जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
निर्वाचक नामावलियों में आधार व मोबाईल नंबर लिंक संबंधी निर्देश
बुरहानपुर /29 जुलाई/ भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार जिले की निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओं के आधार एवं मोबाईल नंबर लिंक कराया जाना है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिये है, कि अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार के ऐसे सदस्य जिनका नाम निर्वाचक नामावली में शामिल है। तत्काल उनकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में 5 अगस्त 2015 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायें।
---------
क्रमांक 75/632/2015 सचिन/निर्वाचन
समाचार
मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला आज
बुरहानपुर /29 जुलाई/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला आयोजित की गई है। उक्त कार्यशाला आज 30 जुलाई 2015 को प्रातः 11.30 बजे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में संपन्न होगी।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एन.नायक ने दी। उन्होनें समस्त मीडिया बन्धुओं से इस कार्यशाला में भाग लेने का अनुरोध किया है। इस कार्यशाला से संबंधित जानकारी हेतु श्री राजेश दोर्वेकर मो.नं.9424050958 से संपर्क करें।
---------
क्रमांक 76/633/2015 सचिन/स्वास्थ्य
समाचार
सोयाबीन फसल हेतु समसामयिक सलाह
बुरहानपुर /29 जुलाई/ जिले में सोयाबीन फसल लगभग 18,600 हेक्टेयर में बोई गई है। सोयाबीन की फसल पर कही-कही पीले मोजेक का प्रकोप देखा गया है,। यह रोग मोजाइक, विषाणु द्वारा होता है। सफेद मक्खी इस वाइरस (विषाणु) के वाहक का कार्य करते हुये रोग को फसल पर फैलाती है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि उक्त रोग का प्रमुख लक्षण पत्तियों पर पिले हरे रंग की पच्चीकारी बनना है। रोग तीव्र होने की स्थिति में पत्तीयां पिली पड़ जाती है। बाद में पीले हिस्सों पर गहरे भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं। धीरे-धीरे पतियां झुलसी हुई प्रतीत होती है। इस रोग से बचाव के लिए इससे ग्रसित पौधे को उखाड़कर जमीन के अंदर गाड़कर नष्ट कर दें। जिससें दूसरे पौधे प्रभावित ना हो सकें। रोग को फैलाने वाला सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु कृषक भाई पहली बार में नीम तेल 75 से 100 एम. एल. प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। दूसरी बार में थायामिथाक्सम 25 डब्ल्यू.जी. 40-50 ग्राम प्रति एकड़ या ऐसिटामेप्रिड 20 एस.पी. 40-50 ग्राम प्रति एकड़ या इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस.एल. 40 एम.एल. प्रति एकड़ के हिसाब से तीनों में से एक का कीटनाषक का सोयाबीन की फसल पर छिड़काव करें ।
---------
क्रमांक 77/634/2015 सचिन/कृषि/फोटो
समाचार
साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति बैठक स्थगित
बुरहानपुर /29 जुलाई/ जिला पंचायत साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त बैठक 30 जुलाई 2015 को दोपहर 2 बजे और सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दोपहर 3.30 बजे आयोजित की गई थी। आगामी बैठक की सूचना पृथक से दी जावेगी।
---------
क्रमांक 78/635/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
No comments:
Post a Comment