहन करेगें। साथ ही जिला कार्यालय की राजस्व, खाद्य, खनिज, भू-अभिलेख शाखा के आहरण एवं संवितरण के अधिकार सौंपे गये है। डिप्टी कलेक्टर श्री मुजाल्दा को नजूल अधिकारी का कार्य दायित्व सौपा है। प्रभारी अधिकारी जिला राजस्व लेखापाल, राजस्व एवं अन्य वसूली, लोक सेवा गारंटी अधिनियम व जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी का कार्यभार सौंपा है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्रीवास्तव समय सीमा व समस्त बैठकें, सड़क सुरक्षा (यातायात) शिकायत, जनशिकायत निवारण, समाधान ऑनलाईन, जनसुनवाई, पी.जी.आर, टेली समाधान मंत्री प्रकोष्ठ, सी.एम.कार्नर, वरिष्ठ लिपिक, सूचना का अधिकार, सिटीजन चार्टर, मुख्यमंत्री सहायक कोष, जिला एवं राज्य बीमारी सहायता, स्वेच्छानुसार, बाढ़ राहत संस्थागत वित्त, जिला कार्यालय एवं जिले के विभिन्न विभागों के विधानसभा एवं लोक सभा तथा राज्यसभा के प्रश्नों के उत्तर भिजवाने हेतु मॉनीटरिंग करेगें।
----------
क्रमांक-14/666/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
कलेक्टर ने नेपानगर शा.स्कूल प्राचार्य को सौपा सहायक आयुक्त का
प्रभार
बुरहानपुर/4 अगस्त/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त का प्रभार नेपानगर शा.उ.मा.विद्यालय प्राचार्य श्री अरूण महाजन को सौंपा है। श्री महाजन आहरण एवं संवितरण का अधिकार संबंधित कार्य देखें। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उक्त विभाग के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव थे।
----------
क्रमांक-15/667/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में अमानक उर्वरकों का क्रय-विक्रय तत्काल प्रतिबंधित
बुरहानपुर/4 अगस्त/ जिले में 6 विक्रेताओं के उर्वरक नमूना गुणवत्ता परीक्षण में अमानक पाये गये है।
उक्त जानकारी किसान कल्याण एवं कृषि विकास उपसंचालक तथा उर्वरक पंजीयन प्राधिकारी श्री एम.एस.देवके ने दी। उन्होनें उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 26 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संबंधित लॉट/बैच के अमानक उर्वरकों का जिले में क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।
इन कंपनियों के अमानक उर्वरकों को किया प्रतिबंधित
श्री देवके ने अमानक उर्वरकों पर प्रतिबंधित किया है। जिनमें -
ऽ आ.जा.सेवा सहकारी समिति रतागढ़ में इफको कंपनी का उर्वरक छच्ज्ञ 12रू32रू16 का लॉट/बैच नंबर दिसम्बर 2014।
ऽ श्री शिवशक्ति कृषि केन्द्र नेपानगर में कोरोमंडल कंपनी का उर्वरक ैैच् ;च्2व्5 16ःद्ध ॅै का लॉट/बैच नंबर ब्।च् 35।
ऽ डी.एम.ओ.तुकईथड़ में हिन्डालको कंपनी का उर्वरक क्।च् छ 18च् 46 का लॉट/बैच नंबर ठ-11।
ऽ नवकार फर्टिलायजर सिरपुर में आर.सी.एफ. कंपनी का उर्वरक ैैच् ;च्2व्5 16ःद्ध ॅै का लॉट/बैच नंबर 84-2015।
ऽ वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्या. फोफनार में खेतान कंपनी का उर्वरक ैैच् ;च्2व्5 16ःद्ध ॅै का लॉट/बैच नंबर मार्च-15।
ऽ और एग्रो सर्विस सेंटर फोफनार में आईपीएल कंपनी का उर्वरक ैैच् ;च्2व्5 16ःद्ध ॅै का लॉट/बैच नंबर डप्च्स्.म्.1507 व उर्वरक छच्ै 13ः33ः6 का लॉट/बैच ;4द्ध-ज्ञ.11 तथा उर्वरक छच्ज्ञ 16ः16ः16 का लॉट/बैच नंबर (4)-ज्ञ.11 शामिल है।
----------
क्रमांक-17/669/2015 सचिन/कृषि
समाचार
जिले में अभी तक 254.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर /4 अगस्त/ जिले में वर्तमान मौसम में अभी तक 254.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 642.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 25 मि.मी. वर्षा मापी गई है। वहीं नेपानगर तहसील में 19 मि.मी.वर्षा हुई। खकनार तहसील में 8 मि.मी.वर्षा हुई।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरसिंह कछवाहे ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 351 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 156.3 मि.मी. खकनार में तथा 255.6 मि.मी. वर्षा बुरहानपुर तहसील में आकी गई है।
----------
क्रमांक-18/670/2015 सचिन/भू.अभि.
समाचार
पत्रोपाधि पाठ्यक्रम परीक्षा हेतु श्री मुजाल्दा आब्जर्वर नियुक्त
बुरहानपुर /4 अगस्त/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित सत्र 2014-15 की प्रारंभिक शिक्षा हेतु पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (क्ण्म्स ण्म्क) परीक्षा नियमित प्रथम वर्ष एवं डिप्लोमा इन एज्यूकेशन परीक्षा नियमित/पत्राचार द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई है। यह परीक्षा स्थानीय शा.सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय बुरहानपुर में 5 अगस्त से 20 अगस्त 2015 तक संचालित होगी। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को प्रेक्षक (आब्जर्वर) नियुक्त किया है।
----------
क्रमांक-19/671/2015 सचिन/प्रशासन
No comments:
Post a Comment