जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर ने बाढ़ राहत शिविरों में सुविधाओं का किया अवलोकन
बुरहानपुर /5 अगस्त/ जिला मुख्यालय पर ताप्ती नदी के किनारे बसे लोगों को बाढ़-आपदा से बचाने 6 अस्थाई आवासीय राहत शिविरों में ठहराया गया है। इन सभी शिविरों में प्रभावितों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रही। इन शिविरों में आवश्यक जानकारियों के आदान-प्रदान और निगरानी हेतु शिविर प्रभारी तथा सहयोगी कर्मचारी दिन-रात तैनात रहे।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत उक्त सभी शिविरों में आवासीय, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रसाधन, प्रकाश, पेयजल, भोजन व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होनें ताप्ती नदी के तटीय क्षेत्रों में भी बाढ़ का अवलोकन पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया। इस दौरान महापौर श्री अनिल भोसले, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, जनपद पंचायत सीईओ श्री राकेश शर्मा, नगर निगम कार्यपालन यंत्री डी.के.पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह है अस्थाई राहत शिविर:- खातूघाट ताप्ती नदी बाढ़ प्रभावितों के लिए हकिमीया स्कूल में शिविर बनाया है। पहलवान शाह का मकबरा आजाद नगर स्थित अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों हेतु प्राथमिक शाला भवन में कैम्प स्थापित किया गया है। इसी प्रकार से सतियारा घाट प्रभावितों के लिए प्राथमिक शाला विठ्ठल मंदिर स्थित कैम्प स्थापित किया गया है। राजघाट वासियों के लिये अग्रसेन भवन में राहत शिविर बनाया गया है। इस अनुक्रम में ताप्ती नदी के पीपलघाट प्रभावित कादरिया स्कूल में एवं नागझिरी घाट हेतु प्राथमिक शाला में लोगों के लिये अस्थाई पुर्नवास व्यवस्था करायी गई।
--------
क्रमांक-21/673/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
आत्मा योजनांतर्गत सर्वोत्तम कृषको के आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त
बुरहानपुर/5 अगस्त/- जिले में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत जिला तथा विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार एवं समूह पुरुस्कार हेतु किसान भाईयों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वर्ष 2014-15 की गतिविधि हेतु कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं रेशम पालन आदि से संबंधित कृषकों एवं कृषक समूहों द्वारा पृथक-पृथक आवेदन भरे जाना है। उक्त आवेदन पत्र 25 अगस्त 2015 तक कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा में कार्यालयीन समय में जमा किये जायेगें। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय से संपर्क करें।
--------
क्रमांक-22/674/2015 सचिन/आत्मा
समाचार
जिले में अभी तक 416 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर /5 अगस्त/ जिले में वर्तमान मौसम में अभी तक 416 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 650 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 120 मि.मी. वर्षा मापी गई है। वहीं नेपानगर तहसील में 200 मि.मी.वर्षा हुई। खकनार तहसील में 165 मि.मी.वर्षा हुई।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरसिंह कछवाहे ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 551 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 321.3 मि.मी. खकनार में तथा 375.6 मि.मी. वर्षा बुरहानपुर तहसील में आकी गई है।
--------
क्रमांक-23/675/2015 सचिन/भू.अभिलेख
No comments:
Post a Comment