जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले की षासकीय स्कूलांे में बताया हाथ धोने का महत्व
डायरिया के बचाव हेतु जारी है हैण्डवास गतिविधियां
आषा कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर किया भ्रमण
बुरहानपुर /27 जुलाई/ जिले में स्वास्थ्य विभाग व्दारा दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पखवाडे़ के प्रथम दिन जिले की षासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ व्दारा हाथ धोने की जानकारी दी गई। आदिवासी बाहुल्य ग्राम मांडवा में ए.एन.एम. पुष्पा जॉन ने स्कूली छात्र-छात्राओ को हाथ धोने का महत्व बताया। उन्होनें कहा कि भोजन के पूर्व एवं षौच के बाद साबून से हाथ अवश्य धोये। जिससे हाथो में लगे जीवाणु नष्ट हो जाते है। जिससे हमें डायरिया बीमारी नहीं होती है। डायरिया हो जाने पर ओ.आर.एस. का एक पैकेट एक लिटर पानी में घोल कर 24 घंटे के भीतर उसका उपयोग करे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन. नायक ने बताया गया कि षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी दस्त नियंत्रण पखवाडे़ के दौरान आषा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगांे को डायरिया से बचाव व रोकथाम संबंधी जानकारी दे रही है। साथ ही ओ.आर.एस. पॅकेट वितरण एवं जिस घर में डायरिया के मरीज है। वहां जिंक की गोली दी जा रही है। प्रथम सप्ताह में डायरिया संबंधी परामर्ष दिया जावेगा। व्दितीय सप्ताह में स्तनपान एवं उपरी आहार के बारे में आषा कार्यकर्ताओं व्दारा जानकारी प्रदान की जावेगी।
---------
क्रमांक-72/629/2015 सचिन/स्वास्थ्य
समाचार
जिले में अभी तक 228.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर /27 जुलाई/ जिले में वर्तमान मौसम में अभी तक 228.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 585.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटो के दरम्यान नेपानगर तहसील में 03 मि.मी.वर्षा हुई। खकनार तहसील में 01 मि.मी.वर्षा हुई।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरसिंह कछवाहे ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 321 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 138.3 मि.मी. खकनार में तथा 225.6 मि.मी. वर्षा बुरहानपुर तहसील में आकी गई है।
---------
क्रमांक-73/630/2015 सचिन/भू.अ.
समाचार
विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला संपन्न
बुरहानपुर /27 जुलाई/ राज्य शासन निर्देशानुसार 01 से 07 अगस्त 2015 तक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विश्व स्तनपान सप्ताह 2015 के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिसके संबंध में आर्युवैदिक कॉलेज में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने सप्ताह आयोजन के उद््देश्यों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी पॉवर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रदान की। जिला पोषण प्रशिक्षक द्वारा दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आयोजन एवं शिशु एवं बाल आहार तथा स्तनपान की तकनीक से अवगत कराया गया। साथ ही प्रधानमंत्री बीमा योजना, मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आधार लिंकेज, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आंगनवाड़ी चलो अभियान, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दूध वितरण कार्यक्रम एवं दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आयोजन के संबंध में समीक्षा की गई। इस मौके पर परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजुश्री ठाकुर एवं समस्त पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
---------
क्रमांक-74/631/2015 सचिन/ए.बा.वि./फोटो
No comments:
Post a Comment