जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मासिक किराया बोलेरो वाहन हेतु निविदा 17 अगस्त तक आमंत्रित
बुरहानपुर/12 अगस्त/ कार्यालय कलेक्टर जिला बुरहानपुर में शासन द्वारा नियत शर्तो के अधीन तहसीलदार नेपानगर एवं खकनार हेतु मासिक किराये पर वाहन अनुबंध किया जाना है। इस हेतु सील बंद निविदाऐं 17 अगस्त 2015 अपरान्ह 3 बजे तक बुलाई गई है। जिसमें एक-एक बोलेरो वाहन स्वामी/यातायात एजेंसिया निविदाएंे प्रस्तुत कर सकते है। जिला कलेक्टेªट की नाजिर शाखा कक्ष क्रमांक 18 से इस संबंध में विस्तार से जानकारी और निविदा फार्म 50 रूपये जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।
----------
क्रमांक-46/698/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार हेतु 25 अगस्त तक आवेदन जमा होगे
बुरहानपुर/12 अगस्त/- जिले में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत जिला तथा विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार एवं समूह पुरुस्कार हेतु किसान भाईयों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वर्ष 2014-15 की गतिविधि हेतु कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं रेशम पालन आदि से संबंधित कृषकों एवं कृषक समूहों द्वारा पृथक-पृथक आवेदन भरे जाना है। उक्त आवेदन पत्र 25 अगस्त 2015 तक कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा में कार्यालयीन समय में जमा किये जायेगें। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय से संपर्क करें।
--------
क्रमांक-47/699/2015 सचिन/आत्मा
समाचार
ग्राम बोरी एवं सराय में निःशुल्क पौधों का वितरण
साथ ही बीमा प्रकरण बनाने हेतु किया ग्रामीणों को प्रेरित
बुरहानपुर/12 अगस्त/ विकासखण्ड बुरहानपुर अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोरी एवं सराय में चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजनाओं हेतु जागरूक किया। साथ ही मौके पर ग्रामीणों के फार्म भी भरवाये गये।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के मार्गदर्शन में उक्त ग्रामों में बीमा प्रकरण बनाने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया। यह जानकारी जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ.सुप्रीति यादव ने दी। उन्होनें बताया कि प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों की चौपाल लगाकर षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, नषामुक्ति और पौधारोपण के संबंध जानकारी प्राप्त की। इन ग्रामों में जिला पंचायत द्वारा निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया। साथ ही उसके संरक्षण हेतु सदस्यों की सूची तैयार करवाई गई। ग्राम सर्वे करने पर एक आगंनवाडी केन्द्र का संचालन किया जाना आवष्यक समझा गया। इसके लिये सर्वे प्रपत्र तैयार कर ग्रामीणों के माध्यम से लोक सेवा केन्द्र में प्रस्तुत किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम सराय में आंगनवाडी केन्द्र संचालित किये जाने की अनुमति हेतु अनुरोध किया है।
--------
क्रमांक-48/700/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment