जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में वर्ष 2015-16 हेतु भौतिक 29 एवं वित्तीय 17.40 लाख का लक्ष्य प्राप्त
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर/31 जुलाई/राज्य शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जिले में समाज के सभी वर्ग उद्यमियों के लिये रोजगार के अवसर प्रदान किया जाना है। जिले में वर्ष 2015-16 हेतु भौतिक लक्ष्य 29 एवं वित्तीय लक्ष्य 17.40 लाख रूपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
यह जानकारी जिला हाथकरघा सहायक संचालक श्री प्रदीप कंकरेचा ने दी। उन्होनें बताया कि विभाग में शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित है। इस हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। योजना के तहत सामान्य वर्गो के उद्यमियों के लिये 15 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिये 30 प्रतिशत अनुदान दिया जावेगा। शेष राशि बैंक द्वारा लोन के रूप में दी जायेगी। साथ ही नाबार्ड द्वारा हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग, चमड़ा उद्योग, रेडीमेड वस्त्र और हाथकरघा, रस्सी निर्माण एवं पराम्परागत उद्योग हेतु प्रकरण स्वीकृत किये जावेगें।
पात्रता:- आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो। शैक्षणिक योग्यता के तहत 5 वी कक्षा उर्तीण और किसी बैंक से डिफाल्टर नही होना चाहिए।
योजना का लाभ लेने हेतु यहां करें संपर्क:- आवेदनकर्ता को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने मीरा हॉस्टल संजय नगर स्थित जिला हाथकरघा कार्यालय कक्ष क्रमांक 25, 26 व 27 से विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। दूरभाष नंबर 07325-252098 व मो.नं.89648-48838 पर संपर्क करें।
---------
क्रमांक 81/638/2015 सचिन/हाथकरघा
समाचार
वाहन निविदाऐं आमंत्रित
बुरहानपुर/31 जुलाई/- कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बुरहानपुर में शासन द्वारा नियत शर्तो के अधीन विभागीय कार्य संपादन हेतु किराये पर वाहन अनुबंध किया जाना है। इस हेतु सील बंद निविदाऐं 12 अगस्त 2015 अपरान्ह 2 बजे तक बुलाई गई है। जिसमें बोलेरो/टाटा सूमो/मार्शल/मैक्स/बजाज गामा अथवा समान स्वरूप अन्य वाहन स्वामी/यातायात एजेंसिया निविदाएंे प्रस्तुत कर सकते है। जिला आबकारी कार्यालय कलेक्टेªट से इस संबंध में विस्तार से जानकारी व निविदा फार्म प्राप्त कर सकते है।
---------
क्रमांक 82/639/2015 सचिन/आबकारी
समाचार
नावथा और सांडसकला पंचायत सचिव निलंबित
बुरहानपुर/31 जुलाई/- नावथा और सांडसकलां ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा शौचालय निर्माण में रूचि न लेना, वित्तीय अनियमितता और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही की गई। इसके तहत खकनार विकासखण्ड अंतर्गत नावथा ग्राम पंचायत के सचिव श्री अशोक वानखेडे़ और सांडसकला ग्राम पंचायत सचिव श्री हीरालाल नायके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्यवाही जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने की है। उन्होनें बताया कि दोनों सचिवों ने म.प्र.पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम-2011) के नियमों का उल्लघंन किया है। निलंबन अवधि में सचिवों का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत बुरहानपुर रहेगा। निलंबन अवधि में दोनों सचिवों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
सीईओ ने ग्राम पंचायत नावथा सचिव पद का प्रभार श्री ईश्वर धनगर सचिव ग्राम पंचायत हिंगना़ और सांडसकला पंचायत सचिव का प्रभार श्री शेख कदीर सचिव ग्राम पंचायत देवरीमाल को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा है।
---------
क्रमांक 83/640/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2016-17 हेतु कार्यशाला सम्पन्न
कलेक्टर ने कार्यशाला में दिये दिशा निर्देश
बुरहानपुर/31 जुलाई/- विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2016-17 को तैयार करने हेतु कलेक्टोरेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने सभी विभाग प्रमुखों एवं जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगरीय निकाय स्तर के सभी अधिकारियों को निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कर पोर्टल पर एन्ट्री करने के निर्देश दिये। साथ ही पोर्टल कोे हमेशा अपडेट रखें। उन्होनें कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत समुदायों की आवश्यकता के अनुरूप कार्य योजना तैयार करे। ग्राम स्तर पर मास्टर प्लान तैयार किया जाये। बुरहानपुर एवं खकनार जनपद पंचायत सीईओ से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यों की समीक्षा करें। साथ ही जिला योजना अधिकारी श्री बी.एस. वसुनिया को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाये। उक्त प्रशिक्षण जिला योजना अधिकारी द्वारा वर्ष 2016-17 हेतु बैठक में निर्धारित सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन प्रेजेन्टटेसन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में सभी विभाग प्रमुख एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।
---------
क्रमांक 84/641/2015 सचिन/जि.यो./फोटो
समाचार
जिला योजना समिति सम्मिलन 4 अगस्त को
बुरहानपुर/31 जुलाई/ - मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम क्रमांक-19 सन् 1995 के निर्देशों के अनुरूप नवीन जिला योजना समिति बुरहानपुर का सम्मिलन 04 अगस्त 2015 को प्रातः 10 बजे संयुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी जिला योजना अधिकारी श्री बहादुरसिंह वासुनिया ने दी। उन्होनें बताया कि इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं नगरीय क्षेत्र हेतु नगर निगम बुरहानपुर/नगर पालिका परिषद नेपानगर/नगर पंचायत शाहपुर में निर्वाचित वार्ड पार्षद द्वारा उक्त सम्मिलन के माध्यम से भाग लिया जाकर जिला योजना समिति बुरहानपुर का गठन किया जायेगा।
---------
क्रमांक 85/642/2015 सचिन/जि.यो.
No comments:
Post a Comment