जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम अभ्यास संपन्न
कलेक्टर एवं एस.पी. द्वारा स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह तैयारियों का निरीक्षण
बुरहानपुर/13 अगस्त/ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया है। यह आयोजन 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम प्रांगण में सम्पन्न होगा।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने गुरूवार को उक्त आयोजन की पूर्व तैयारियों के सिलसिले में निरीक्षण किया। उन्होनें पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह की उपस्थिति में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल का अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल, सीएसपी बी.पी.एस.परिहार, तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा गतिविधियों की क्रम व समयबद्धता की जानकारी ली। इस दरम्यान झण्डावंदन स्थल, परेड मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल की सफाई करने और प्रसाधन व्यवस्था हेतु नगर निगम को निर्देश दिये है। यहां परिसर में पेयजल और पार्किंग व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को ताकीद दी गई है।
श्रीमती सिंथिया ने संयुक्त परेड मार्चपास्ट सलामी का अंतिम अभ्यास का भी निरीक्षण किया। जिसमें ए.एस.एफ., पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग, एन.सी.सी., स्काउड गाइड द्वारा मुख्य अतिथि को विधिवत सलामी देने मार्चपास्ट किया गया।
इसी प्रकार स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति और समृद्धता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास प्रस्तुत किया। इसमें नेहरू मांटेसरी स्कूल ने देश की अनेकता और एकता को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु गीत व नृत्य की पेशकश से एकता की आवाज दी। सावित्रीबाई फुले शा.उ.मा.कन्या विद्यालय ने देशभक्ति पर शानदार प्रस्तुति का अभ्यास दर्शाया। संेट टेरेसा शैक्षणिक संस्थान ने छत्तीसगढ़ी लोकनृृत्य के माध्यम से कृषि दौरान उत्साह पूर्वक कार्य करने का संदेश दिया। इसी प्रकार एम.के.मेमोरियल स्कूल द्वारा नृत्य के माध्यम से बेटी बचाओं का पूरजोर संदेश दिया।
इस मौके पर कलेक्टर को अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने मुख्य समारोह संबंधी कार्यक्रमों की रूपरेखा अवगत करायी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी ने सांस्कृृतिक कार्यक्रम, प्रभातफेरी विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था अवगत करायी। नगर निगम ने पंडाल, बैठक व अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं तथा पुलिस विभाग ने सुरक्षा व पार्किंग प्रबंध की जानकारी स्थल पर दी। कार्यक्रम संचालन मधुरवाणी में लेखापाल श्री हितेष शाह और सहायक शिक्षक श्री संजय गुप्ता द्वारा किया गया है।
टीपः-फोटोग्राफ स्वतंत्रता दिवस पूर्वाभ्यास 1,2,3,4,5,6 है।
--------
क्रमांक/49/701/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
श्रीमती सिंथिया झंडावंदन कर परेड की सलामी लेगी
कलेक्टर के आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजित
बुरहानपुर/13 अगस्त/ जिले में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा उत्साह व उमंग से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया बतौर मुख्य अतिथि विधिवत राष्ट्रध्वज फहरायेगी एवं परेड की सलामी लेगी। मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी किया जायेगा।
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से सम्मानपूर्वक किया जायेगा। इस दरम्यान अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े जायेगे। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आसमान को गुंजायमान कर आजादी का पर्व मनाया जावेगा।
मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल युद्ध शहीदों के परिजनों का सम्मान करेगें। समारोह में मैधावी छात्र-छात्राओं, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक के साथ करेगें। मुख्य अतिथि को संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर सलामी दी जावेगी। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की प्रस्तुति देेगें।
--------
क्रमांक/50/702/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण 15 अगस्त को
बुरहानपुर/13 अगस्त/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय निगम, मंडलो, स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में प्रातः 7.30 बजे जनप्रतिनिधि/कार्यालय विभाग प्रमुख द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया जायेगा। इस दरम्यान राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से किया जायेगा।
संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टेªट कार्यालय) में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया झंडावंदन करेगी। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री अनिलसिंह कुशवाह, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीएम श्री काशीराम बडोले सहित सभी विभागों में प्रमुख अधिकारी झंडावंदन करेगें।
टीपः- संयुक्त जिला कार्यालय फोटो क्र. 7
--------
क्रमांक/51/703/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment