जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जनसुनवाई प्रकरण सुलझाने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी
कलेक्टर ने आवेदकों को दिलाई राहत
बुरहानपुर/11 अगस्त/ मंगलवार को जनसुनवाई के तहत लगभग 66 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज विभिन्न प्रकार की शिकायतें, समस्याऐं और मांग से संबंधित जनसुनवाई की। कलेक्टर ने इस दरम्यान आवेदकों के मसलों को सुलझानें विभागीय अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा की। जिसमें आवेदकों को राहत दिलाने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टेªट कार्यालय जनसुनवाई में मार्डन मदरसा स्कूल में पुस्तकें एवं छात्रवृत्ति संबंध में डॉ.इदरिस अंसारी, नईम अख्तर, मोहम्मद असलम, एहसान, मोहम्मद असगर अंसारी, सोहेब अंसारी सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से आवेदन किया। कलेक्टर ने इस संबंध में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निराकरण हेतु निर्देशित किया। शिव कालोनी सिंधी बस्ती निवासी कस्तुराबाई ढगे ने वृद्धावस्था पेंशन विगत कई दिनों से नहीं मिलने संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को महिला की पेंशन के बारे में पूछताछ की। उन्होनें इस संबंध में आवेदन का निराकरण करने निर्देश दिये। कमलाबाई पति ज्ञानेश्वर इच्छापुर निवासी ने राशन नही मिलने का आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें कलेक्टर ने आवेदक को बीपीएल कार्ड हेतु आवेदन करने की बात कही। निःशक्त दिनेश जयराम पवार निवासी शंकरपुराकलां ने रोजगार हेतु आवेदन दिया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोई भी व्यवसाय के लिये कार्ययोजना बनायें। उसके बाद ऋण दिलाने की कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई में नेपानगर निवासी धीरज करोसिया ने सांची दूध पॉर्लर हेतु आवेदन दिया।
जनसुनवाई में नगर के गणेश मंडल के युवाओं ने पीओपी से निर्मित मूर्ति हेतु अनुमति मांगी। कलेक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पीओपी से बनी मूर्तियांे में केमिकल्स होता है। जो कि जल को प्रदूषित करता है। जो प्राणीजगत के लिए हानिकारक है। मिट्टी से बनी मूर्तियां सही विकल्प है। मिट्टी से बनी मूर्तियां जल को प्रदूषित नहीं करती है। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य व डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा और खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री बामनिया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
----------
क्रमांक-41/693/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिले के दूरस्थ ग्रामों में डायग्नोस्टिक टीम ने फसलों का निरीक्षण किया
बुरहानपुर/11 अगस्त/- जिले के ग्राम भातखेडा, सिरसौदा, शाहपुर, भावसा, खामनी, चोंडी, जैनाबाद एवं अम्बाडा में डायग्नोस्टिक टीम द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान ग्राम चोंडी में कपास की फसल का मुरझाना एवं सुखना पाया गया। मुरझाने एवं सुखने का कारण अधिक जलभराव या लगातार तीन से चार वर्षो से एक ही फसल का बोना जिसके कारण पेराविल्ट हैं। जिससे पौधे शुरू की अवस्था में मुरझाने तथा दो से तीन दिन बाद सुकने लगते है। यह जानकारी कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी।
नियंत्रण के उपाय - कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. अजितसिंह द्वारा बताया गया कि किसानों को दो किलो ग्राम यूरिया, एक किलोग्राम पोटाष एवं 200 ग्राम कार्बनडिजम का 100 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति पौधे कम से कम 1 लीटर जड़ो के चारों ओर डाले। साथ ही साथ यदि जल भराव की स्थिति में जल निकासी आवश्यक करें। टीम ने सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया इस दौरान सोयाबीन की फसल की पत्तियों का पिला पड़ना पाया गया है। पीले पड़ने का मुख्य कारण यलोमौजेक पाया गया है। जिसका प्रसार सफेद मक्खी (व्हाईट फ्लाई) है। यलोमौजेक विशेषकर सोयाबीन की किस्म जे.एस. 335 में पाया गया है। जिसकी बुवाई 25 से 30 जुन 2015 के बीच हुई है। रोग तीव्र होने की स्थिति में पत्तीयां पीली पड़ जाती है। बाद में पीले हिस्सों पर गहरे भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं। धीरे-धीरे पतियां झुलसी हुई प्रतीत होती है। इस रोग को फैलाने वाली सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु कृषक भाई ऐसिटामेप्रिड $ एसीफेट 25 ग्राम प्रति पम्प घोल बनाकर छिड़काव करे। या थायामिथाक्जाम $ ऐसिटामेप्रिड 5$5 ग्राम प्रति पम्प मंे घोल बनाकर छिड़काव करें। साथ ही साथ कीटों के प्रकोप की रोकथाम के लिए नीम तेल 75 से 100 एम. एल. प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। दूसरी बार में इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस.एल. 40 एम.एल. प्रति एकड के हिसाब से एक कीटनाषक का छिड़काव करें। भ्रमण में परियोजना अधिकारी आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आर.एस. निगवाल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री महेन्द्र चौबे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
