जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
संशोधित समाचार
जिले से चयनित तीर्थ यात्री रामेश्वरम्् यात्रा हेतु 9 अगस्त को रवाना होगे
बुरहानपुर/7 अगस्त /राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत जिले से रामेश्वरम् की यात्रा 9 से 14 अगस्त 2015 तक जाना है। इस संबंध में नगरीय एवं ग्रामीण निकाय को जिले से चयनित 975 यात्रियों की सूची भेजी गई है।
उक्त जानकारी सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने दी। उन्होनें नगरीय एवं ग्रामीण निकायों को यात्रा संबंध में तीर्थयात्रियों को सूचना देने के निर्देश भी दिये है। साथ ही सभी यात्रियों से 9 अगस्त को सांय 4 बजे रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर पहुंचने हेतु अनुरोध किया है।
----------
क्रमांक-32/684/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
No comments:
Post a Comment