जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जनसुनवाई में 28 आवेदन प्राप्त
कलेक्टर ने प्राप्त आवेदन के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश
बुरहानपुर/25 अगस्त/ राज्य शासन द्वारा प्रायोजित मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्टेªट कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान अनेक प्रकरणों में जांच कर पात्रतानुसार आवेदकों लाभान्वित करने निर्देश दिये गये है। आवेदकों को सुनवाई के लिये पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया है। जनसुनवाई में लगभग 28 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों की जांच कर निराकरण करने विभाग प्रमुख को निर्देश दिये है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज जनसुनवाई में आवेदकों से रूबरू हुई। उन्होनें इस दौरान कई प्रकरणों को गहनता से आवेदकों से पूछताछ की। साथ ही उन्हें शासन से समस्या का समाधान तथा सुविधा दिलाने भरोसा दिलाया है।
जनसुनवाई में डॉ.जाकीर हुसैन वार्ड निवासी खलील अख्तर मो.जहीर द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होनें बताया कि मेरे भाई सईद अख्तर पावरलूम मजदूरी करते थे। जिनकी मृत्यु हो चूकी है। जिनका सामूहिक बीमा योजनान्तर्गत बीमा कराया गया था। किन्तु उनकी बीमा पालिसी की सहायता राशि अभी नही प्राप्त हुई। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। काशीनाथ पिता टोपलु निवासी रारोला द्वारा वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में उन्होनें बताया कि एक वर्ष से वृृद्धावस्था पेंशन नही मिल रही है। कलेक्टर ने सीईओ खकनार को तत्काल पेंशन शुरू कर प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिये। इसी प्रकार महलगुलारा निवासी ने विधवा पेंशन नही मिलने की समस्या बताई। कलेक्टर ने सीईओ खकनार को कार्यवाही हेतु आवेदन भेजा है। एमागिर्द ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आवेदन किया कि ग्राम में साफ-सफाई, आंगनवाड़ी भवन और स्कूल तक जाने के लिये सड़क नही होने से परेशानियों का सामना कराना पड़ रहा है। इस हेतु बुरहानपुर जनपद सीईओ को निराकरण हेतु आवेदन प्रेषित किया गया है। इसी प्रकार जनसुनवाई में आर्थिक सहायता, बीपीएल कार्ड में नाम जुडवाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, अतिक्रमण व अन्य आदि प्रकरणों पर कार्यवाही कर संबंधित विभाग को प्रकरण कार्यवाही हेतु भेजे गये। कलेक्टर ने इस प्रकार से कई प्रकरणों में सुनवाई की। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य. डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा व जिला खाद्य अधिकारी श्री बामनिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
----------
क्रमांक/84/736/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
बुरहानपुर सहित 19 जिलों में स्कूल लायब्रेरी हेतु सवा चार करोड़ का आवंटन
बुरहानपुर/25 अगस्त/ राज्य शासन ने प्रदेश के बीस जिलों के हायर सेकेण्डरी स्कूल में लायब्रेरी के लिये 4 करोड़ 25 लाख 20 हजार रुपये की राशि आवंटित की है। आवंटित राशि चालू माली साल के द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास के लिये दी गई है। इन जिलों में बुरहानपुर, खण्डवा, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, धार, मण्डला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिण्डोरी, होशंगाबाद, बैतूल, रतलाम, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, उमरिया, श्योपुर और अलीराजपुर शामिल हैं। आवंटित राशि लायब्रेरी को व्यवस्थित तथा पुस्तकें क्रय करने पर खर्च की जायेगी।
----------
क्रमांक/85/737/2015 सचिन/शिक्षा
समाचार
मान्यता प्राप्त संस्थाओं में से ही कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण करना अनिवार्य
बुरहानपुर/25 अगस्त/ सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टाइपिंग एवं स्टेनोग्राफर तथा इनके समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिये 5 मान्यता प्राप्त संस्थाओं में से ही एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने कम्प्यूटर डिप्लोमा तथा डिग्री में आने वाले विषयों के संबंध में स्पष्ट किया है। इस संबंध में राजस्व मण्डल अध्यक्ष ग्वालियर, सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत करवाया है।
इसमें यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय तथा मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा, डीओईएसीसी से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से मॉडर्न ऑफिस मेनेजमेंट कोर्स और शासकीय आईटीआई द्वारा एक वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटिंग एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (सीओपीए) प्रमाण-पत्र को शामिल किया गया है। इन मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर डिप्लोमा के अलावा अन्य अर्हता भी मान्य होंगी। इनमें बी.ई. (सीएसई/आई.टी.), एम.सी.ए., बी.सी.ए., एम.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.), बी.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.), एम. टेक/एम.ई., एआईसीटीई से अनुमोदित पॉलीटेक्निक डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी इत्यादि हैं।
साथ ही स्पष्ट किया गया है कि बी.एस.सी., बी.कॉम. डिग्रियाँ, जिनमें केवल कम्प्यूटर के एक विषय का अध्यापन शामिल है, मान्य नहीं होगा। सभी विभाग तथा कार्यालय को अपने भर्ती नियमों में भी उपरोक्त आधार पर समावेश करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
----------
क्रमांक/86/738/2015 सचिन/सा.प्रशा.
समाचार
‘‘हम करे राष्ट्र निर्माण’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन
बुरहानपुर/25 अगस्त/ मध्यप्रदेष शासन उच्चषिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर द्वारा व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रमोद गुप्ता ने दी। उन्होनें बताया कि ‘‘हम करे राष्ट्र निर्माण’’ पर आधारित व्यख्यानमाला शासकीय महाविद्यालय में 27 अगस्त 2015 को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, समाजसेवी श्री धनष्याम मालवीय, श्री शत्रुध्न शोभाराम चौहान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अपने व्याख्यान से विद्यार्थियों को लाभांवित करेगे। उन्होनें सभी राष्ट्र प्रेमी बन्धुओं से आग्रह किया है कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करें।
----------
क्रमांक/87/739/2015 सचिन/उ.शिक्षा.
समाचार
नेपानगर में नगरीय विक्रेन्द्रीकृत योजना हेतु एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बुरहानपुर/25 अगस्त/ नेपानगर के अंतर्गत समस्त वार्डो हेतु विकेन्द्रीकृत वर्ष 2016-17 के लिये एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में वार्ड पार्षद एवं तकनीकि सहायक दलों को जिला योजना अधिकारी श्री बी.एस.वसुनिया व नेपानगर सीएमओ द्वारा विकेन्द्रीकृत योजना 2016-17 को परीक्षण दिया। साथ ही पार्षदगणों से सामूहिक चर्चा की गई।
इस मौके पर श्री वसुनिया ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशानुसार सभी वार्डो में विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2016-17 के क्षेत्रीय कार्य हेतु तकनीकि सहायता दलों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें तकनीकि सहायता दलों द्वारा प्रत्येक वार्डो में विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत होने वाले प्रस्तावित कार्यो का हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों से आवश्यक चर्चा की जायेगी। साथ ही प्रस्तावित कार्यो को नगरीय व वार्ड स्तर पर अनुमोदित करने उपरांत कार्ययोजना तैयार की जायेगी। विकेन्द्रीकृत योजना वर्ष 2016-17 हेतु नगर पालिका परिषद स्तर पर विकास कार्यो की ऑनलाईन डाटा एन्ट्री की जावेगी।
----------
क्रमांक/88/740/2015 सचिन/जि.यो.
No comments:
Post a Comment