----------
क्रमांक-42/694/2015 सचिन/कृषि/फोटो
समाचार
बीमा योजनाओं की जानकारी देकर वार्डवासियों को किया प्रेरित
बुरहानपुर/11 अगस्त/- प्रतापपुरा वार्ड में जनजागरूकता चौपाल लगाकर नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला ने जनसमुदाय को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। उन्होेनें ने कहा कि इन योजनाओं में पात्रता के आधार पर प्रत्येक परिवार के सदस्यों का बीमा किया जाना है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 12 रूपये जमा करने पर 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा हो जाता है। इस योजना में समस्त बचत बैंक खाताधारक जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष है। वे योजना में पात्र होगें। इस बीमा दुर्घटना में स्थाई निःशक्ता भी शामिल की गई है। इसके लिये हम सभी मिलकर प्रयास करें।
श्री तारवाला ने वार्ड चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि जिनका बैंक खाता नही हैं। वह अपने खाते खोलकर उक्त बीमा योजनाओं का लाभ ले। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बी.सी. बैंक मित्र श्री जितेन्द्र चोलकर ने प्रधानमंत्री जन धन के खाते खोलने आवश्यक दस्तावेज, के.वी.सी. एवं बैंक खाते जीरो बैलेेंस पर नियमानुसार सरलता से खोलने की प्रक्रिया बताई गई। इस अवसर पर महिला बाल विकास सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सरस्वती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंजुला कारंजवाला, निर्मला शाह, निशा नेरकर, राजेश्री व्यास, समस्त सहायिका सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
----------
क्रमांक-43/695/2015 सचिन/बैंक/फोटो
समाचार
मत्स्य पालन हेतु जलाशय 10 वर्षीय पट्टे पर प्रदाय करने आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर/11 अगस्त/जिले में जनपद पंचायत बुरहानपुर की कृषि स्थायी समिति के अनुमोदन और कलेक्टर की अनुमति उपरांत मत्स्य पालन प्रयोजनार्थ धामनी जलाशय 10 वर्षीय पट्टे पर प्रदाय किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति एवं पंजीकृत समितियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र अंंितम तिथि 18 अगस्त 2015 सांयकाल 5.30 बजे तक है।
जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश शर्मा ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि शर्तो के अधीन जलाशय के पट्टे नियमानुसार मछुआ सहकारी समितियों को दिये जायेगें। इसमें धामनी जलाशय का अनुबंध 30 जून 2025 तक के लिये किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
----------
क्रमांक-44/696/2015 सचिन/ज.पं.बु.
समाचार
खड़कोद ग्राम के विकास की संभावनाओं पर चर्चा
बुरहानपुर/11 अगस्त/विकासखण्ड बुरहानपुर अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खडकोद में सर्वे, ग्राम में कितने पौधें, ग्राम में बीमा संबंधी और ग्राम विकास हेतु बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामवासियों को बीमा से होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया गया। सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुये शत-प्रतिषत व्यक्तियों का बीमा हो इसलिये उन्हें प्रेरित किया गया । ग्राम में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया जाये। इस कार्य में महिलायें, बच्चे, युवा, वृद्ध सभी एक टीम तरह कार्य करें। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण करें। ग्राम बैठक में ग्राम के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा यह बताया किया कि ग्राम में अधिकतर महिलायें घरेलू कार्य करती है। उन्हें यदि सिलाई, कढाई का प्रषिक्षण दिया जाये तो वे अपने स्वयं के कपडे तैयार करने के साथ-साथ इसे अपने लघु उद्योग के रूप में भी बढा सकती है। गॉव में अधिकतर पुरूष कृषि कार्य करते है। ग्राम के युवाओं, महिलाओं एवं बालिकाओं को लघु उद्योग स्थापित करने हेतु जैसे केला चिप्ल, आलू चिप्स, चौक निर्माण, अगरवत्ती निर्माण, मोमबत्ती निर्माण इत्यादि का प्रषिक्षण दिया जाये। ग्रामीणों को बाजार उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इन सभी प्रषिक्षणों के लिये संबंधित विभागों से सम्पर्क कर ग्रामवासियों को प्रषिक्षण प्रदान करवाया जायेगा ।
----------
क्रमांक-45/697/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment