जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जनसुनवाई में प्रकरणों की जांच कर पात्रतानुसार आवेदको को
लाभान्वित करें
कलेक्टर ने आवेदकों को आश्वस्त किया
बुरहानपुर/18 अगस्त / राज्य शासन द्वारा प्रायोजित मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्टेªट कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान अनेक प्रकरणों में जांच कर पात्रतानुसार आवेदकों लाभान्वित करने निर्देश दिये गये है। आवेदकों को सुनवाई के लिये पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज जनसुनवाई में आवेदकों से रूबरू हुई। उन्होनें इस दौरान कई प्रकरणों को गहनता से आवेदकों से पूछताछ की। साथ ही उन्हें शासन से समस्या का समाधान तथा सुविधा दिलाने भरोसा दिलाया है। वनग्राम पंचायत आमुल्लाकलां सरपंच एवं सदस्यों ने सामूहिक रूप से आवेदन दिया। जिसमें उन्होनें प्राथमिक और माध्यमिक शाला में गणित एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने निराकरण हेतु आदिवासी विभाग को निर्देशित किया है। जनसुनवाई में मशरूवाला टेडर्स स्वामी ने बताया कि सिरपुर ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय सामग्री का भुगतान नही किया जा रहा है। कलेक्टर ने सीईओ खकनार को शीघ्र नियमानुसार भुगतान करने हेतु निर्देश दिये।
वनग्राम डागुर्ला निवासी लक्ष्मण कास्डे व अन्य ग्रामीणजनों ने पशुओं द्वारा उनकी फसल नुकसानी हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया। इसी प्रकार जनसुनवाई में आर्थिक सहायता, अतिक्रमण, भुगतान, वृद्धापेंशन, बीपीएल आदि प्रकरणों पर कार्यवाही कर संबंधित विभाग को प्रकरण कार्यवाही हेतु भेजे गये। कलेक्टर ने इस प्रकार से कई प्रकरणों में सुनवाई की। साथ ही आवेदकों को कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया।
--------
क्रमांक/57/709/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
कलेक्टर ने किया दो डिप्टी कलेक्टरो के मध्य कार्य विभाजन
बुरहानपुर/18 अगस्त/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने दो डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य समय सीमा एवं सभी बैठकें/सड़क सुरक्षा (यातायात) शिकायत/जनशिकायत निवारण/समाधान ऑनलाईन/जनसुनवाई/पी.जी.आर. टेलीसमाधान मंत्री प्रकोष्ठ/सी.एम.कार्नर/वरिष्ठ लिपिक/सूचना का अधिकार/सिटीजन चार्टर/मुख्यमंत्री सहायता कोष/जिला एवं राज्य बीमारी सहायता और स्वेच्छानुदान संबंधी कार्य सौंपे गये। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा बाढ राहत/संस्थागत वित्त/जिला कार्यालय एवं जिले के विभिन्न विभागों के विधानसभा/लोकसभा, राज्यसभा के प्रश्नों के उत्तर भिजवानें हेतु मॉनीटरिंग करेगें।
--------
क्रमांक/58/710/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक कम मींस छात्रवृत्ति हेतु बैंक संबंधी निर्देश
जारी
बुरहानपुर/18 अगस्त/जिले में शैक्षणिक सत्र 2014-15 में अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे छात्र/छात्राओं हेतु निर्देश जारी किये गये है। जिन्होनें बैंक संबंधी जानकारी सही तरीके से नही भरी है।
यह जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने दी। उन्होनें बताया कि जिन्होंने पोस्ट मैट्रिक/मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति हेतु बैंक संबंधी जानकारी नही भरी है। ऐसे विद्यार्थी भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय वेबसाईटन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल ¼National Scholarship Portal½ पर बैंक संबंधी जानकारी 30 सितम्बर 2015 तक दर्ज कर सकते है।
--------
क्रमांक/59/711/2015 सचिन/अ.सं.वर्ग
समाचार
मध्यान्ह भोजन पकाने की लागत राशि खातों में जमा
बुरहानपुर/18 अगस्त/जिले की लक्षित प्राथमिक शालाओं के तहत संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जुलाई/अगस्त/सितम्बर 2015 माह में कुल 74 शैक्षणिक दिवस भोजन पकाने की राशि स्वयं सहायता समूह/शाला प्रबंधन समिति के नवीन खातों में आर.टी.जी.एस.के माध्यम से जमा कर दी गई है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस संबंध में जनशिक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है। वे प्राथमिक शालाओं की शाला प्रबंधन समिति एवं संलग्न स्वयं सहायता समूह को नवीन खातों में जमा राशि से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेगें।
--------
क्रमांक/60/712/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
मध्यान्ह भोजन पकाने रसोईयों का मानदेय खातों में जमा
बुरहानपुर/18 अगस्त/जिले की लक्षित प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के तहत संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जुलाई/अगस्त/सितम्बर 2015 कुल 3 माह का मानदेय 1000 रूपये के मान से शाला प्रबंधन समिति के खातों में आर.टी.जी.एस.के माध्यम से जमा कर दी गई है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बुरहानपुर और खकनार को निर्देशित किया हैं कि उक्त राशि शाला प्रबंधन समिति द्वारा चेक द्वारा मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में जनशिक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है। वे प्राथमिक शालाओं की शाला प्रबंधन समिति खातों में जमा राशि से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
--------
क्रमांक/61/713/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
अवैध जप्ती रेत की नीलामी 20 को
बुरहानपुर/18 अगस्त/ ग्राम नसीराबाद में लगभग 15 घनमीटर अवैध जप्त रेत की नीलामी 20 अगस्त 2015 को प्रातः 11 बजे होगी।
उक्त जानकारी सहायक खनिज अधिकारी श्री शिवलाल चौधरी ने दी। उन्होनें बताया कि उक्त रेत की नीलामी म.प्र.गौण खनिज नियम 1996 के प्रावधानों के अंतर्गत ग्राम नसीराबादा में यथास्थिति में की जायेगी। इस नीलामी में इच्छुक बोलीकर्ता शासकीय बोली 6750/- रूपये का अग्रिम राशि मौके पर जमा कर भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कलेक्टेªट स्थित खनिज कार्यालय से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
--------
क्रमांक/62/714/2015 सचिन/खनिज
No comments:
Post a Comment